Saturday, June 14, 2025
Homeराज्यबेंगलुरु हादसा : RCB की ऐतिहासिक जीत मातम में बदली

बेंगलुरु हादसा : RCB की ऐतिहासिक जीत मातम में बदली

आरसीबी के सम्मान समारोह में भगदड़ मचने से अब तक 11 की मौत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बेंगलुरु हादसा पर जताया दुख

राज्य डेस्क

बेंगलुरु (कर्नाटक)। बेंगलुरु में मंगलवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जो होना था, वह क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार उत्सव होता, लेकिन वह एक खौफनाक त्रासदी में बदल गया। 18 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को सम्मानित करने के लिए भारी संख्या में जमा हुई भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
घटना के वक्त स्टेडियम के अंदर जश्न चल रहा था और बाहर हालात बेकाबू हो चुके थे। बेंगलुरु हादसा ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।

हादसे की वजह: भीड़ नियंत्रण में नाकामी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि स्टेडियम की अधिकतम क्षमता 35,000 लोगों की थी, लेकिन अनुमान के अनुसार 2 से 3 लाख लोग समारोह में शामिल होने पहुंच गए थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कई लोग दीवारें फांदने लगे, गेट तोड़ दिए गए और हालात अनियंत्रित हो गए। पुलिस प्रशासन भीड़ को संभाल नहीं पाया और भगदड़ में लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते गए। एक चश्मदीद महेश ने बताया कि ‘लड़कियों का झुंड स्टेडियम गेट को धक्का दे रहा था। कई गिर गईं, किसी ने नहीं बचाया। पुलिस बेबस थी।’

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्त से कर ली सगाई

बेंगलुरु हादसा से पूर्व विधानसभा के बाहर जुटी भीड़।
बेंगलुरु हादसा से पूर्व विधानसभा के बाहर जुटी भीड़।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा दुख
बेंगलुरु हादसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि ‘यह अत्यंत दुखद समय है। मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और अन्य नेताओं ने जताया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बेंगलुरु हादसा पर शोक जताया और इसे ‘मानव निर्मित त्रासदी’ करार दिया। उन्होंने कहा कि ‘RCB की जीत की खुशी में ऐसी दर्दनाक दुर्घटना होना दुर्भाग्यपूर्ण है।’ डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी कहा, ‘भीड़ में युवाओं का जोश था, हम लाठीचार्ज नहीं कर सकते थे।’

मृतकों के परिजनों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घोषणा की है कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों का मुफ्त इलाज राज्य सरकार कराएगी। उन्होंने साथ ही इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट 15 दिन में मांगी गई है।

यह भी पढ़ें: पाक जासूस जसबीर सिंह के खुलासों ने उड़ाए होश

बेंगलुरु हादसा: स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 की मौत
बेंगलुरु हादसा: स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 की मौत

चश्मदीदों की आपबीती : ‘लोग दम घुटने से बेहोश हो गए’
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बेंगलुरु हादसा के दौरान कई लोग पेड़ों और बसों पर चढ़े हुए थे। वहीं, ज़मीन पर कई लोग दबे पड़े थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बेहोश हालत में थे और आसपास मौजूद लोग उन्हें कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) देने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस की एडवायजरी रही नाकाफी
स्टेडियम में भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने पहले ही एक एडवायजरी जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि सिर्फ वैध टिकट और पास वालों को ही अंदर आने दिया जाएगा। लेकिन इस चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया गया और लोग हर दिशा से स्टेडियम में घुसने की कोशिश करते रहे।

RCB समारोह बना जनसुरक्षा की विफलता का प्रतीक
इस घटना ने एक बार फिर भीड़ नियंत्रण और आयोजन की तैयारी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए RCB की ऐतिहासिक जीत एक सुनहरा अवसर थी, लेकिन यह एक भयावह बेंगलुरु हादसा बनकर रह गई।

यह भी पढ़ें: दहेज हत्यारोपी पिता पुत्र को आजीवन कारावास!

बेंगलुरु हादसा पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पर जताया दुख
बेंगलुरु हादसा पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पर जताया दुख

बीसीसीआई ने भी मानी चूक
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस पर कहा कि बेंगलुरु हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है और जश्न को बेहतर तरीके से आयोजित किया जाना चाहिए था। उन्होंने बताया कि ‘आयोजन स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने की पर्याप्त योजना नहीं थी।’ IPL की जीत के 24 घंटे के भीतर ही शहर की खुशी गम में बदल गई।

RCB टीम का सम्मान समारोह भी बाधित हुआ
कर्नाटक विधान सौध की सीढ़ियों पर राज्यपाल थावरचंद गहलोत, सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने RCB टीम को सम्मानित किया, लेकिन उसके तुरंत बाद हुए हादसे ने पूरे माहौल को मातम में बदल दिया।

भीड़ प्रबंधन को लेकर उठे तीखे सवाल
विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी सार्वजनिक आयोजन में crowd control और evacuation protocol सबसे महत्वपूर्ण होता है। बेंगलुरु हादसा प्रशासन की लापरवाही का प्रत्यक्ष उदाहरण बनकर सामने आया है।

बेंगलुरु हादसा से पूर्व विधानसभा के बाहर जुटी भीड़।
बेंगलुरु हादसा से पूर्व विधानसभा के बाहर जुटी भीड़।

जश्न जो जानलेवा बन गया
RCB की जीत को लेकर उमड़ा जश्न बेंगलुरु हादसा बनकर सामने आया। 11 जिंदगियों के अंत और सैकड़ों लोगों की पीड़ा ने जश्न को स्थायी दुख में बदल दिया। यह घटना हमें याद दिलाती है कि सुरक्षा से बड़ी कोई जीत नहीं होती।

यह भी पढ़ें: IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular