Monday, June 16, 2025
Homeराज्यपाक जासूस जसबीर सिंह के खुलासों ने उड़ाए होश

पाक जासूस जसबीर सिंह के खुलासों ने उड़ाए होश

सोशल मीडिया की आड़ में आईएसआई को मोहरा बन बैठा था पाक जासूस

राज्य डेस्क

मोहाली। पंजाब पुलिस द्वारा पकड़े गए यूट्यूबर और पाक जासूस जसबीर सिंह के खुलासों ने सुरक्षा एजेंसियों को हिला कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर 11 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाला यह व्यक्ति केवल एक यूट्यूबर नहीं, बल्कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का मोहरा बन चुका था। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही आतंक समर्थित एक बड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है, जिसने कई चौंकाने वाले राज उजागर कर दिए हैं।

बार-बार पाकिस्तान जाकर रचा जा रहा था जाल
पाक जासूस जसबीर सिंह 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान गया था। वहां वह पाकिस्तान डे जैसे आयोजनों में शरीक हुआ और पाक सेना के अधिकारियों से मुलाकात की। यही नहीं, उसने हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ पाकिस्तान की यात्रा की, जो पहले से ही जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है। यह रिश्ता सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि ISI के इशारों पर बना एक नेटवर्क था।

यह भी पढ़ें: कलश जनजाति : पाक के अंतिम काफिर, जो करते हैं शिव की पूजा

दिल्ली स्थित पाक दूतावास से था सीधा संपर्क
पाक जासूस जसबीर का संपर्क पाकिस्तान उच्चायोग में पूर्व में तैनात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से था। यह वही दानिश है जिसे भारत सरकार ने जासूसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर निष्कासित किया था। इससे साफ हो गया है कि पाक जासूस जसबीर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क का हिस्सा था।

मोबाइल डाटा से सामने आए पाकिस्तानी नंबर
पुलिस जांच में जसबीर के मोबाइल और अन्य डिवाइस से 100 से ज्यादा पाकिस्तानी मोबाइल नंबर मिले हैं। यह जानकारी पुलिस को तब मिली जब उसने मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद अपने डाटा को मिटाने की कोशिश की। उसने ISI एजेंट्स से संवाद के सभी साक्ष्य नष्ट करने की योजना बनाई थी, लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया।

ISI से जुड़ा आतंक-जासूसी नेटवर्क
इस पूरे मामले में पंजाब पुलिस अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें फलकशेर मसीह, सूरज मसीह (अजनाला), गुजाला, यामीन मोहम्मद (मलेरकोटला), सुखप्रीत सिंह और करनबीर सिंह (गुरदासपुर) शामिल हैं। इन सभी पर भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं ISI को देने का आरोप है।

यह भी पढ़ें: Road Accident : सीमेंट से भरा ट्रक और कार में भिड़ंत, 9 की मौत

पाक जासूस की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप
पंजाब पुलिस की विशेष ऑपरेशन सेल (SSOC) द्वारा की गई यह कार्रवाई किसी ऑपरेशन से कम नहीं थी। जसबीर को मोहाली से गिरफ्तार किया गया। वह ‘जान महल’ नामक यूट्यूब चैनल चलाता था, जो खासकर भारत-पाक रिश्तों और सीमा से जुड़े विषयों पर वीडियो डालता था। अब यह स्पष्ट हो चुका है कि उसकी मंशा देशभक्ति नहीं, बल्कि देशद्रोह थी।

संपर्क में था ISI एजेंट शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जसबीर ISI एजेंट शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था, जो भारत का मूल निवासी है लेकिन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करता है। इन दोनों के बीच संवाद कई बार पाकिस्तान में और भारत में हो चुका है।

पुलिस की सतर्कता से बचे कई बड़े राज
जसबीर सिंह द्वारा अपनाए गए छुपाव के तरीके बेहद आधुनिक और तकनीकी थे। वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करता था, ताकि अपने अपराधों के निशान न छोड़े। लेकिन पंजाब पुलिस की टेक्निकल टीम ने सारे सबूत इकट्ठा कर लिए हैं।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular