अम्बुज भार्गव
बलरामपुर। माता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर मंगलवार को बलरामपुर में हुए कार्यक्रम ने ऐतिहासिक स्मृति को नया आयाम दिया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री/मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग राकेश सचान ने की। कार्यक्रम में माता अहिल्याबाई होलकर को उनके साहस, नेतृत्व और न्यायप्रिय शासन के लिए याद किया गया।
एक साहसी प्रशासिका की स्मृति में ऐतिहासिक सौगात
अपने संबोधन में मंत्री सचान ने कहा कि माता अहिल्याबाई होलकर ने भारत के इतिहास में जिस तरह साहस, पराक्रम और न्यायप्रियता का परिचय दिया, वह आज भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस त्रिशताब्दी जयंती पर महिला सशक्तिकरण योजनाओं की सौगात दी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि माता अहिल्याबाई होलकर जैसी विरांगनाओं के योगदान को भुलाया नहीं जाना चाहिए। यह इतिहास की उपेक्षा नहीं, बल्कि सम्मान की आवश्यकता है।
यह भी पढें: राजा रघुवंशी व पत्नी सोनम की चौंकाने वाली गुमशुदगी
राजनीतिक और प्रशासनिक प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, जिला पंचायत प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, बलरामपुर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल और बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ उपस्थित रहे।
समारोह में सभी जनप्रतिनिधियों ने माता अहिल्याबाई होलकर के योगदान को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित और स्वावलंबी बनाकर ही राष्ट्र को प्रगति की दिशा में ले जाया जा सकता है।
मातृशक्ति को समर्पित ऐतिहासिक क्षण
माता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं था, बल्कि यह नारी गरिमा और अधिकारों के प्रति संवेदनशील प्रशासनिक दृष्टिकोण का परिचायक बन गया।
कार्यक्रम के दौरान कई वक्ताओं ने एक स्वर में यह कहा कि माता अहिल्याबाई होलकर का जीवन आज की महिलाओं के लिए प्रेरणा है। खासकर प्रशासन, न्याय, समाज सेवा और धार्मिक संरक्षण में उनकी भूमिका आज भी प्रासंगिक है।

यह भी पढें: Gonda News : अश्लील वीडियो प्रकरण में एक और नया मोड़!
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।