Monday, June 16, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda Capsule : आज उमरी पीड़िता की शादी कराएगी पुलिस

Gonda Capsule : आज उमरी पीड़िता की शादी कराएगी पुलिस

Gonda News : उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में बीते अप्रैल में हुई डकैती और हत्या की घटना में पुलिस की कार्यवाही के बाद अब उसका संवेदनशील पक्ष भी सामने आया है। डकैतों द्वारा युवक शिवदीन की हत्या के बाद पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया था। अब एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश के निर्देश पर डिप्टी एसपी धर्मेश शाही ने मृतक की बहन की शादी का पूरा खर्च उठाने का निर्णय लिया है। गुरुवार को लखनऊ और गोरखपुर यूनिट की पूरी टीम न सिर्फ शादी के खर्च का जिम्मा उठाएगी, बल्कि घरातियों की भूमिका भी निभाएगी। यह कदम पुलिस के मानवीय चेहरे को सामने लाता है और पीड़ित परिवार को राहत का एहसास भी कराता है।

शादी की खरीदारी से लौट रहे परिवार का एक्सीडेंट
Gonda News : परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर मोड़ पर एक परिवार को दर्दनाक हादसे का सामना करना पड़ा। बाइक से जा रहे रंजीत सिंह अपनी पत्नी माधुरी और बेटी हिमांशी के साथ भतीजी की शादी की खरीदारी करने निकले थे, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। यह हादसा परसपुर-भौरीगंज मार्ग पर हुआ। दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

Gonda News : स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी परसपुर पहुंचाया, जहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लवकेश शुक्ला ने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस घटना से स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हैं और अज्ञात वाहन के चालक की पहचान करने की मांग कर रहे हैं। ळवदकं छमू से जुड़े इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

योग केवल अभ्यास नहीं, आत्मशांति की ओर पहला कदम
Gonda News : आयुष विभाग की ओर से बुधवार को नंदनी नगर महाविद्यालय में विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक अंजनी कुमार दूबे और सुभाष पांडे द्वारा किया गया। इस दौरान छात्रों को विभिन्न योगासनों के साथ-साथ प्राणायाम का अभ्यास भी कराया गया।

Gonda News : इस अवसर पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘योग केवल शरीर को मोड़ने और खींचने का अभ्यास नहीं है, बल्कि यह आत्मशांति और मानसिक संतुलन प्राप्त करने का माध्यम है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘हर आसन में तनाव को दूर करने और नई ऊर्जा से भरने की शक्ति होती है।’ उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमित सिंह, महाविद्यालय प्रशासक राम कृपाल सिंह, डॉ. शत्रुघ्न सिंह और दीपक सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: दहेज हत्यारोपी पिता पुत्र को आजीवन कारावास!

मैनेजर को अगवा कर की पिटाई, जान से मारने की धमकी
Gonda News : देहात कोतवाली क्षेत्र में विद्युत परियोजना में ठेके को लेकर आपसी रंजिश के चलते एक निजी कंपनी के सहायक मैनेजर को कार में अगवा कर गंभीर रूप से पीटने का मामला सामने आया है। आरोपित मनीष सिंह और उसके साथियों ने असलहे की नोंक पर पीड़ित ब्रह्मदेव सिंह को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार मंगलवार शाम वह कन्धरा तेजी गांव में आयोजित भंडारे में शामिल होकर लौट रहा था, तभी मनीष सिंह अपने 10-12 साथियों के साथ तीन गाड़ियों में पहुंचा और मारपीट करते हुए उसे अगवा कर सालपुर की दिशा में करीब तीन किलोमीटर दूर ले गया।

Gonda News : वहां पीड़ित को बेरहमी से पीटा गया और धमकी दी गई कि अगर इटियाथोक ब्लॉक का पूरा ठेका नहीं मिला तो उसे जान से मार देंगे। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी मनीष सिंह समेत 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल संजय कुमार सिंह के अनुसार मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

शॉर्ट सर्किट से छप्पर में लगी आग
Gonda News : कोतवाली देहात क्षेत्र के सालपुर सेमरा चौबे पुरवा गांव में मंगलवार रात बड़ा हादसा टल गया, जब शॉर्ट सर्किट से दो घरों के छप्पर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसमें रखे दो गैस सिलिंडरों में से एक में विस्फोट हो गया, जिसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनी गई। विनोद कुमार पांडेय और राजेश कुमार पांडेय के घरों में रखा मोटरसाइकिल, साइकिल, ठेला, तख्त, कूलर, पंखा, पंपिंग सेट, घरेलू सामान, अनाज और कपड़े सब कुछ जलकर राख हो गया।

Gonda News : राजेश की मोटरसाइकिल व घरेलू सामान के साथ-साथ विनोद पांडेय का सोफा, बेड, अलमारी, बक्सा, पंखा और राशन भी जल गया। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। यह ळवदकं छमू का एक चिंताजनक उदाहरण है जो बताता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था की असुरक्षा किस हद तक जानलेवा साबित हो सकती है।

रोडवेज बस की टक्कर से घायल युवक ने तोड़ा दम
Gonda News : धानेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब सिंहपुर निवासी राहुल कुमार तिवारी (42) दोपहर में गांव लौट रहे थे। चफैलवा गांव के पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

Gonda News : स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक देख गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां भी स्थिति गंभीर बनी रही और अंततः उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के उनका अंतिम संस्कार कर दिया। यह हादसा क्षेत्र में एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़े करता है।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु हादसा : RCB की ऐतिहासिक जीत मातम में बदली

दहेज में कार न मिलने पर महिला को पीटा
Gonda News : परसपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी न होने पर उत्पीड़न और अभद्रता के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के अनुसार उसकी शादी मई 2023 में करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के गुरसड़ा-अचलीपुरवा निवासी राशिद अली से हुई थी। शादी में पिता ने हजारों रुपये और गृहस्थी का सामान दिया था।

Gonda News : शादी के कुछ ही समय बाद ससुराली जनों ने अतिरिक्त एक चौपहिया वाहन की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उसका जेठ एक दिन कमरे में घुस आया और बिस्तर पर जबरदस्ती दबोचने की कोशिश की। महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी
Gonda News : नवाबगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़, पीछा और धमकी जैसी गंभीर घटनाएं घट रही हैं। महिला ने बताया कि बालापुर स्थित विद्यालय में पढ़ने वाली उसकी बेटी को दुल्लापुर के धुसवा निवासी वीरेंद्र पुत्र शिवदास लगातार परेशान कर रहा है। आरोप है कि युवक मोबाइल पर बात करने के लिए दबाव डालता है और न मानने पर बेटे को मार डालने की धमकी देता है।

एक दिन जब आरोपी ने अपनी मोबाइल नंबर लिखकर कागज बेटी के सामने फेंका, तो पीड़िता की बेटी ने घर आकर पूरी बात बताई। इसके बाद उसका बेटा आरोपी से शिकायत करने गया, जिससे नाराज होकर आरोपी वीरेंद्र अपने पिता शिवदास और 15-20 साथियों के साथ महिला के घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए उसके देवर को लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी युवक समेत अन्य पर पाक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कन्फर्म तत्काल टिकट चाहते हो, तो कर लो यह काम!


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular