आत्मरक्षार्थ चलाई गई पुलिस गोली में मारा गया इनामी बदमाश
इनामी बदमाश के ताबड़तोड़ फायरिंग में बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई थानाध्यक्ष की जान
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिला पुलिस ने बीती रात एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर में थानाध्यक्ष की जान उस वक्त बच गई, जब बदमाश की गोली उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। पूरा घटनाक्रम बेहद तनावपूर्ण और चौंकाने वाला रहा। उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई इस मुठभेड़ ने जिले में सनसनी फैला दी।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आज सुबह बताया कि एक लाख रुपए के कुख्यात इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। इस सूचना उमरी पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद एसओजी और खोंडारे थाने की पुलिस को भी लगाया गया। सभी ने इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता देख इनामी बदमाश ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
इनामी बदमाश ने की जानलेवा फायरिंग
एसपी के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष नरेंद्र राय पर इनामी बदमाश द्वारा चलाई गई गोली उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। यह जैकेट उनके जीवन के लिए सुरक्षा कवच साबित हुई। जान बची तो पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान बदमाश को गोली लगी और वह घटनास्थल पर ही गिर पड़ा। एसपी ने कहा कि पुलिस टीम ने घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की पहचान सोनू उर्फ भुर्रे पासी के रूप में हुई है, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

हत्या, लूट और डकैती में था वांछित
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, इनामी बदमाश सोनू पासी पर गोंडा, बस्ती और आसपास के अन्य जनपदों में हत्या, डकैती, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 53 मुकदमे दर्ज हैं। सोनू की गिरफ्तारी पर एडीजी गोरखपुर जोन द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसपी ने बताया कि उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे तिलक धन्नीपुरवा डिक्सिर में बीते 24/25 अप्रैल 2025 की रात लगभग 2ः30 बजे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की कोशिश की जा रही थी। इस दौरान जब घर का एक सदस्य अचानक जाग गया और चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, तो इनामी बदमाश ने उसे गोली मार दी थी। वादी देवीदीन पुत्र पाटनदीन की तहरीर पर स्थानीय थाने पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। घटना के अनावरण के लिए चार टीमें लगाई गई थीं।
लगभग दो सप्ताह की खोजबीन बीते 08/09 मई 2025 की रात्रि को उमरी बेगमगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों बृजेश उर्फ छोटू पासी, पल्लू पासी और नानमुन्ना लोध को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इनामी बदमाश भुर्रे पासी लंबे समय से पुलिस को चकमा देता आ रहा था। गोंडा पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन हर बार वह गिरफ्त से बच निकलता था। आखिरकार सोमवार को हुई घेराबंदी में वह पकड़ा गया, मगर जिंदा नहीं।

मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम
इनामी बदमाश के गिरफ्तारी अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों में थाना उमरीबेगमगंज के प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय, खोड़ारे थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रबोध कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार गौतम, उप निरीक्षक सुमित सिंह, उप निरीक्षक अमित यादव, उप निरीक्षक बृजेश यादव, उप निरीक्षक अभिलेख तिवारी, उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव, उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी रामप्रीत यादव, मुख्य आरक्षी मनीष कुमार, मुख्य आरक्षी मुस्ताक अहमद, मुख्य आरक्षी आशुतोष यादव, आरक्षी जितेन्द्र कुमार और आरक्षी सजीव कुमार शामिल रहे।
वहीं विशेष ऑपरेशन ग्रुप की टीम का नेतृत्व प्रभारी अनुज त्रिपाठी ने किया, जिनके साथ मुख्य आरक्षी अरुण यादव, मुख्य आरक्षी रणधीर सिंह, मुख्य आरक्षी महेन्द्र यादव, मुख्य आरक्षी अमित पाठक, आरक्षी लोकेश नागर और आरक्षी आदित्य पाल शामिल थे।
अपराधियों के लिए दी सख्त चेतावनी
एसपी ने इनामी बदमाश के मारे जाने को पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी बताया है। उन्होंने कहा कि गोंडा जिले में इनामी बदमाश और संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है। इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत फैलेगी। एनकाउंटर में थानाध्यक्ष नरेंद्र राय की सूझबूझ और बहादुरी भी सराहनीय रही। बुलेटप्रूफ जैकेट ने जहां उनकी जान बचाई, वहीं पुलिस की तैयारियों ने यह साफ कर दिया कि अब बदमाशों की खैर नहीं।
मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और साहस की सराहना की है। वे अब खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इनामी बदमाश भुर्रे पासी की मौत को पुलिस ने कानून के लंबे हाथों की जीत बताया है।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।