रेलवे के इस फैसले से कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने में होगी आसानी
रेल मंत्री ने कहा-इससे वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म तत्काल टिकट पाने में मिलेगी मदद
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। कन्फर्म तत्काल टिकट पाने की होड़ अब कम होने वाली है । भारतीय रेलवे ने एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए तत्काल टिकट बुकिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। अब IRCTC यूजर्स को उनके आधार प्रमाणीकरण के आधार पर बुकिंग में प्राथमिकता मिलेगी। यह व्यवस्था लागू होते ही फर्जीवाड़ा करने वाले एजेंटों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी और आम यात्रियों को कन्फर्म तत्काल टिकट मिलना कहीं आसान हो जाएगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि तत्काल टिकट की सुविधा का लाभ केवल वास्तविक यात्रियों को मिल सके, इसके लिए अब आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य किया जाएगा। इससे रेलवे को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगे और जरूरतमंद यात्रियों को प्राथमिकता के साथ टिकट मिल सके।
रेल मंत्री के अनुसार, भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर करीब 13 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं, जिनमें से केवल 1.2 करोड़ ही आधार-सत्यापित हैं। शेष लगभग 20 लाख खातों को संदिग्ध मानते हुए रेलवे ने इन पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है। यदि कोई खाता फर्जी पाया जाता है तो बिना देरी के उसे बंद कर दिया जाएगा।
24 मई से 2 जून तक के आंकड़े चौंकाने वाले
रेलवे के आंकड़े बताते हैं कि 24 मई से 2 जून तक के बीच प्रत्येक दिन लगभग 2.25 लाख यात्री ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते हैं। एसी श्रेणी की बात करें तो तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले ही मिनट में मात्र 5,615 टिकट बुक हो पाते हैं, जबकि दूसरे मिनट में यह संख्या बढ़कर 22,827 हो जाती है।
पहले 10 मिनट के भीतर एसी टिकटों की बुकिंग का प्रतिशत 62.5% तक पहुंच जाता है। हालांकि, 3% टिकट ऐसे होते हैं जो विंडो खुलने के 10 घंटे बाद बुक किए जाते हैं, जो इस बात का संकेत है कि एजेंटों द्वारा बाद में भी ब्लॉकिंग और बुकिंग की जाती है।
नॉन एसी श्रेणी में हर दिन औसतन 1.18 लाख टिकट बुक किए जाते हैं, जिनमें से पहले मिनट में 4,724 टिकट और दूसरे मिनट में 20,786 टिकट बुक होते हैं। विंडो खुलने के पहले घंटे में ही 84% टिकट बुक हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: दहेज हत्यारोपी पिता पुत्र को आजीवन कारावास!
कन्फर्म तत्काल टिकट पाने वालों के लिए खुशखबरी
रेलवे की इस नई प्रणाली के लागू होने के बाद कन्फर्म तत्काल टिकट पाने वालों की संख्या में इजाफा होगा। आधार प्रमाणीकरण वाले यात्रियों को तत्काल टिकट विंडो खुलने के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता दी जाएगी। यह व्यवस्था इस बात की गारंटी होगी कि बिना एजेंट या बिचौलियों के आम आदमी भी टिकट पा सकेगा।
रेल मंत्री के अनुसार, ई-आधार से प्रमाणित यात्री ही अब कन्फर्म तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। यह फैसला वास्तविक यात्रियों को टिकट दिलाने की दिशा में बड़ी सफलता साबित होगा।
… तो बंद हो जाएगा अकाउंट
इसके अलावा, करीब 20 लाख अन्य खातों को संदिग्ध के रूप में चिह्नित किया गया है और उनके आधार और अन्य दस्तावेजों के आधार पर जांच की जा रही है। वर्तमान में, IRCTC की वेबसाइट पर 13 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं, जिनमें से केवल 1.2 करोड़ ही आधार-सत्यापित हैं। ITCTC ने उन सभी खातों के लिए विशेष सत्यापन करने का निर्णय लिया है जो आधार से प्रमाणित नहीं हैं। संदिग्ध पाए जाने वाले अकाउंट्स को बंद कर दिया जाएगा। जो यूजर्स अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से जोड़ते हैं, उन्हें तत्काल टिकट बिक्री के पहले 10 मिनट के दौरान प्राथमिकता से बुकिंग मिलेगी।
फर्जीवाड़ा खत्म, तो फुर्सत से यात्रा!
रेलवे ने ऐसे खातों की पहचान शुरू कर दी है जो लंबे समय से बॉट या स्क्रिप्ट के माध्यम से टिकट बुक कर रहे थे। अब जो यूजर अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक नहीं करेंगे, उन्हें तत्काल टिकट बुक करने से रोका जा सकता है। यह कदम रेलवे को पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में ले जाएगा। कन्फर्म तत्काल टिकट व्यवस्था को लेकर आम यात्रियों में आशा की लहर है। यह बदलाव उन यात्रियों के लिए वरदान बनकर आया है जिन्हें जरूरत के समय टिकट नहीं मिल पाता था। अब आधार प्रमाणीकरण से पारदर्शिता बढ़ेगी और सही यात्री को सही टिकट मिलेगा।
यह भी पढ़ें: IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।