Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबहराइचबहराइच का मजार विवाद : 4 मजारों पर चला Bulldozer

बहराइच का मजार विवाद : 4 मजारों पर चला Bulldozer

मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पूर्व प्रशासन ने ढ़हाया मजार

चमन शाह, भंवर शाह और शहंशाह बाबा की मजार पर भी हुई कार्रवाई

संवाददाता

बहराइच। जिले में कतर्निया घाट वन क्षेत्र के अंदर स्थित चार ऐतिहासिक मजारों को वन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में ध्वस्त कर दिया गया। इस घटना के बाद बहराइच मजार विवाद ने धार्मिक आस्था, कानूनी अधिकारों और प्रशासनिक सख्ती को लेकर गहरी बहस छेड़ दी है। इस कार्रवाई में मुख्य रूप से लक्कड़ शाह बाबा की 700 साल पुरानी मजार को बुलडोजर से गिरा दिया गया। इसके अतिरिक्त चमन शाह, भंवर शाह और शहंशाह बाबा की मजार भी हटाई गईं, जो 100 साल से भी अधिक पुरानी बताई जाती हैं।

लक्कड़ शाह मजार पर वर्षों से होता था उर्स
लक्कड़ शाह बाबा की मजार को लेकर प्रबंध समिति का दावा है कि 16वीं सदी से इस स्थान पर उर्स का आयोजन होता रहा है, जहां न सिर्फ मुस्लिम बल्कि बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु भी आस्था प्रकट करते रहे हैं। यह स्थान धार्मिक आयोजन के साथ-साथ हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता रहा है। हर वर्ष यहां आयोजित होने वाले मेले में लगभग 40 फीसद मुस्लिम और 60 फीसद हिंदू श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं।

यह भी पढ़ें: शादी में धोखा : 7 फेरे के बाद दुल्हन ने की बेशर्मी की हद पार!

सीएम योगी के दौरे से पहले चली बुलडोजर कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहराइच दौरा 11 जून को प्रस्तावित है। इसी के दो दिन पहले, 8 जून की रात को मजारों को गिराने की संवेदनशील कार्रवाई की गई। वन विभाग द्वारा पांच जून को मजार प्रबंधन समिति को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें निर्माण को अवैध बताया गया था और स्वयं हटाने की चेतावनी दी गई थी। जब समिति की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो रात में पीएसी और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से बुलडोजर की मदद से मजारें गिरा दीं।

प्रशासन की दलील : जमीन का कोई वैध दस्तावेज नहीं
कतर्नियाघाट के प्रभागीय वन अधिकारी बी. शिवशंकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मजार प्रबंधन समिति ने भूमि को वक्फ संपत्ति बताया था, लेकिन इसके समर्थन में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। उन्होंने कहा कि मजार की संरचना वन भूमि पर अवैध कब्जा थी और सभी दावों को ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद खारिज कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड : Full Proof Plan,फिर सोनम ने क्यों किया सरेंडर?

बहराइच में ध्वस्त की गई 700 साल पुरानी लकड़ शाह बाबा की मजार
बहराइच में ध्वस्त की गई 700 साल पुरानी लकड़ शाह बाबा की मजार

मेले पर पहले से ही प्रशासन की पाबंदी
प्रशासन ने कुछ माह पहले ही सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कई मजारों पर लगने वाले मेलों पर रोक लगा दी थी। इसमें लक्कड़ शाह बाबा की मजार पर लगने वाला मेला भी शामिल था। हालांकि प्रशासन ने यह स्पष्ट किया था कि धार्मिक क्रियाकलापों और जियारत पर कोई रोक नहीं है, लेकिन सार्वजनिक मेलों पर भीड़ की आशंका को देखते हुए प्रतिबंध लगाया गया था। इस प्रतिबंध के समय भी मेला आयोजकों ने नाराजगी जाहिर की थी।

श्रद्धालुओं को पहले ही हटाया गया
मजार प्रबंध समिति के सचिव इसरार ने बताया कि प्रशासन ने रविवार रात अचानक मजार परिसर में घुसकर कार्रवाई शुरू कर दी। उस समय कुछ श्रद्धालु और कर्मचारी वहां मौजूद थे, जिन्हें पहले ही हटा दिया गया था। इसरार ने यह भी बताया कि समिति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन प्रशासन ने 5 जून के ट्रिब्यूनल आदेश को दिखाकर रात में ही कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: मथुरा लव जिहाद कांड : 23 हिंदू लड़कियों का शोषण

विरोध में सामने आए स्थानीय लोग और धार्मिक प्रतिनिधि
मजार समिति के अध्यक्ष रईस अहमद ने कहा कि लक्कड़ शाह बाबा की मजार कोई आम ढांचा नहीं थी, बल्कि ये लोगों की सांस्कृतिक और धार्मिक आस्था का प्रतीक थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। स्थानीय लोग भी इस कार्रवाई से दुखी हैं। उनका कहना है कि सदियों से चली आ रही परंपरा को एक झटके में तोड़ देना उचित नहीं है।

कानून बनाम आस्थाः अब क्या?
प्रशासनिक कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई या नहीं, इस पर अब अदालत निर्णय करेगी। लेकिन इस कार्रवाई ने साफ कर दिया कि बहराइच मजार विवाद सिर्फ जमीन का नहीं, बल्कि धार्मिक सहिष्णुता, सांस्कृतिक विरासत और राजनीतिक संवेदनशीलता से भी जुड़ा हुआ मुद्दा है। इस कार्रवाई से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जो आने वाले दिनों में सामाजिक और राजनीतिक विमर्श को प्रभावित कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड : नि:संतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो, पाओ 5 लाख!


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular