बेटी को शराब पिलाकर सौंपा दरिंदों को, पार्टी से निकाली गई नेता
भाजपा नेत्री गैंगरेप मामले ने शर्मसार किया समाज, मां-बेटी के रिश्ते को किया तार-तार
राज्य डेस्क
हरिद्वार। भाजपा नेत्री गैंगरेप मामला सामने आने के बाद हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है। महिला सशक्तीकरण की बात करने वाली पार्टी की पूर्व महिला मोर्चा पदाधिकारी ने ही अपनी 13 वर्षीय मासूम बेटी को हवस के भेड़ियों के हवाले कर दिया। इस अमानवीय कृत्य के उजागर होते ही भाजपा ने तत्काल प्रभाव से आरोपी महिला नेत्री को निष्कासित कर दिया है। पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला नेत्री खुद अपनी मौजूदगी में बेटी को शराब पिलाकर प्रेमी और उसके साथी के साथ भेजती थी। एक नहीं, कई जगहों पर यह भाजपा नेत्री गैंगरेप मामला दोहराया गया।
होटल से हुई गिरफ्तारी, मां ने होटल को बनाया था गुनाह का अड्डा
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल को महिला नेत्री और उसके प्रेमी ने लीज पर लेकर संचालन शुरू किया था। अब यहीं से दोनों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी होटल में बैठकर ही पूरे षड्यंत्र को अंजाम दिया जाता था। भाजपा नेत्री गैंगरेप मामला तब सामने आया जब किशोरी ने साहस जुटाकर पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई। बयान दर्ज होने के बाद तमाम परतें खुलती चली गईं।
पहली बार जनवरी में हुआ था गैंगरेप, मां भी थी कार में मौजूद
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि किशोरी ने बयान में कहा कि इसी साल जनवरी में रानीपुर क्षेत्र में कार में पहली बार उसके साथ गैंगरेप हुआ। मां ने ही उसे वोदका पिलाई और फिर कार में मौजूद प्रेमी व उसके दोस्त ने दुष्कर्म किया। बयान में यह भी कहा गया कि रात को कार जंगल में ले जाई गई, वहां अंधेरे में गाड़ी खड़ी करके घटना को अंजाम दिया गया। भाजपा नेत्री गैंगरेप मामला इसलिए और भी खतरनाक है क्योंकि इसमें एक मां की सक्रिय भूमिका सामने आई है।
यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने लगाई बिलावल भुट्टो को लताड़
आगरा और वृंदावन में भी दोहराई गई घिनौनी वारदात
जांच में सामने आया कि आरोपी महिला नेत्री अपनी बेटी को आगरा भी ले गई थी, जहां प्रेमी ने फिर से दुष्कर्म किया। यहां अलग-अलग कमरे लिए गए थे। इसके बाद वृंदावन में भी शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर जांच और तेज कर दी है। फिलहाल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। भाजपा नेत्री गैंगरेप मामला अब राज्य की कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
पार्टी से निष्कासित, वरिष्ठ नेताओं ने पहले ही जताया था विरोध
सूत्रों के अनुसार महिला मोर्चा में पद मिलने पर पहले भी विरोध हुआ था। कई वरिष्ठ महिला नेताओं ने कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी। पार्टी दो धड़ों में बंट गई थी। बावजूद इसके महिला नेत्री को एक सीनियर नेता का संरक्षण मिला हुआ था। अब जब भाजपा नेत्री गैंगरेप मामला उजागर हुआ तो पार्टी ने तत्काल प्रभाव से नेत्री को निष्कासित कर दिया है। जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा द्वारा जारी पत्र में इस बात की पुष्टि की गई है।
गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, POCSO एक्ट भी शामिल
कोतवाली प्रभारी भंडारी ने बताया कि आरोपी महिला और उसके प्रेमी पर धारा 70(2), 351(3), 3(5) BNS, 3(क)/4(2), 5(l)/6, 16/17 POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा नेत्री गैंगरेप मामला अब हाई-प्रोफाइल केस बन गया है, जिसकी निगरानी पुलिस के उच्चाधिकारी खुद कर रहे हैं।
महिला आयोग से हो सकती है सख्त कार्रवाई
राजनीतिक गलियारों से लेकर सामाजिक संगठनों तक इस शर्मनाक घटना को लेकर गहरी नाराजगी है। महिला आयोग और बाल अधिकार आयोग इस प्रकरण में स्वत: संज्ञान लेकर हस्तक्षेप कर सकते हैं। लोगों की नजरें अब इस पर टिकी हैं कि क्या पीड़िता को न्याय मिल पाएगा और क्या बाकी आरोपी जल्द गिरफ्त में आएंगे।
यह भी पढ़ें: ट्रंप यात्रा प्रतिबंध : 12 देशों पर अचानक लगा बैन
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।