Saturday, July 12, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयIsrael-Iran Conflict: तीसरी रात भी हुए दोनों ओर से भयंकर हवाई हमले

Israel-Iran Conflict: तीसरी रात भी हुए दोनों ओर से भयंकर हवाई हमले

जॉर्डन ने बंद किया अपना हवाई क्षेत्र, ईरान ने किया जबरदस्त पलटवार

इंटरनेशनल डेस्क

तेल अवीव/तेहरान! Israel-Iran Conflict ने पश्चिम एशिया को युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया है। शुक्रवार को इस्राइल के ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद दोनों देश तीसरी रात भी एक-दूसरे पर हवाई हमले करते रहे। इस संघर्ष में दर्जनों लोग मारे गए हैं, और कोई समाधान नजर नहीं आ रहा। जॉर्डन ने बढ़ते तनाव के बीच अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है।

आईडीएफ का दावा: ईरानी रक्षा मंत्रालय मुख्यालय पर किया हमला
Israel-Iran Conflict के बीच इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दावा किया कि उन्होंने तेहरान में ईरान की परमाणु हथियार परियोजना से जुड़े कई ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें ईरानी रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय और एसपीएनडी परमाणु परियोजना का मुख्यालय शामिल हैं। आईडीएफ के अनुसार, ये ठिकाने ईरान के परमाणु हथियार विकसित करने की कोशिशों का केंद्र थे। इस्राइल का कहना है कि उसने ईरान की गुप्त परमाणु जानकारी को भी निशाना बनाया।

उत्तरी इस्राइल पर ईरान के मिसाइल हमले में तीन की मौत
Israel-Iran Conflict के चलते ईरान ने भी इस्राइल पर तीखा पलटवार किया। शनिवार देर रात से रविवार तड़के तक ईरानी मिसाइलों ने उत्तरी इस्राइल को निशाना बनाया। इस्राइली मीडिया के अनुसार, इन हमलों में कम से कम तीन लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हुए। ईरान की अर्द्ध-सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम न्यूज़ ने बताया कि इस्राइल ने तेहरान के शाहरान तेल डिपो और रक्षा मंत्रालय मुख्यालय पर हमले किए, जिसके बाद ईरान ने जवाबी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: Israel Iran Conflict: 9 परमाणु वैज्ञानिक समेत 138 ईरानियों की दर्दनाक मौत

जॉर्डन का कड़ा कदम: हवाई क्षेत्र बंद
Israel-Iran Conflict के चलते जॉर्डन ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है। यह कदम क्षेत्र में बढ़ते तनाव और युद्ध के खतरे को दर्शाता है। जॉर्डन का यह फैसला दोनों देशों के बीच चल रहे हमलों के बाद आया, जिससे पश्चिम एशिया में अस्थिरता और बढ़ गई है।

शाहरान तेल डिपो में लगी आग
तस्नीम न्यूज़ के अनुसार, इस्राइल ने रविवार तड़के तेहरान में ईरानी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को निशाना बनाया। इसके अलावा, शाहरान तेल डिपो पर भी हमला हुआ, जहां आग लग गई। बचाव दल और ऑपरेशनल बल घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का काम जारी है। इन हमलों ने ईरान की सैन्य और आर्थिक शक्ति को कमजोर करने की इस्राइल की रणनीति को उजागर किया।

Israel-Iran Conflict: तीसरी रात भी हुए दोनों ओर से भयंकर हवाई हमले

क्या होगा अगला कदम?
Israel-Iran Conflict ने वैश्विक समुदाय को चिंता में डाल दिया है। दोनों देशों के बीच लगातार हमले और जवाबी कार्रवाइयां क्षेत्रीय युद्ध का खतरा बढ़ा रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह संघर्ष लंबा चल सकता है, जिसका असर वैश्विक अर्थव्यवस्था और ऊर्जा आपूर्ति पर पड़ सकता है।

Israel-Iran Conflict ने पश्चिम एशिया को अस्थिर कर दिया है। इस्राइल के परमाणु ठिकानों पर हमले और ईरान के जवाबी मिसाइल हमलों ने स्थिति को और जटिल बना दिया है। जॉर्डन के हवाई क्षेत्र बंद करने से क्षेत्रीय तनाव और बढ़ गया है। दुनिया की नजर अब इस बात पर है कि यह संघर्ष कब और कैसे खत्म होगा।

भारत पर Israel-Iran Conflict का असर?
Israel-Iran Conflict के बाद से मध्य-पूर्व में संघर्ष बढ़ने की आशंका बढ़ गई है, जिसका सीधा असर तेल की कीमतों पर दिखाई दे रहा है। ये असर आप इस बात से भी समझ सकते हैं कि जब सिर्फ़ ईरान के मिसाइल हमला करने की आशंका जताई जा रही थी, उतनी देर में भी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतें क़रीब तीन फ़ीसदी बढ़ गई थीं।

इंडियन काउंसिल ऑफ़ वर्ल्ड अफेयर्स से जुड़े सीनियर फ़ेलो डॉ. फ़ज़्जुर्रहमान ने चेताया है कि यदि यह संघर्ष पूर्ण युद्ध में बदलता है, तो भारत के आम नागरिक की जेब पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा। उनके मुताबिक, ईरान-इस्राइल संघर्ष के और अधिक उग्र होने पर अफगानिस्तान, इराक, सऊदी अरब, कतर और यूएई जैसे देश भी इस संकट की चपेट में आ सकते हैं। ये सभी देश भारत के लिए प्रमुख तेल आपूर्तिकर्ता हैं। ऐसे में अगर संघर्ष बढ़ा, तो इन देशों से तेल की सप्लाई बाधित हो सकती है।

डॉ. फ़ज़्जुर्रहमान के अनुसार, ‘जैसे ही सप्लाई कम और डिमांड ज्यादा होगी, तेल की कीमतें तेजी से बढ़ेंगी। इसका सीधा असर भारत की अर्थव्यवस्था और जनता की जेब पर पड़ेगा।’ उन्होंने कहा कि ईरान-इस्राइल संघर्ष का यह आर्थिक असर भारत के घरेलू परिवहन, रसोई गैस, खाद्य आपूर्ति चेन और औद्योगिक गतिविधियों तक को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में यह सिर्फ भू-राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक संकट भी बन सकता है।

Israel-Iran Conflict: तीसरी रात भी हुए दोनों ओर से भयंकर हवाई हमले

यह भी पढ़ें: Covid-19: सक्रिय मामलों की संख्या 7400 पार

RELATED ARTICLES

Most Popular