Gonda News : उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के उमरी बाबा कुटी गांव में बृहस्पतिवार सुबह आठ घर जलकर खाक हो गए। आग की चपेट में आकर 26 बकरियां जिंदा जल गईं और एक बुजुर्ग सहित कई लोग झुलस गए। बुजुर्ग देवी प्रसाद (65) को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, आग बुजुर्ग देवी प्रसाद के घर से शुरू हुई। छप्पर के नीचे सो रहे देवी प्रसाद आग में घिर गए, जिन्हें ग्रामीणों ने मशक्कत कर बाहर निकाला।
आग इतनी भयावह थी कि जगदंबा, धर्मपाल, मिंता, बृजेश आदि के घर, छप्पर, अनाज, नकदी, जेवरात जलकर राख हो गए। मिंता की चार, शांति की बीस और बृजेश की दो बकरियां जिंदा जल गईं। फायर ब्रिगेड की तीन टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

सड़क हादसों को रोकने के लिए बना अस्थाई बैरियर
Gonda News : जिले के इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर स्थित बेंदुली मोड़ पर अब अस्थाई बैरियर स्थापित कर दिया गया है। यह मोड़ पिछले एक वर्ष में डेढ़ दर्जन से अधिक सड़क हादसों का साक्षी बन चुका है, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है। गुरुवार को यातायात पुलिस टीम की तैनाती के साथ इस मोड़ पर बैरियर लगाया गया है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Gonda News : स्थानीय प्रशासन की इस कार्यवाही का उद्देश्य है कि सड़क पर अनियंत्रित गति से दौड़ने वाले दोपहिया व हल्के वाहनों को रोका जा सके और चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। पुलिसकर्मी लगातार चालकों को समझा रहे हैं कि इस मोड़ पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाना कितना आवश्यक है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की इस पहल से क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता है। लोगों का मानना है कि यह कदम जीवन रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण शुरुआत है, जिससे भविष्य में अनगिनत जानें बचाई जा सकती हैं।
युवती के अपहरण का मामला दर्ज
Gonda News : गोंडा जनपद के परसपुर थाना क्षेत्र से 21 वर्षीय एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। युवती के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शुभम सैनी के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी बलरामपुर जिले के थाना उतरौला अंतर्गत ग्राम चमरूपुर का निवासी बताया गया है। परिवार का आरोप है कि शुभम सैनी उनकी पुत्री को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
Gonda News : घटना के बाद से युवती का कोई पता नहीं चल सका है, जिससे परिजन बेहद परेशान हैं। वहीं पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई है और शीघ्र ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Road Accident में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत!
बस्ती हादसे में युवक की मौत, युवती जख्मी
Gonda News : जिले के छपिया थाना क्षेत्र के धानेपुर गांव निवासी शुभम (19) की बस्ती के परसरामपुर थाना क्षेत्र के बनगंवा में सड़क हादसे में मौत हो गई। टूटी सड़क पर बाइक फिसलने से शुभम गिर पड़ा, वहीं बाइक पर साथ बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे छपिया सीएचसी में भर्ती कराया गया। शुभम के परिजनों ने हादसे को हत्या बताते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया। उनका आरोप है कि शुभम की साजिशन हत्या की गई है।
Gonda News : थानाध्यक्ष छपिया संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर छानबीन की गई, सीसीटीवी फुटेज में शुभम व युवती बाइक फिसलने से गिरते दिख रहे हैं। युवती की समाचार लिखे जाने तक पहचान नहीं हो सकी है। परिजन व ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है, जबकि पुलिस हादसे को सामान्य दुर्घटना मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व घायल युवती की बयानबाजी के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Gonda News : दर्द, डर और मौत के बाद भी गूंजी शहनाई
कोरोना से निपटने की तैयारी जांचने के लिए मॉकड्रिल
Gonda News : जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में मॉकड्रिल का आयोजन हुआ। एसीएमओ डॉ. जय गोविंद ने ऑक्सीजन, दवाएं, स्टाफ और इंफ्रास्ट्रक्चर के 70 बिंदुओं पर निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की। लखनऊ में कोविड केस बढ़ने के बाद शासन ने सभी जिलों से अस्पतालों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी।
गोंडा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट, कंसंट्रेटर, बेड, एंबुलेंस, वेंटिलेटर, ब्लड बैंक, डॉक्टरों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली गई। डॉ. हसन अख्तियार सहित टीम ने बताया कि जल्द ही जांच शिविरों की शुरुआत होगी और प्रोटोकॉल के तहत सतर्कता बढ़ाई जाएगी। मॉकड्रिल के जरिए यह स्पष्ट हुआ कि जिले की तैयारी फिलहाल संतोषजनक है, पर जरूरत पड़ने पर तत्काल रिस्पॉन्स ज़रूरी होगा।
जानलेवा हमले के आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
Gonda News : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बधईपुरवा परेटा में हुए जानलेवा हमले के एक आरोपी विमल की अग्रिम जमानत याचिका गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश नम्रता अग्रवाल ने खारिज कर दी। शिकायतकर्ता चंद्रपाल उपाध्याय ने दर्ज केस में आरोप लगाया कि 20 फरवरी की सुबह भूमि विवाद को लेकर जय प्रकाश उर्फ पप्पू, जगदंबा, विमल और राज ने उनके परिजनों पर लाठी, डंडा और फर्से से हमला किया था।
राम कमल, गौतम व प्रियंका को गंभीर चोटें आईं थीं। सुनवाई के दौरान अदालत ने अपराध की गंभीरता और साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए अग्रिम जमानत नामंजूर कर दी। पीड़ित पक्ष ने निर्णय पर संतोष जताया है। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।
यह भी पढ़ें: ईद कुर्बानी पर लगा दमनात्मक प्रतिबंध!
13 वर्षीय बालिका की करंट से मौत
Gonda News : म्नकापुर थाना क्षेत्र के महेवा नानकार गांव की 13 वर्षीय पिंकी यादव की गुरुवार को करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। करंट लगने के बाद छत से गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गई। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, पिंकी कपड़े सुखाते समय घर के पास विद्युत पोल के करंट की चपेट में आ गई।
कपड़े व टाट से आग बुझाकर परिजन उसे पहले सीएचसी और फिर मेडिकल कॉलेज ले गए, पर एंबुलेंस देर से पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच शुरू कर दी है। मृतका पांच बहनों और दो भाइयों में चौथे नंबर की थी। घटना के बाद से गांव में शोक व्याप्त है।
ठगी मामले में दो की जमानत याचिका खारिज
Gonda News : खरगूपुर थाने में स्थानीय निवासी शत्रुघ्न लाल तिवारी द्वारा दर्ज कराई गई 43 लाख रुपए की ठगी के मामले में आरोपी काजल देवी की नियमित और दुर्गा प्रसाद राव की अग्रिम जमानत याचिका को अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ ने खारिज कर दिया।
मामले के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी आधार व जमीन के दस्तावेज दिखाकर मध्य प्रदेश की मालती देवी बनकर जमीन का सौदा किया और 50 हजार एडवांस, एक लाख बैंक में जमा व 23 लाख नकद समेत कुल 43 लाख रुपये की ठगी की। दीनानाथ की पत्नी बनकर एक महिला कॉल करती थी। पुलिस ने मामले में कड़ी धाराएं लगाई हैं। कोर्ट ने याचिकाएं तथ्यों के आधार पर खारिज कर दीं।
गंगा दशहरा पर धार्मिक आयोजनों की धूम
Gonda News : गंगा दशहरा के अवसर पर बृहस्पतिवार को जिले भर में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। कर्नलगंज में सरयू घाट पर हुई भव्य आरती में अधिकारियों और श्रद्धालुओं की बड़ी भागीदारी रही। आरती में डीएफओ पंकज शुक्ल, सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, डीआईओएस डॉ. रामचंद्र, उप कृषि निदेशक प्रेम ठाकुर, महंत सुनील पुरी, डॉ. अरुण सिंह समेत अनेक लोग शामिल हुए। खरगूपुर के पृथ्वीनाथ मंदिर में विशाल मेला लगा और श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व पूजन किया। मनकापुर के सिसवा स्थित करुणा गोशाला में यज्ञ व पौधरोपण किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्या प्रसाद शुक्ल ने की। इस आयोजन ने जिले में धार्मिक उत्सव की भावनाओं को पुनः जीवित किया।

यह भी पढ़ें: भाजपा नेत्री गैंगरेप मामले ने मचाया तहलका!
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।