Monday, June 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशIRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड

IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड

योगेंद्र मिश्रा पर कार्यालय के अंदर सहयोगी अधिकारी से मारपीट का आरोप

पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम क्षेत्र से सम्बद्ध किए गए आईआरएस अधिकारी योगेंद्र मिश्रा

प्रादेशिक डेस्क

लखनऊ। आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी योगेंद्र मिश्रा को उनके ही सहकर्मी डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग से मारपीट के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। इस घटना ने IRS अधिकारी के आचरण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र की है, जहां इनकम टैक्स के ट्रेनिंग सेंटर में विभागीय बैठक के दौरान विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा ने डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग के साथ हाथापाई की, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।

पश्चिम बंगाल-सिक्किम भेजे गए सस्पेंड अधिकारी
CBDT ने तत्काल प्रभाव से आदेश जारी करते हुए योगेंद्र मिश्रा को पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम क्षेत्र में संबद्ध किया है और उन्हें मुख्यालय से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। यह निर्णय FIR और आंतरिक जांच के आधार पर लिया गया।

IRS अधिकारी के बीच पुराना विवाद
IRS अधिकारी से जुड़े इस विवाद की जड़ें पुरानी हैं। फरवरी में क्रिकेट टीम में चयन को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी। तब भी मामला चर्चा में आया था, जब योगेंद्र मिश्रा ने क्रिकेट मैदान पर विरोधस्वरूप बैठकर प्रदर्शन किया था। उसी दौरान दोनों के बीच संबंध और बिगड़े।

IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड
आईआरएस अधिकारी योगेंद्र मिश्रा का निलंबन आदेश

यह भी पढ़ें: पाक जासूस जसबीर सिंह के खुलासों ने उड़ाए होश

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और हमले की आशंका
गौरव गर्ग की शिकायत पर यह मामला पहले भी जांच में रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा लंबे समय से उनके साथ मारपीट की फिराक में थे और मौका पाकर हमला किया। वायरल वीडियो और CCTV फुटेज में इस घटना की पुष्टि हुई है।

गंभीर आरोप: टैक्स में हेराफेरी और भ्रष्टाचार के खुलासे
IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा का कहना है कि उन्होंने गौरव गर्ग की टैक्स मामलों में गड़बड़ी की रिपोर्ट सीनियर को दी थी, जिसमें 117% टैक्स की जगह केवल 20% टैक्स लगाया गया। इसके बाद से उन्हें टारगेट किया जाने लगा। उन्होंने हॉस्टल निर्माण में 7-8 करोड़ रुपये के फंड की गड़बड़ियों का आरोप लगाया है, जिसमें लोकल मटेरियल, घटिया फिटिंग और आधी मशीनें अधिकारियों के घर भेजने की बात शामिल है।

यह भी पढ़ें: कलश जनजाति : पाक के अंतिम काफिर, जो करते हैं शिव की पूजा

IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड
रवीना त्यागी और गौरव गर्ग

IPS रवीना त्यागी के पति हैं गौरव गर्ग
गौरव गर्ग वरिष्ठ IRS अधिकारी हैं। वह IPS अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं। वह लंबे समय तक डीसीपी सेंट्रल की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। अभी लखनऊ में ही तैनात हैं। रवीना त्यागी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त अभिसूचना एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।

वीडियो लीक और बदले की कार्रवाई का आरोप
IRS अधिकारी का आरोप है कि उनकी छवि खराब करने के लिए वीडियो लीक कराया गया और लखनऊ से तबादला कर दिया गया। उन्होंने RTI के माध्यम से जवाब मांगा लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई। 29 मई को वह जानकारी लेने फिर से वरिष्ठ अधिकारी के पास पहुंचे, जहां विवाद हुआ।

FIR दर्ज, जांच जारी
हजरतगंज थाने में IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। साथ ही CCTV फुटेज भी जांच में शामिल किया गया है। CBDT ने स्पष्ट किया है कि विभागीय अनुशासनहीनता और हिंसा को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

IRS अधिकारी विवाद से विभाग में हलचल
यह घटना न केवल IRS अधिकारी के निजी व्यवहार का मामला है, बल्कि इससे पूरे विभाग की साख पर प्रश्नचिन्ह लगा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह सिर्फ व्यक्तिगत झगड़ा नहीं बल्कि गहरी गुटबाजी और भ्रष्टाचार के नेटवर्क से जुड़ा मामला हो सकता है।

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने बचपन की दोस्त से कर ली सगाई


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular