पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद ट्रेन से इंदौर आई थी सोनम
पूछताछ में खुलासा-राजा रघुवंशी के हत्यारोपियों के टिकट सोनम ने ही किए थे बुक
प्रेमी राज कुशवाह के किराए वाले कमरे पर रुककर कार से पहुंची थी वाराणसी, वहां से गई गाजीपुर
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्याकांड ने देश को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने पुष्टि की है कि सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुंची और अपने प्रेमी राज कुशवाह के किराए के कमरे पर रुकी। इसके बाद, एक कार ड्राइवर ने उसे वाराणसी पहुंचाया, जहां से वह गिरफ्तारी की रात में गाजीपुर पहुंची थी। सोनम ने इस दौरान अपनी लोकेशन अपने साथियों को भेजी, ताकि उनकी गतिविधियां गुप्त रहें।
पांचवें दिन रची गई हत्या की साजिश
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। दोनों परिवार इस शादी से खुश थे। सोनम ने परिवार में जल्दी घुल मिलकर सबका भरोसा जीत लिया था। लेकिन किसी को नहीं पता था कि वह एक खतरनाक साजिश रच रही थी। 21 मई को दोनों शिलॉन्ग पहुंचे। 23 मई को उन्होंने परिवार से आखिरी बार बात की। इसके बाद, 2 जून को राजा का शव शिलॉन्ग के एक सुनसान इलाके में मिला। मेघालय पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार ‘डाव’ (छोटी कुल्हाड़ी) गुवाहाटी से ऑनलाइन मंगाया गया था।
यह भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा : पत्नी ने ही कराई राजा रघुवंशी की हत्या!
सोनम की साजिश और प्रेमी की भूमिका
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और उसके दोस्तों आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी को शामिल किया। उसने अपने प्रेमी को बताया कि वह अपने पिता की मर्जी से शादी कर रही है, लेकिन राजा को रास्ते से हटाने की योजना बना रही है। इसके लिए उसने 50 हजार रुपये की सुपारी दी। पूछताछ में सामने आया कि सोनम अपने प्रेमी पर खूब खर्च करती थी। वह उसे कपड़े, जरूरत का सामान और घूमने के लिए पैसे देती थी। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोनम और राज की दोस्ती कुछ महीने पहले ही प्यार में बदली थी।
पिता और भाई से छिपकर किया पूरी प्लानिंग
सोनम ने पिता देवी सिंह और भाई गोविंद से छिपकर पूरी योजना बनाई। राज ने ही अपने दोस्त आकाश और विशाल को सोनम से मिलवाया। सोनम ने उन्हें 50 हजार रुपए दिए। आकाश राजपूत और विशाल चौहान ने बीना के रहने वाले आनंद कुर्मी को भी साथ ले लिया।
घटना को अंजाम देने से डर रहा था राज कुशवाह
सोनम का प्रेमी राज कुशवाह तीनों दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन तक पहुंचा, लेकिन वापस लौट आया। उसने तीनों दोस्तों को भी गुवाहाटी जाने से रोका। इस पर आरोपियों (आकाश, विशाल और आनंद) ने कहा कि टिकट हो गए हैं। पैसे भी हैं, घूमकर और दर्शन करके वापस आ जाएंगे। तीनों आरोपी ट्रेन से पहले गुवाहाटी, फिर शिलॉन्ग पहुंचे।
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड : Full Proof Plan,फिर सोनम ने क्यों किया सरेंडर?

फोटोशूट के बहाने जंगल में ले जाकर हत्या
23 मई को सोनम ने फोटोशूट के बहाने राजा रघुवंशी को शिलॉन्ग के पहाड़ी कोरसा इलाके में ले गई। वहां तीनों आरोपी पहले से मौजूद थे। उन्होंने राजा से हिंदी में बात की और साथ चलने लगे। सोनम ने थकने का बहाना बनाकर पीछे चलना शुरू किया। सुनसान जगह देखकर उसने आरोपियों को इशारा किया और चिल्लाकर कहा, ‘मार दो इसे।’ इसके बाद आरोपियों ने राजा पर डाव से हमला किया और उसका शव खाई में फेंक दिया। आरोपी भी अपने-अपने घर ट्रेन से रवाना हुए।
हत्या के बाद टूटे फोन, गायब हुई सोनम
हत्या के बाद सोनम ने राजा और अपना फोन तोड़ दिया, ताकि कोई सुराग न मिले। इसके बाद वह ट्रेन से इंदौर पहुंची और अपने प्रेमी के किराए पर लिए गए कमरे पर रुकी। बाद में गिरफ्तारी वाली रात से पूर्व वह कार से वाराणसी आ गई और वहां से रात में वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर काशी ढाबे पर पहुंच गई। वहां से उसने ढाबा मालिक के फोन से अपने भाई गोविंद को कॉल किया। गोविंद ने इंदौर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गाजीपुर पुलिस ने सोनम को हिरासत में लिया।
यह भी पढ़ें: बहराइच का मजार विवाद : 4 मजारों पर चला Bulldozer
मेघालय पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी
मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में तेजी दिखाई। सोनम को गाजीपुर से हिरासत में लिया गया और उसे पटना से कोलकाता, फिर गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है। इंदौर में क्राइम ब्रांच और मेघालय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। आरोपी विशाल के घर से हत्या के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं। क्राइम ब्रांच के एसीपी पूनम चंद्र यादव ने बताया कि राजा पर पहला वार विशाल ने ही किया था।
सोनम ने ही बुक कराए थे सभी आरोपियों के टिकट
राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मेघालय पुलिस की एक टीम ने इंदौर के सेंट्रल कोतवाली स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस में आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच के अफसर भी मौजूद रहे हैं। आरोपियों ने बताया कि सोनम ने ही उनके राज कुशवाह (19), आकाश राजपूत (23), आनंद कुर्मी (21) और विशाल चौहान (23) के ट्रेन का टिकट बुक कराए थे, किंतु राज इंदौर रेलवे स्टेशन से लौट गया। राज कुशवाह ने एक-एक नई सिम विशाल और सोनम को दी थी। इसी से रास्ते में दोनों की बातचीत होती रही।
यह भी पढ़ें: चौंकाने वाला इश्क! मौसेरी सास को लेकर दामाद फरार
मेघालय सरकार की नाराजगी
राजा रघुवंशी हत्याकांड ने मेघालय सरकार को भी नाराज किया है। मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने कहा कि राजा और सोनम के परिवारों ने मेघालय की छवि को धूमिल किया है। उन्होंने माफी की मांग की और कहा कि ऐसा न होने पर मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा। दरअसल, कपल के गायब होने के बाद राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने उनके अपहरण और हत्या की आशंका जताई थी।
विपिन ने कहा था, ’राजा और सोनम इंदौर से आए थे, इसलिए किसी से किसी तरह की दुश्मनी नहीं हो सकती। अगर कुछ हुआ भी है तो स्थानीय लोगों का हाथ हो सकता है। मेघालय सरकार तथ्यों को दबाना चाहती है।’ विपिन ने मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की थी।
लाखों रुपए दूंगी, पर मारना तो पड़ेगा
मेघालय की डीजीपी के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 23 मई को सोनम फोटोशूट के बहाने पहाड़ी कोरसा इलाके में राजा रघुवंशी को लेकर गई। रास्ते में तीनों आरोपी भी राजा से मिले। इन्होंने हिंदी में बात की और साथ चल दिए। आरोपियों ने कहा कि सोनम थकने के बहाने पीछे चलने लगी। पहाड़ी चढ़ते-चढ़ते हम भी थकने लगे तो सोनम बोली, लाखों रुपए दूंगी, पर मारना तो पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: महिलाओं ने दी अपने बलात्कारी को सजा, जिंदा जलाया
सोनम ने राजा से कहा था-फोन बंद कर दो
सोनम ने बहाने से गाइड को अलग कर दिया। उसके जाते ही सोनम ने राजा से कहा कि तुम्हारे मोबाइल पर बहुत कॉल आते हैं। इससे डिस्टर्बेंस होता है। आप फोन बंद कर लो। राजा रघुवंशी ने सोनम की बात मानकर फोन बंद कर दिया। इसके बाद सोनम उसे घने जंगल वाली जगह पर ले गई। सोनम का संकेत पाते ही तीनों आरोपियों ने राजा पर हमला कर दिया। हत्या कर उसका शव रेलिंग से नीचे खाई में फेंक दिया।
हत्या के बाद वहीं घूमते रहे
हत्या के बाद तीनों आरोपी शिलॉन्ग में ही रुके रहे। वहां मीडिया के जरिए पुलिस की एक्टिविटी पर नजर रखी। तीन दिन पहले वे तीनों शिलॉन्ग से लौट आए। रास्ते में वे ललितपुर स्थित आकाश लोधी के घर रुके थे। इसके चलते पुलिस आकाश लोधी की भूमिका भी जांच कर रही है।
गुमराह करने सोनम के लिए रोज दुआएं करता था राज
राज कुशवाह की मां चुन्नीबाई, बड़ी बहन सुहानी और छोटी बहन प्रिया मानने को तैयार नहीं हैं कि उनका बेटा राजा की हत्या कर सकता है। सुहानी ने कहा- मेरा भाई ऐसा कर ही नहीं सकता। वह तो सोनम दीदी की सलामती के लिए घर के मंदिर में रोज दुआ करता था। राजा भैया की शव यात्रा में भी गया था। वहां से लौटकर दो घंटे तक रोया।
यह भी पढ़ें: हिना खान की ’सरप्राइज वेडिंग’ से तहलका, गुपचुप रचाई शादी!
परिवार का दर्द और विश्वासघात
राज कुशवाह के परिवार का कहना है कि वह ऐसा अपराध नहीं कर सकता। उसकी बहन सुहानी ने कहा, ‘मेरा भाई सोनम की सलामती के लिए रोज दुआ करता था। वह राजा रघुवंशी के शव यात्रा में भी गया था।’ परिवार का मानना है कि राज को इस साजिश में फंसाया गया। लेकिन पुलिस के सबूत और पूछताछ ने साफ कर दिया कि सोनम ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया।
क्या है इस साजिश का मकसद?
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सबसे बड़ा सवाल यह है कि सोनम ने अपने पति की हत्या क्यों करवाई? पुलिस के अनुसार, सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ रहना चाहती थी। उसने अपने पिता और भाई से छिपकर यह पूरी साजिश रची। उसने न केवल हत्या की योजना बनाई, बल्कि आरोपियों को पैसे और अन्य सुविधाएं भी दीं।
एक सनसनीखेज अपराध की कहानी
राजा रघुवंशी हत्याकांड ने न केवल एक परिवार को तोड़ा, बल्कि समाज में विश्वास की नींव को भी हिला दिया। सोनम की साजिश, प्रेमी के साथ उसकी नजदीकियां और सुनियोजित हत्या ने इस मामले को और जटिल बना दिया। मेघालय पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि सभी दोषियों को सजा मिल सके।
यह भी पढ़ें: मथुरा लव जिहाद कांड: 23 हिंदू लड़कियों का शोषण
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।