ईरान-अफगानिस्तान आदि देशों के नागरिकों की अमेरिका में एंट्री पूरी तरह बैन
राष्ट्रपति ट्रंप यात्रा प्रतिबंध के आदेश से मचा वैश्विक हड़कंप, सोमवार रात से प्रभावी होगा आदेश
इंटरनेशनल डेस्क
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी विवादित ट्रंप यात्रा प्रतिबंध नीति को लागू करते हुए बुधवार रात एक बड़ा फैसला लिया। इस फैसले के तहत अफगानिस्तान और ईरान समेत 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। ट्रंप ने इसे अमेरिका की सुरक्षा के लिए ‘अनिवार्य कदम’ करार दिया है। यह प्रतिबंध सोमवार रात 12 बजकर 1 मिनट से प्रभावी हो जाएगा। इसके अतिरिक्त सात अन्य देशों के नागरिकों पर भी कड़े प्रतिबंध लागू होंगे। ट्रंप का यह कदम वैश्विक स्तर पर चिंता और विरोध की लहर पैदा कर चुका है।
ट्रंप यात्रा प्रतिबंध के तहत बैन किए गए देश
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित ट्रंप यात्रा प्रतिबंध सूची में अफगानिस्तान, म्यांमा, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल हैं। इन देशों के नागरिक अब अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला के नागरिकों पर भी कड़े सुरक्षा प्रतिबंध लगाए गए हैं, जो वीज़ा प्रक्रियाओं को अत्यधिक कठोर बना देंगे।
यह भी पढ़ें: Rizwan Zaheer को जेल में मिली VIP सुविधा, डिप्टी जेलर निलंबित
ट्रंप ने फिर दोहराया सुरक्षा का हवाला
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि उन्हें अमेरिका और उसके नागरिकों की सुरक्षा तथा राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए यह कठोर कदम उठाना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका ट्रंप यात्रा प्रतिबंध पूरी तरह सुरक्षा चिंताओं पर आधारित है। ट्रंप ने कहा, अमेरिका अपने दुश्मनों के लिए दरवाजे खुले नहीं रख सकता। उन्होंने अपने आदेश में विदेशी, गृह सुरक्षा और राष्ट्रीय खुफिया विभागों को यह आकलन करने को कहा कि कौन-से देश अमेरिका के लिए सुरक्षा जोखिम पैदा करते हैं।
ट्रंप यात्रा प्रतिबंधः 2017 का दोहराव
ट्रंप द्वारा घोषित ट्रंप यात्रा प्रतिबंध नया नहीं है। जनवरी 2017 में राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले कार्यकाल की शुरुआत में ही ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश के ज़रिए इराक, सीरिया, ईरान, सूडान, लीबिया, सोमालिया और यमन जैसे मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों की अमेरिका यात्रा पर रोक लगाई थी। इस प्रतिबंध ने अमेरिका और पूरी दुनिया में जबर्दस्त विवाद खड़ा किया था और इसे अदालतों में भी चुनौती दी गई थी। इसके बावजूद, ट्रंप ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए कई बार दोहराया।
विरोध और आलोचना का दौर
ट्रंप के ट्रंप यात्रा प्रतिबंध की घोषणा के तुरंत बाद ही कई मानवाधिकार संगठनों और राजनीतिक दलों ने इसका विरोध किया है। अमेरिकी सिविल लिबर्टीज यूनियन (।ब्स्न्) ने इसे नस्लीय भेदभाव पर आधारित और असंवैधानिक बताया। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि यह कदम अमेरिका की बहुलतावादी छवि को धूमिल करता है और ट्रंप की कट्टर राष्ट्रवादी सोच को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: भूमि घोटाला : दो IAS समेत 10 अधिकारी निलंबित

यात्रा प्रतिबंध से प्रभावित होंगे लाखों लोग
विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रंप यात्रा प्रतिबंध के चलते लाखों लोग अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इन देशों में रह रहे अमेरिका के ग्रीन कार्ड धारकों, नागरिकों के रिश्तेदारों और छात्रों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। विदेश नीति विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से अमेरिका की वैश्विक छवि और राजनयिक संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
भविष्य में बढ़ सकती है देशों की सूची
सूत्रों के अनुसार, ट्रंप यात्रा प्रतिबंध के तहत अभी और देशों को जोड़े जाने की संभावना से इंकार नहीं किया गया है। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि कुछ और देश अमेरिका के लिए सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकते हैं और उन पर नजर रखी जा रही है।
ट्रंप यात्रा प्रतिबंध का असर बहुआयामी
ट्रंप का यह निर्णय अमेरिका की सुरक्षा नीति की दिशा और राजनीतिक सोच को दर्शाता है। ट्रंप यात्रा प्रतिबंध न केवल लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करेगा बल्कि अमेरिका के लोकतांत्रिक और मानवीय मूल्यों पर भी सवाल खड़े करेगा। विश्व समुदाय की नजर अब इस पर होगी कि यह फैसला कितना स्थायी रहता है और इसका कानूनी एवं राजनीतिक भविष्य क्या होगा।
यह भी पढ़ें: IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा सस्पेंड
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।