Saturday, June 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशहिला देने वाले तांत्रिक कांड से दहला बरेली!

हिला देने वाले तांत्रिक कांड से दहला बरेली!

बच्चा न होने पर पत्नी को बेहोश कर दूसरों से करवाया दुष्कर्म

तांत्रिक कांड में उबले जज्बात, पत्थर बना पति, पराए मर्दों ने किया घिनौना कृत्य

प्रादेशिक डेस्क

बरेली। तांत्रिक कांड का एक ऐसा मामला जिले के मीरगंज थाने में सामने आया है, जिसने न केवल रिश्तों को शर्मसार किया, बल्कि आस्था और कानून दोनों को कठघरे में खड़ा कर दिया। संतान न होने पर पति ने पत्नी को तांत्रिक के पास ले जाकर ऐसा जाल बुना, जिसमें महिला की अस्मिता, मर्जी और मानवता सभी रौंद दी गईं। पीड़िता की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और तांत्रिक कांड की जांच शुरू हो गई है।

पीलीभीत की रहने वाली 22 वर्षीय विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी जून 2023 में मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। शुरुआती कुछ महीने सामान्य रहे, लेकिन जैसे ही कुछ माह तक उसे गर्भ नहीं ठहरा, वैसे ही उसका पति उस पर शक करने लगा। आए दिन गाली-गलौज, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना बढ़ती गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका पति न सिर्फ उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था, बल्कि जबरदस्ती भी करता था। वह आए दिन ताना देता था कि उससे बच्चा नहीं हो सकता। इसी बीच वह उसे गांव असद नगर के एक तांत्रिक गिरधारी के पास लेकर गया और कहा कि वह संतान सुख दिला सकता है।

यह भी पढें: योगी सरकार ने अचानक हटाए 16 आईएएस अधिकारी

12 अप्रैल 2025 को जब वह तांत्रिक के पास पहुंची, तो तांत्रिक कांड की नींव वहीं रखी गई। तांत्रिक ने यह तर्क दिया कि अगर महिला किसी अन्य पुरुष से संबंध बनाएगी, तभी गर्भधारण हो सकेगा। उस वक्त वहां पहले से ही पति के दो परिचित मौजूद थे। तांत्रिक ने उसे एक नशीला पेय पिलाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसे पता चला कि उसके साथ दो लोगों ने बलात्कार किया।

घटना की सूचना जब महिला ने अपनी सास और ननद को दी, तो उन्होंने न केवल उसका समर्थन करने से इनकार किया, बल्कि उसे गालियां दीं और मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिवार को आपबीती बताई और फिर मीरगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने तांत्रिक कांड को गंभीरता से लिया और आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति, तांत्रिक, बलात्कार करने वाले दो युवक, सास और ननद के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं।

यह भी पढें: कभी भारत के कब्जे में रहा रहस्यमय द्वीप Katchatheevu island, अब श्रीलंका के पास

बरेली के इस तांत्रिक कांड ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। यह मामला केवल एक महिला के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम और सामाजिक सोच पर सवाल उठाता है, जहां संतान न होने पर महिला को दोषी ठहराया जाता है और फिर उसे ऐसे अंधविश्वासियों के हवाले कर दिया जाता है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति पहले से ही तांत्रिक और उसके साथियों के संपर्क में था और यह सब पहले से साजिश के तहत तय किया गया था। तांत्रिक गिरधारी पर पहले भी ऐसे आरोप लगे हैं, लेकिन पुलिस में शिकायत दर्ज न होने के कारण वह बचता रहा। अब जब मामला खुलकर सामने आया है, तो पुलिस को भी दबाव में आकर कार्यवाही करनी पड़ी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला बेहद गंभीर प्रतीत हो रहा है और तांत्रिक कांड की तह तक जाकर सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जा रही है। घटना को लेकर महिला आयोग, महिला संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता भी सक्रिय हो गए हैं। कई संगठनों ने मांग की है कि तांत्रिक कांड जैसे मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और आरोपी सजा से न बचें।

यह भी पढें: एनसीईआरटी ने जब्त की 5 लाख से अधिक पायरेटेड किताबें

यह मामला सिर्फ बरेली या एक परिवार तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे समाज को आईना दिखाने वाला है, जहां आज भी अंधविश्वास के नाम पर महिलाओं का शोषण हो रहा है। तांत्रिक कांड को उदाहरण बनाकर सख्त कार्रवाई की जरूरत है, ताकि भविष्य में कोई और महिला इस तरह के अमानवीय षड्यंत्र का शिकार न हो।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular