परदेश में रहने वालों की पत्नियां थीं देह व्यापार में शामिल, पुलिस छापे में हुआ खुलासा
छापे के दौरान चार महिला पुरुष समेत 115 पैकेट कंडोम बरामद, प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जेल
प्रादेशिक डेस्क
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस ने एक संगठित देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया। एक प्रतिष्ठित स्कूल के समीप स्थित आवासीय इलाके में दबिश देकर पुलिस ने चार आरोपियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में एक महिला संचालक, दो पुरुष और एक युवती शामिल है। पुलिस को घर से 115 पैकेट कंडोम, 1350 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पूरे मामले में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
हाईप्रोफाइल गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि राजेंद्रनगर इलाके में एक महिला के घर में काफी समय से देह व्यापार संचालित हो रहा है। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम के नेतृत्व में प्रेमनगर थानाध्यक्ष ने टीम के साथ शुक्रवार रात मनजीत कौर के घर दबिश दी। छापेमारी में मौके पर मनजीत कौर, नवाबगंज निवासी सोहेल, बानखाना का सुमित सागर और नवाबगंज के ठिरिया चेना गांव की एक युवती को पकड़ा गया। चारों आपत्तिजनक स्थिति में मिले और किसी के पास इस गतिविधि का कोई वैध औचित्य नहीं था।
यह भी पढ़ें: रिंकू-प्रिया की सगाई भव्यता के साथ सम्पन्न!
स्थानीय लोगों को था संदेह, पर चुप्पी थी मजबूरी
स्थानीय निवासियों ने बताया कि मनजीत के घर अकसर लग्जरी गाड़ियां खड़ी देखी जाती थीं। अक्सर शाम के समय उसके घर में अजनबी लोग आते-जाते थे और कई बार शोर-शराबे के बीच पार्टियां भी होती थीं। कई महिलाएं भी वहां आती थीं, जिनके पति बाहर नौकरी के सिलसिले में शहर से बाहर रहते हैं। लोगों का कहना है कि उच्च वर्ग के लोग वहां आते थे, जिससे कोई प्रतिरोध नहीं कर पाता था। रात में मनजीत के जानने वाले लोग घर के बाहर खड़े होकर निगरानी करते थे ताकि कोई अनजान व्यक्ति या पुलिस आसपास न फटके।
नीट की तैयारी की आड़ में पांच साल से सक्रिय था युवक
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी सोहेल वर्ष 2020 में इंटर पास करने के बाद से उसी घर में रह रहा था और खुद को नीट की तैयारी कर रहा छात्र बताता था। पुलिस की जांच में सामने आया कि वह और सुमित, दोनों ग्राहक लाकर मनजीत से कमीशन लेते थे। कॉलगर्ल के रूप में कार्य कर रही युवती पहले से ही इस रैकेट से जुड़ी थी। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क बहुत दिनों से चल रहा था और इसमें कई अन्य लोगों की भी संलिप्तता है, जिनकी पहचान की जा रही है। मनजीत के मोबाइल फोन की जांच कर कॉल डिटेल्स निकाली जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: Manipur: मैतेई नेता की गिरफ्तारी के बाद बढ़ा बवाल
अन्य महिलाओं की भूमिका की भी जांच जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मनजीत के संपर्क में रही महिलाओं की सूची तैयार की जा रही है। उसके मोबाइल से निकाले गए डेटा की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि किन-किन महिलाओं का संपर्क इन गतिविधियों से था। साथ ही उन ग्राहकों की भी पहचान की जा रही है, जो बार-बार उस घर में आते थे। देह व्यापार में संलिप्त जिन लोगों के नाम अब तक सामने आए हैं, उनमें कुछ ने पूर्व में इस क्षेत्र में काम किया है, जबकि कुछ नए हैं। पुलिस इस नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
संभव होटल प्रकरण से जुड़ी कड़ियां भी उजागर
उल्लेखनीय है कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पिछले एक महीने के भीतर तीन बार देह व्यापार रैकेट का खुलासा हो चुका है। तुलाशेरपुर में ‘संभव होटल’ में भी एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ था। होटल की संचालिका और सत्तारूढ़ दल की एक महिला नेता की बहन ज्योति पटेल इस मामले में वांछित है और अभी तक फरार है। उसके खिलाफ मामला दर्ज है लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश लगातार जारी है। सूत्रों के अनुसार, ज्योति पटेल ने न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है।
आगे की जांच में कई और नामों के खुलासे की संभावना
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यह छापेमारी गोपनीय हेल्पलाइन पर मिली सूचना के आधार पर की गई थी। आरोपी मनजीत कौर और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे भी जो लोग इस कड़ी में जुड़े पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि विवेचना में नए नाम सामने आते हैं तो उन्हें भी मुकदमे में आरोपी बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण : एक्टिव केस 6000 के पार, मौतों में उछाल
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।