सात घंटे तक युवती ने नशा देकर महिला से किया समलैंगिक शोषण
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती करती थी ब्लैकमेल, पुलिस ने कराया मुक्त
प्रादेशिक डेस्क
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक समलैंगिक शोषण का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने पहले दोस्ती, फिर नशा देकर अप्राकृतिक संबंध और फिर अश्लील वीडियो के जरिये ब्लैकमेलिंग कर कई महीनों तक पीड़िता को प्रताड़ित किया। इस पूरी वारदात ने lesbian exploitation जैसे गंभीर अपराध की गहराई को उजागर कर दिया है।
होटल में बुलाकर दिया नशा, फिर बनाए संबंध और लीं अश्लील तस्वीरें
पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 2023 में उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से रेखा नामक युवती से हुई थी। जल्द ही उनकी बातचीत दोस्ती में बदल गई। एक दिन रेखा ने उसे होटल में बुलाया और नशे की हालत में उसके साथ जबरन समलैंगिक शोषण बनाए। रेखा के साथ एक अन्य युवती भी मौजूद थी। दोनों ने मिलकर सात घंटे तक महिला को शारीरिक, मानसिक और यौन रूप से प्रताड़ित किया। न केवल अप्राकृतिक संबंध बनाए, बल्कि उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी रिकॉर्ड की गईं।
यह भी पढ़ें: मनीष कश्यप ने भाजपा को दिया झटका
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करती रही ब्लैकमेल
समलैंगिक शोषण पीड़िता का आरोप है कि रेखा लगातार उन फोटो-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे अपने जाल में फंसाए रखी। वह उसे बार-बार मिलकर संबंध बनाने के लिए मजबूर करती रही। अब जब पीड़िता ने प्रतिरोध किया, तो आरोपी रेखा ने धमकी दी कि वह ये सारी तस्वीरें और वीडियो उसके पति को भेज देगी। इस धमकी से परेशान होकर आखिरकार महिला ने पुलिस की शरण ली।
गुजरात में बंधक बनाकर बनाए गए संबंध
सबसे चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब आरोपी रेखा ने 14 अगस्त 2024 को एक विशेष एड्रेस भेजकर पीड़िता को वहां बुलाया। पीड़िता अपने परिवार को बिना बताए वहां पहुंची, जहां से रेखा उसे गुजरात ले गई। गुजरात में एक किराए के कमरे में रेखा ने उसे बंधक बना लिया और कई दिनों तक समलैंगिक शोषण करती रही। वीडियो बनाना, प्रताड़ना देना और मानसिक दबाव डालना लगातार जारी रहा। जब पीड़िता के पति ने गाजियाबाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तब मौका पाकर पीड़िता ने परिजनों को किसी तरह जानकारी दी। पुलिस तत्काल गुजरात पहुंची और उसे रेखा के कब्जे से मुक्त कराया।
यह भी पढ़ें: देह व्यापार का भंडाफोड़! अवैध संबंधों के पीछे छिपा काला सच
महिला ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए
समलैंगिक शोषण पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय स्तर पर पुलिस ने उसकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया। अगर समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो वह इस लंबे शोषण से बच सकती थी। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसीपी ने बयान में कहा कि विस्तृत विवेचना के बाद रेखा और उससे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
‘समलैंगिक शोषण’ का व्यापक संकेत
इस घटना ने समलैंगिक शोषण जैसे गहरे सामाजिक और मानसिक मुद्दे को उजागर किया है। जहां एक ओर LGBTQIA+ समुदाय के अधिकारों को लेकर समाज जागरूक हो रहा है, वहीं दूसरी ओर इस प्रकार के अपराध उनकी लड़ाई को भी नुकसान पहुंचाते हैं। यह स्पष्ट है कि अपराध, चाहे किसी भी लिंग, लैंगिक झुकाव या पहचान से जुड़ा हो, उसे कानून और सामाजिक दृष्टि से समान रूप से देखा जाना चाहिए।
पीड़िता की सुरक्षा और मनोवैज्ञानिक सहयोग की मांग
मानवाधिकार संगठनों और महिला सहायता समूहों ने इस मामले को गंभीर मानते हुए प्रशासन से मांग की है कि पीड़िता को सुरक्षा दी जाए और उसे मानसिक, भावनात्मक सहयोग मिले ताकि वह इस सदमे से उबर सके।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण : एक्टिव केस 6000 के पार, मौतों में उछाल
-
राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा!
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम इंदौर में छुपी थी। वह 26 मई से 29 मई तक स्कीम 114 के एक होटल में ठहरी, फिर 30 मई से 7 जून तक उसी इलाके की एक बिल्डिंग में किराए के फ्लैट में रुकी।
-
राजा रघुवंशी मर्डर केस: हर दिन नए खुलासे
राजा रघुवंशी मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, लेकिन मुख्य आरोपी सोनम की खामोशी ने पुलिस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। मेघालय पुलिस अब तक राजा के मोबाइल और अंगूठी व चेन के बारे में जानकारी नहीं हासिल कर सकी है।
-
Israel Iran Conflict: इजराइल के दुबारा हमले से दहला ईरान! 78 की दर्दनाक मौत
Israel Iran Conflict के तहत इजराइल ने शनिवार देर रात तुर्क परावस्थापित एयरस्ट्राइक की, जिसमें 78 लोगों की मौत और 350 से अधिक लोग घायल हुए। इरान ने भी पलटवार करते हुए 100 से अधिक मिसाइलें दाग दिया।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।