Tuesday, July 15, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरउतरौला में ईद-उल-अज़हा को लेकर प्रशासन सतर्क

उतरौला में ईद-उल-अज़हा को लेकर प्रशासन सतर्क

अम्बुज भार्गव

बलरामपुर। आगामी ईद-उल-अज़हा पर्व के मद्देनज़र क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में उतरौला के उपजिलाधिकारी राजेन्द्र बहादुर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने थाना उतरौला परिसर में पीस कमेटी की बैठक आहूत की।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, धर्मगुरु, डीजे संचालक और ग्राम प्रहरी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अधिकारियों ने डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि केवल मानक के अनुरूप ही संगीत बजाया जाए और किसी भी स्थिति में अभद्र या भड़काऊ गीत न चलाएं।

प्रशासन ने युवाओं से विशेष आग्रह किया कि वे सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक, भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणी न करें जिससे माहौल खराब हो सकता है। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल डायल 112 या नजदीकी थाने को सूचना देने को कहा गया।

अधिकारियों ने सभी नागरिकों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा क्षेत्र के प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular