पेट दर्द का बहाना बनाकर विदाई के समय प्रेमी संग भागी, वर पक्ष सदमे में
संवाददाता
बहराइच। जिले में एक शादी में धोखा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है। शादी के मंडप में बैठी दुल्हन ने फेरे पूरे होने के कुछ देर बाद अचानक पेट दर्द का बहाना बनाया और शौच के बहाने उठकर बाहर गई। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह किसी को भी स्तब्ध करने वाला था कृ दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
मंडप में रोती रही, फिर प्रेमी संग भाग निकली
शादी में धोखा की घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के टिकोरा चौकी अंतर्गत एक गांव की है। 20 वर्षीय युवती की शादी 7 जून को तय थी। बारात शेखदहीर के मीरगंज गांव से आई थी। बारातियों का स्वागत सत्कार बखूबी हुआ, रस्में भी विधिपूर्वक संपन्न हुईं।
शादी के सात फेरे तड़के करीब साढ़े चार बजे पूरे हुए थे। तभी दुल्हन ने अचानक पेट में तेज दर्द होने की बात कहनी शुरू की। वह मंडप में ही पेट पकड़कर चिल्लाने लगी। परिजन और दूल्हा सकते में आ गए। दुल्हन ने कहा कि उसे शौच जाना है। सबने उसे अकेले जाने दिया। लेकिन वह वहीं से प्रेमी के साथ फरार हो गई।
बारातियों के उड़ गए होश, दूल्हा मायूस होकर लौटा
जब दुल्हन काफी देर तक वापस नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन शुरू हुई और तब जाकर सच सामने आया कि युवती पहले से ही प्रेमी संग भागने की योजना बना चुकी थी। इस घटना से दूल्हा और उसके घरवाले हक्का-बक्का रह गए। शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। बारात लौट गई और शादी में धोखा का यह मामला पूरे क्षेत्र में सनसनी बन गया।
यह भी पढ़ें: UP News : समलैंगिक शोषण का सनसनीखेज खुलासा
पहले भी भाग चुकी थी युवती, फिर रचाई गई शादी
सूत्रों के अनुसार, यह युवती पहले भी एक बार प्रेमी संग भाग चुकी थी। घटना से करीब एक हफ्ते पहले वह घर से लापता हो गई थी और बाद में बस्ती में प्रेमी के साथ मिली थी। परिजनों ने तब भी मामले को दबाकर युवती को घर ले आए और जल्दीबाजी में शादी तय कर दी। लेकिन किसी ने यह अनुमान नहीं लगाया था कि वह शादी के सात फेरे पूरे होने के बाद शादी में धोखा देकर फिर भाग जाएगी।
चर्चा का विषय बना विवाह स्थल पर हुआ यह शर्मनाक कांड
शादी में धोखा देने की यह घटना अब पूरे जिले में सुर्खियां बटोर रही है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं कोई परवरिश पर सवाल उठा रहा है, तो कोई परिजनों की जल्दबाजी को दोषी ठहरा रहा है। वहीं, दूल्हा पक्ष को इस कांड से गहरा झटका लगा है। न केवल भावनात्मक बल्कि सामाजिक तौर पर भी यह घटना उनके लिए अपमानजनक बन गई है।
यह भी पढ़ें: देह व्यापार का भंडाफोड़! अवैध संबंधों के पीछे छिपा काला सच
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।