क्राइम ब्रांच ने बरामद किया करोड़ों की नकदी, सोना व हथियार
करणी सेना अध्यक्ष के हिस्ट्रीशीटर भाई के घर भी हुई पुलिस की छापेमारी
राज्य डेस्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ में करणी सेना से जुड़ी सनसनीखेज खबर ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी तोमर और उनके हिस्ट्रीशीटर भाई रोहित तोमर के रायपुर स्थित घरों पर क्राइम ब्रांच ने मंगलवार की रात जोरदार छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद दोनों भाई फरार हो गए हैं। पुलिस ने इस छापे में करोड़ों रुपये की नकदी, भारी मात्रा में सोना, हथियार और जमीन के दस्तावेज बरामद किए हैं।
करणी सेना के नेटवर्क पर पड़ा भारी दबाव, कार्रवाई में बरामदगी चौंकाने वाली
करीब 25 सदस्यीय पुलिस टीम, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं, ने घंटों तक चली छानबीन में दो किलो सोना, करोड़ों की नगदी, दो पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस, एक लग्जरी वाहन और कई जमीनों से संबंधित दस्तावेज जब्त किए। करणी सेना के शीर्ष पदाधिकारी के घर से इतनी बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति मिलने से पूरे प्रदेश में खलबली मच गई है।
अवैध सूदखोरी से खड़ी की थी साम्राज्य की दीवार
करणी सेना के नाम पर दबदबा कायम रखने वाला रोहित तोमर रायपुर शहर में ’गोल्डमैन’ के नाम से कुख्यात है। उसकी सूदखोरी की अवैध कमाई से खरीदे गए लाखों के सोने के आभूषण, भाठागांव स्थित आलीशान कोठी, महंगी गाड़ियां और निजी बाउंसरों की फौज, उसकी आपराधिक ताकत का प्रतीक माने जाते हैं। यह संपत्ति सालों से आम जनता की जेब पर पड़ी सूदखोरी की चोट का ही परिणाम है।
यह भी पढ़ें: Road Accident : सीमेंट से भरा ट्रक और कार में भिड़ंत, 9 की मौत

करणी सेना के नाम पर बना डर, अब छवि पर गहरा धक्का
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीरेंद्र सिंह और रोहित तोमर के खिलाफ रायपुर के कई थाना क्षेत्रों दृ वीआईपी रोड, भाठागांव, कबीर नगर, कोतवाली, आजाद चौक, गुढियारी, अमलीडीह और हलवाई लाइन दृ में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में सूदखोरी, जबरन वसूली, अपहरण, गोलीबारी, महिलाओं से मारपीट और धमकी जैसे आरोप शामिल हैं।
छापे के बाद से फरार हैं दोनों आरोपी, मोबाइल बंद, बाउंसर लापता
छापेमारी की भनक लगते ही करणी सेना के अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर और उनके भाई रोहित तोमर रायपुर से फरार हो गए। पुलिस को रोहित का मोबाइल स्विच ऑफ मिला है और उसके साथ उसका निजी सुरक्षा गार्ड भी गायब है। यह दोनों की योजनाबद्ध भागने की मंशा को दर्शाता है। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही हैं।
करणी सेना के परिवार की महिलाएं भी आपराधिक मामलों में शामिल
इस परिवार की महिला सदस्यों पर भी विभिन्न वर्षों में कई मामले दर्ज हैं। 2006 में आजाद चौक में व्यापारी पर चाकू से हमला, 2010 में गुढियारी में मारपीट, 2013 में हत्या, 2015 में अप्राकृतिक कृत्य, 2016 में मारपीट और धमकी तथा 2017 से 2019 तक ब्लैकमेलिंग, सूदखोरी और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप इन पर लगे हैं।

यह भी पढ़ें: कलश जनजाति : पाक के अंतिम काफिर, जो करते हैं शिव की पूजा
करणी सेना पर पुलिस की कड़ी नजर, सामाजिक साख को गहरा आघात
करणी सेना जैसी सामाजिक संस्था के प्रमुख पर इतने संगीन आरोपों और भारी मात्रा में अवैध संपत्ति मिलने के बाद संगठन की साख पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, जिससे पता चल सके कि इस धन और अपराध के जाल में और कौन-कौन शामिल है।
पुलिस ने जताई संलिप्तता के और भी सुराग मिलने की संभावना
क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआती कार्रवाई है। कई और ठिकानों पर छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। करणी सेना के इस नेटवर्क के जरिए राजधानी में अवैध लेनदेन और जमीन कब्जे जैसे कई मामलों की कड़ियां जुड़ती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 : 18 साल के सूखे पर लगा विराम
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h को फालो करें!
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।