शर्मनाक साइबर फ्रॉड से दहल उठा बिहार! सोशल मीडिया पर चलता था विज्ञापन
राज्य डेस्क
पटना। बिहार में साइबर फ्रॉड की एक शर्मनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। नवादा जिले में एक ऐसा साइबर गिरोह पकड़ा गया है जो ‘नि:संतान महिलाओं को गर्भवती करने पर 5 लाख रुपये’ का लालच देकर लोगों से मोटी ठगी कर रहा था। यह गिरोह सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन डालकर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाता था। गृह मंत्रालय के पोर्टल पर दर्ज मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग, तकनीकी निगरानी और मानवीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।
SIT की छापेमारी में हुआ खुलासा
साइबर थाना की एसआईटी ने शनिवार को नवादा के रोह थाना क्षेत्र स्थित कुंज गांव के बधार इलाके में छापेमारी की। इस दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से तीन नाबालिग हैं। मुख्य आरोपी राजेश कुमार (26) संजय सिंह का पुत्र है। गिरफ्तार आरोपियों से 5 मोबाइल और एक की-पैड फोन बरामद किए गए हैं। ये गिरोह “ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब” नाम की फर्जी कंपनी चला रहा था। इस गिरोह का सरगना फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: UP News : समलैंगिक शोषण का सनसनीखेज खुलासा
साइबर फ्रॉड का नायाब तरीका: भावनात्मक शोषण के जरिए ठगी
फर्जी कंपनी के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाला यह गिरोह सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालता था। वीडियो में एक लड़की भावुक अपील करते हुए कहती थी कि जो महिलाएं मां नहीं बन सकतीं, उन्हें गर्भवती कराने पर पांच लाख रुपये मिलेंगे। एक बार कोई व्यक्ति इस झांसे में फंस जाता, तो उससे रजिस्ट्रेशन फीस और अन्य शुल्कों के नाम पर ठगी की जाती थी। पुलिस ने इस तरह के कई वीडियो आरोपी के फोन से बरामद किए हैं।
घर बैठे नौकरी और मुफ्त लैपटॉप का सपना दिखाकर भी ठगते थे
यह गिरोह सिर्फ एक ही स्कीम से साइबर फ्रॉड नहीं कर रहा था। सोशल मीडिया और अखबारों में विज्ञापन देकर देश की टॉप टेलीकॉम कंपनियों के नाम पर घर बैठे नौकरी का झांसा भी दिया जाता था। 22,500 से 75,500 रुपये मासिक वेतन, मुफ्त लैपटॉप और मोबाइल देने की बात कहकर युवाओं, महिलाओं और छात्रों को फंसाया जाता था।
यह भी पढ़ें: देह व्यापार का भंडाफोड़! अवैध संबंधों के पीछे छिपा काला सच
SIT की टीम में कौन-कौन शामिल रहे
इस ऑपरेशन का नेतृत्व साइबर पुलिस की सीनियर डीएसपी प्रिया ज्योति ने किया। उनकी टीम में एसआई रूपेश कुमार, सिपाही कृष्णा कुमार, विकेश कुमार, चुनचुन कुमार, नीतीश कुमार, महिला सिपाही रूपम कुमारी और चालक सिपाही सुभाष कुमार शामिल रहे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर साइबर थाना कांड संख्या 85/25 के तहत आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पूछताछ में खुली पोल, सरगना देता था मोबाइल नंबर और स्क्रिप्ट
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि पूरे साइबर फ्रॉड रैकेट को फरार सरगना संचालित करता था। वही सोशल मीडिया पर विज्ञापन तैयार करवाता, मोबाइल नंबर उपलब्ध कराता और पूरे गिरोह को निर्देश देता था। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल में कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। इनकी डिजिटल फोरेंसिक जांच चल रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों तक फैले हो सकते हैं।
बिहार में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड, आम लोगों की सतर्कता जरूरी
बिहार में पिछले कुछ समय से साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं। कभी नौकरी के नाम पर, तो कभी भावनात्मक मुद्दों को भुनाकर लोगों को ठगा जा रहा है। यह घटना सिर्फ एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि समाज की उन कमजोरियों को उजागर करती है, जिनका फायदा उठाकर साइबर अपराधी करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के ऑफर या विज्ञापन पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें।
यह भी पढ़ें: देह व्यापार का भंडाफोड़! अवैध संबंधों के पीछे छिपा काला सच
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।