Saturday, June 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराजा रघुवंशी हत्याकांडः सोनम का हुआ प्रेगनेंसी टेस्ट!

राजा रघुवंशी हत्याकांडः सोनम का हुआ प्रेगनेंसी टेस्ट!

मेडिकल जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे, नहीं मिले चोट के निशान

सोनम के भाई और मामा से नहीं हो सकी वन स्टाप सेंटर में मुलाकात

प्रादेशिक डेस्क

गाजीपुर। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलांग में हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की गाजीपुर से बरामदगी ने सनसनी मचा दी है। मेघालय पुलिस ने सोनम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाया है। गाजीपुर में मेडिकल जांच में सोनम के शरीर पर कोई चोट या खरोंच नहीं मिली। प्रेग्नेंसी टेस्ट भी निगेटिव रहा। सोनम की चुप्पी और तनावमुक्त चेहरा इस हत्याकांड को और रहस्यमय बना रहा है।

मेडिकल जांच का चौंकाने वाला सच
सोमवार शाम गाजीपुर के महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोनम की मेडिकल जांच हुई। तीन डॉक्टरों के पैनल ने जांच की। इसमें दो महिला रोग विशेषज्ञ और एक इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर शामिल थे। जांच में सोनम के शरीर पर कोई चोट नहीं मिली। यूरीन टेस्ट में प्रेग्नेंसी निगेटिव आई। सोनम घबराई हुई थी। उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लगी। मेडिको-लीगल जांच नहीं की गई। राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम की भूमिका पर यह जांच नए सवाल खड़े करती है।

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड में कई सनसनीखेज खुलासे

सोनम की रहस्यमयी चुप्पी
सोनम को रविवार रात गाजीपुर के नंदगंज में एक ढाबे पर पकड़ा गया। उसे वन स्टॉप सेंटर में 15 घंटे रखा गया। इस दौरान उसने किसी से बात नहीं की। न पुलिस, न डॉक्टर, न कर्मचारियों से उसने कोई सवाल पूछा। उसके भाई गोविंद और मामा मिलने आए, लेकिन मुलाकात नहीं हुई। सोनम का चेहरा सूजा हुआ था। बाल बिखरे थे। कपड़े गंदे थे। उसने न सिंदूर, न चूड़ियां, न मंगलसूत्र पहना था। वह न रोई, न उसके चेहरे पर अफसोस दिखा। राजा रघुवंशी की पत्नी की यह चुप्पी जांच को जटिल बना रही है।

वन स्टॉप सेंटर में मौन रही सोनम
सोमवार तड़के 3ः50 बजे सोनम को वन स्टॉप सेंटर लाया गया। शाम 6 बजे मेघालय पुलिस उसे ले गई। कर्मचारियों ने बातचीत की कोशिश की। सोनम ने जवाब देने से मना कर दिया। उसने अपनी स्थिति या भविष्य के बारे में कुछ नहीं पूछा। कर्मचारियों को लगा कि वह कई दिनों से नहीं सोई। उसका व्यवहार सामान्य नहीं था। राजा रघुवंशी की हत्या के पीछे की सच्चाई को यह व्यवहार और गहरा रहा है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के बनास नदी में बड़ा हादसा, 8 युवकों की डूबने से मौत

राजा रघुवंशी की हत्या में साजिश-मेघालय पुलिस
मेघालय पुलिस का कहना है कि राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम शामिल थी। उसने भाड़े के हत्यारों को सुपारी दी। पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें मध्य प्रदेश से राज कुशवाहा, विशाल सिंह चौहान, आनंद कुर्मी और उत्तर प्रदेश के ललितपुर से आकाश राजपूत शामिल हैं। सभी को सात दिन की रिमांड पर लिया गया। पुलिस का दावा है कि हत्या की साजिश शिलांग में हनीमून के दौरान रची गई। राजा रघुवंशी का शव 2 जून को सोहरा की खाई में मिला था।

राजा रघुवंशी मामले में कार्रवाई
सोमवार को गाजीपुर की प्रभारी सीजेएम अर्चना की कोर्ट में सोनम को पेश किया गया। तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर हुई। शाम 6 बजे मेघालय पुलिस गाजीपुर पहुंची। रात 11ः30 बजे सोनम को शिलांग ले जाया गया। मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट लाया गया। सोनम की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया था। राजा रघुवंशी की हत्या की जांच अब निर्णायक मोड़ पर है।

यह भी पढ़ें: श्रावस्ती: अवैध आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सनसनी
सोनम रविवार देर रात नंदगंज के ढाबे पर पहुंची। ढाबा मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सोनम को हिरासत में लिया गया। वह बदहवास थी। उसने पुलिस से कुछ नहीं कहा। गाजीपुर पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा। सोनम की बरामदगी ने राजा रघुवंशी हत्याकांड को सुर्खियों में ला दिया। लोग इस रहस्यमय मामले की सच्चाई जानना चाहते हैं।

राजा रघुवंशी की मौत का सच
राजा रघुवंशी के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की थी। सोनम की बरामदगी ने उनके सवालों को और बढ़ा दिया। परिवार का कहना है कि सोनम की चुप्पी संदेह पैदा करती है। राजा की हत्या की साजिश में और लोग शामिल हो सकते हैं। सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की गिरफ्तारी ने मामले को जटिल किया। राजा रघुवंशी के भाई ने कड़ी सजा की मांग की है।

यह भी पढ़ें: दुल्हन फरार, ससुर ने कराई जीजा-साली की शादी

राजा रघुवंशी हत्याकांड की गूंज
राजा रघुवंशी की हत्या ने इंदौर और गाजीपुर में हलचल मचा दी। लोग सोनम की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। उसकी चुप्पी और तनावमुक्त चेहरा चर्चा का विषय है। सोशल मीडिया पर इस मामले की खूब चर्चा हो रही है। लोग इस हत्याकांड की सच्चाई जानना चाहते हैं। राजा रघुवंशी की मौत ने पर्यटकों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए।

राजा रघुवंशी मामले में जांच
मेघालय पुलिस अब सोनम से पूछताछ करेगी। चार अन्य आरोपियों से भी सवाल-जवाब होंगे। पुलिस का दावा है कि हत्या की साजिश पूर्व नियोजित थी। सोनम की कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिले। राजा रघुवंशी की हत्या का सच जल्द सामने आ सकता है। यह मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर रहा है।

यह भी पढ़ें: महाराजा जय सिंह का निधन: कालाकांकर में अंतिम संस्कार


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular