Saturday, June 14, 2025
HomeखेलIPL 2025 : 18 साल के सूखे पर लगा विराम

IPL 2025 : 18 साल के सूखे पर लगा विराम

RCB ने पहली बार छुआ खिताबी आसमान

फाइनल में इतिहास बना, IPL 2025 को मिला नया चैंपियन

खेल डेस्क

अहमदाबाद। IPL 2025 के बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों की बरसों पुरानी प्रतीक्षा आखिरकार समाप्त हो गई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल बाद इतिहास रचते हुए अपना पहला IPL खिताब जीत लिया। पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर RCB ने IPL 2025 का ताज अपने नाम किया।

RCB का पहला खिताब, IPL 2025 बना यादगार सीजन
IPL 2025 का यह फाइनल मुकाबला इसलिए ऐतिहासिक बन गया क्योंकि RCB, जिसने पहले कभी ट्रॉफी नहीं जीती थी, अब चैंपियन कहलाने का गौरव प्राप्त कर चुकी है। विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने कई बार प्रयास किया, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी। इस बार टीम ने पूरे टूर्नामेंट में संतुलित प्रदर्शन किया और सबसे अहम मुकाबले में धैर्य और दबाव में मजबूती दिखाई।

RCB की पारी रही उतार-चढ़ाव भरी
पंजाब किंग्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो शुरुआत में कारगर साबित हुआ। काइल जैमीसन (3/48) और अर्शदीप सिंह (3/40) ने शानदार गेंदबाजी की और बेंगलुरु को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। विराट कोहली ने भले ही सबसे अधिक 43 रन बनाए, लेकिन उन्होंने 18 डॉट गेंदें खेलीं और उनका स्ट्राइक रेट चर्चा में रहा।

यह भी पढ़ें: जेल में निरुद्ध 216 कैदी फरार

IPL 2025 RCB Champion Celebration
पत्नी के साथ ट्राफी लेकर खुशी मनाते विराट कोहली

IPL 2025 का फोकस पल: चहल ने तोड़ा मध्यक्रम
RCB की शुरुआत धीमी रही और जब-जब बल्लेबाज लय में आए, पंजाब के गेंदबाजों ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। युजवेंद्र चहल ने अपने पुराने साथी मयंक अग्रवाल को एक बार फिर आउट किया, जो IPL में उनका सातवां शिकार बना। इसी के साथ आरसीबी का स्कोर भी धीमा हो गया और टीम सिर्फ 190 रन ही बना सकी।

क्रुणाल पांड्या का स्पेल बना टर्निंग पॉइंट
IPL 2025 के इस फाइनल मुकाबले में क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया। 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर उन्होंने दो अहम विकेट झटके और पंजाब किंग्स की उम्मीदों को बिखेर दिया। खासकर जोश इंगलिस का विकेट निर्णायक रहा, जिससे मैच की कमान पूरी तरह RCB के हाथ में आ गई।

IPL 2025 में पंजाब की वापसी की कोशिश
पंजाब किंग्स की ओर से शशांक सिंह ने अंत तक संघर्ष किया। उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे। लेकिन उनकी कोशिशें टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं। पंजाब ने आखिरी 5 ओवर में तेजी से रन बटोरे लेकिन अंतिम स्कोर सिर्फ 184/7 तक ही पहुंच सका।

यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती : बेरोजगारों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी

अर्शदीप ने अंतिम ओवर में रचा ड्रामा, लेकिन जीत RCB की
RCB की पारी के अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाए। उन्होंने क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को आउट कर दिया। फिर भी RCB का स्कोर 190 तक पहुंच गया, जो आखिर में जीत दिलाने वाला साबित हुआ।

IPL 2025 फाइनल का समापन ऐतिहासिक लम्हों के साथ
18 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रशंसकों को वह पल मिला जिसका उन्होंने बेसब्री से इंतजार किया। IPL 2025 का यह फाइनल हर मायने में खास रहा – दमदार गेंदबाजी, संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी और अंत में मिला पहली बार चैंपियन बनने का गौरव।ने पहली बार छुआ खिताबी आसमान!

IPL 2025 RCB Champion Celebration
जब खुशी के मारे रो पड़े विराट कोहली

यह भी पढ़ें: हिला देने वाले तांत्रिक कांड से दहला बरेली!

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h को फालो करें!

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular