Saturday, June 14, 2025
Homeराज्यJaipur Accident में उजड़ गई खुशियां! दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत

Jaipur Accident में उजड़ गई खुशियां! दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत

कंटेनर से भिड़ी बारातियों की गाड़ी, रास्ते में ही चकनाचूर हो गया दूल्हा-दुल्हन का सपना

राज्य डेस्क

जयपुर। बुधवार को हुए दर्दनाक Jaipur Accident ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। जमवारामगढ़ क्षेत्र में NH-148 हाइवे पर बारातियों की गाड़ी और कंटेनर की टक्कर में दूल्हा-दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा इतना भीषण था कि टेंपो टैरेक्स के परखच्चे उड़ गए।

यह Jaipur Accident देर रात उस समय हुआ जब बारात मध्य प्रदेश से लौट रही थी। सभी बाराती एक ही गाड़ी में सवार थे। रायसर थाना क्षेत्र के भट्काबास गांव के पास यह दुर्घटना हुई।

गाड़ी की रफ्तार और कंटेनर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि Jaipur Accident के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। रायसर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को निम्स अस्पताल पहुंचाया।

घटना के बाद पूरे गांव में Jaipur Accident की खबर से शोक की लहर फैल गई। अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है। दूल्हा-दुल्हन की मौत ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है। Jaipur Accident ने न सिर्फ एक नवविवाहित जोड़े का सपना तोड़ा, बल्कि चार और जिंदगियों को हमेशा के लिए खामोश कर दिया।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में चली तबादला एक्सप्रेस

रायसर थाना प्रभारी ने बताया कि Jaipur Accident में जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान की जा रही है। गाड़ी में सवार 14 से अधिक लोग थे। टेंपो टैरेक्स को इतनी जोर की टक्कर लगी कि उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि Jaipur Accident के समय सड़क पर रोशनी कम थी और तेज रफ्तार कंटेनर सामने से आ रहा था। यह हाइवे आए दिन हादसों का गवाह बनता रहा है।

Jaipur Accident के बाद दूल्हा-दुल्हन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर कोई स्तब्ध है कि कैसे एक शुभ अवसर अचानक एक दुखद हादसे में बदल गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। Jaipur Accident की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांडः सोनम का हुआ प्रेगनेंसी टेस्ट!


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular