Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News : सरकारी केबिल ड्रम चोरी का पर्दाफाश

Gonda News : सरकारी केबिल ड्रम चोरी का पर्दाफाश

छह अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामदगी

संवाददाता

Gonda News : उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में परसपुर थाना क्षेत्र से जुड़े एक हाई वोल्टेज केबिल चोरी मामले का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 120 केवी का केबिल ड्रम और एक इंट्रा वी-20 वाहन भी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि यह मामला थाना परसपुर क्षेत्र के बलमत्थर गांव का है, जहां एनसीसी के ठेकेदार सुनील कुमार दूबे ने तीन जून को तहरीर दी थी कि उनका एक भारी 120 केवी केबिल ड्रम (ड्रम संख्या 5527) चोरी हो गया है। यह ड्रम स्टोर में ट्रॉली पर रखा गया था। घटना दो जून की रात लगभग 3ः28 बजे हुई जब उनके कर्मचारी मकटुम ने ड्रम के गायब होने की सूचना दी।

अनावरण के बारे में जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय

Gonda News : पुलिस जांच में सामने आया कि इस डकैती को अंजाम देने वाले लोग स्वयं भी विद्युत विभाग में केबिल डालने का काम करते हैं। आरोपियों ने पूर्व नियोजित तरीके से ड्रम की डिलीवरी के बाद जानबूझकर कार्य नहीं किया और रात में ट्रॉली सहित ड्रम को चुरा लिया। इसके बाद सभी अभियुक्तों ने मिलकर उसे गायत्रीपुरम, गोंडा स्थित अशोक व ऋषभ नामक व्यक्तियों को सौंप दिया, जिनसे उनका पहले से परिचय था और पूर्व में भी ऐसे मामलों में संलिप्तता रही है।

यह भी पढ़ें: कलश जनजाति : पाक के अंतिम काफिर, जो करते हैं शिव की पूजा

Gonda News : पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मुरादाबाद जिले के गोविंदपुर खुर्द निवासी राशिद पुत्र आशक अली, इस्माइल पुत्र सलामत, मकदुम पुत्र खैरुद्दीन और नाजिर पुत्र अब्दुल हसन शामिल हैं, जबकि अमन पुत्र मेंहदी हसन सहसपुर थाना वेलारी, मुरादाबाद का निवासी है। इनके साथ ही उन्नाव जिले के मोरावा थाना क्षेत्र स्थित बरौला गांव निवासी विजय पुत्र भगवानदीन को भी पकड़ा गया है। पूछताछ के दौरान सभी ने जुर्म कबूल किया है।

Gonda News : बरामदगी के रूप में पुलिस को टूटा हुआ 120 केवी केबिल ड्रम, एक पेंट का डिब्बा, एक कपड़ा और उक्त इंट्रा वी-20 वाहन मिला है, जिसका इस्तेमाल इस चोरी में किया गया था। मामले में थाना परसपुर में मु.अ.सं. 181/25, धारा 303(2), 317(2), 317(4), 238 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Gonda News : गिरफ्तारी अभियान में उप निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, रविप्रकाश यादव, सौरभ वर्मा, कांस्टेबल राजेश यादव और निशान्त सिंह ने संयुक्त रूप से भाग लिया। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय रवाना कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के अनुसार, यह कार्रवाई अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और किसी भी दशा में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

मोरवा विस्थापन : इतिहास बनने को तैयार सिंगरौली कस्बा

यह भी पढ़ें: IPL 2025 : 18 साल के सूखे पर लगा विराम

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h को फालो करें!

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular