जानकी शरण द्विवेदी
Gonda News: जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में एक शराबी भाई ने नशे की हालत में अपनी पत्नी, बेटी और सगे भाई पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। यह सनसनीखेज वारदात मेहनौन ग्राम पंचायत की है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई न काम करता है, न घर परिवार की कोई जिम्मेदारी निभाता है। दिन-रात शराब पीता है और आए दिन घरवालों को गाली-गलौज करता है।
मंगलवार शाम लखनीपुर चौराहे पर हुए झगड़े के बाद पीड़ित जैसे-तैसे बचकर घर पहुंचा, लेकिन शराबी भाई वहां भी पहुंच गया। पहले गालियां दीं, फिर चाकू निकालकर मारने दौड़ा। महिला और बेटी ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें भी नहीं बख्शा।
पीड़ित के मुताबिक पिता ने आरोपी से उसके बुरे व्यवहार के चलते पहले ही संबंध तोड़ लिए थे। यही खुन्नस उसे जायदाद में हिस्सेदारी की मांग करने के लिए उकसाती है। थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर दोनों भाइयों को थाने बुलाकर विवाद सुलझाने की कोशिश की जाएगी, समाधान न होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: दरोगा रिश्वत कांडः 5 हजार लेते दबोचे गए
प्रवेश परीक्षा में 50 छात्र गैरहाजिर!
Gonda News: जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में एक शराबी भाई ने नशे की हालत में अपनी पत्नी, बेटी और सगे भाई पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। यह सनसनीखेज वारदात मेहनौन ग्राम पंचायत की है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका भाई न काम करता है, न घर परिवार की कोई जिम्मेदारी निभाता है। दिन-रात शराब पीता है और आए दिन घरवालों को गाली-गलौज करता है।
अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी के सत्र 2025-26 के लिए तीन वर्षीय जीएनएम पाठ्यक्रम की बुधवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा में 929 में से 50 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। गोंडा जिला मुख्यालय के दो परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें प्रवेश से पहले बॉयोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की गई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम तो थे, लेकिन रेलवे कॉलोनी स्थित ओवरब्रिज के नीचे भारी जाम से परीक्षार्थी और आम जनता परेशान रही।
यह भी पढ़ें: भाजपा जिलाध्यक्ष: अश्लील वीडियो मामले में पार्टी से निष्कासित
जनसेवा केंद्र से दिनदहाड़े चोरी! आरोपी गिरफ्तार
Gonda News: कटरा बाजार में बुधवार को हुई जनसेवा केंद्र में चोरी की घटना ने पूरे कस्बे को स्तब्ध कर दिया। दिनदहाड़े हुए इस अपराध में शंकर चौराहे के पास स्थित जनसेवा केंद्र से 60 हजार रुपये की नगदी चुराई गई। दुकान मालिक रवि गुप्ता ने पुलिस को बताया कि जब वह सुबह एक होटल में पानी पीने गए, तभी कटरा नगर निवासी कुवर शुक्ला दुकान में दाखिल हुआ और नगदी उड़ा ले गया।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में तुरंत जांच शुरू की गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई पूरी राशि बरामद कर ली है और उसे जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से स्थानीय व्यापारी सहमे हुए हैं और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
पुष्पेंद्र को ब्लैक बेल्ट की ऐतिहासिक उपलब्धि!
Gonda News: जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह को ताइक्वांडो महासंघ कोरिया ने ब्लैक बेल्ट से नवाजा है। यह सम्मान गोंडा जिले के लिए एक गर्व का क्षण है। गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसपी विनीत जायसवाल और एएसपी पूर्वी मनोज रावत ने पुष्पेंद्र को कोरिया महासंघ का ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र और आईकार्ड सौंपा।
इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव डॉ. प्रत्यूष राज ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर हौसला बढ़ाया। एसपी जायसवाल ने कहा कि पुष्पेंद्र जैसे खिलाड़ी जिले के नाम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचाई प्रदान करते हैं। आत्मरक्षा क्षेत्र में एसोसिएशन के योगदान की भी प्रशंसा की गई। पुष्पेंद्र के माता-पिता, उप क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर, डॉ. ओएन पांडेय सहित कई गणमान्य व्यक्तियों व खिलाड़ियों ने बधाई दी।
यह भी पढ़ें: Jaipur Accident में उजड़ गई खुशियां! दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत
मंदिर परिसर में हमला, एक घायल रेफर
Gonda News: खरगूपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक और उसके भाई पर मंदिर परिसर में हमला कर दिया गया। पीड़ित मोहित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती रात कालीथान मंदिर परिसर में कस्बे के रिंकू, बब्लू, शिवाकांत और एक अज्ञात महिला ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला किया। हमले में मोहित और उसका भाई रोहित गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां रोहित को गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हमला, धमकी और मारपीट का मामला दर्ज किया है।
दुकानदार के घर से चोर नकदी लेकर फरार
Gonda News: जिले के कटरा बाजार में क्षेत्र में बुधवार रात को एक दुकानदार के घर में हुई चोरी की वारदात ने हलचल मचा दी। चोरी की यह घटना उस समय हुई जब पूरा परिवार गहरी नींद में था। दुकानदार राजेश गोस्वामी ने बताया कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे और सीधे सीढ़ियों से उतरकर अंदर पहुंच गए। घर के संदूक में रखे सात हजार रुपये की नकदी निकालकर फरार हो गए। राजेश कटरा बाजार में किराए की दुकान चलाते हैं और उसी के पीछे स्थित मकान में रहते हैं।
उन्होंने बताया कि चोर घर के पीछे की तरफ से छत पर चढ़े और चुपचाप अंदर दाखिल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर घटना का खुलासा किया जाएगा। स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में घटना को लेकर नाराजगी है और वे सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: SSP का तगड़ा Crackdown: 12 इंस्पेक्टर का ट्रांसफर, 2 सस्पेंड
आधी रात को गरजती हैं लोडर मशीनें
Gonda News: जिले में खनन माफियाओं की गैरकानूनी और खतरनाक गतिविधि एक बार फिर उजागर हुई है। खरगूपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में रात के अंधेरे में मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। ग्रामीणों की शिकायतों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जानकारी के अनुसार, भुड़कुड़ी, कैलाशीगंज, राजाजोत, मनोहरजोत समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों में रात्रि के समय लोडर मशीनें चलाकर मिट्टी की खुदाई की जा रही है।
क्षेत्रवासियों ओम प्रकाश शुक्ला, शिव गोविंद तिवारी, चंद्रशेखर पाण्डेय आदि ने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई है। थानाध्यक्ष खरगूपुर प्रदीप सिंह ने अवैध खनन की जानकारी से इनकार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई न हुई, तो सड़कों और खेती योग्य भूमि को गंभीर नुकसान पहुंचेगा। लोगों ने इस अवैध धंधे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi मर्डर केस में Shocking खुलासे जारी
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।