Gonda News : जिले के सिंगहाचंदा गांव में राकेश नामक युवक की रहस्यमय मौत के मामले में पुलिस ने उसकी मां फूलमती की तहरीर पर बहू रीमा और गांव के युवक विकास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। राकेश पांच माह पहले ही दुबई से घर लौटा था और उसने रीमा और विकास के बीच अवैध संबंधों पर आपत्ति जताई थी।
Gonda News : मां ने आरोप लगाया कि बार-बार विरोध के बावजूद दोनों के बीच बातचीत जारी रही, जिससे राकेश मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। 27 मई को उसका शव पंचायत भवन के पास शीशम के पेड़ से लटकता पाया गया। कोतवाल केके त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। मौत आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या, इसको लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
ट्राले से टकराई बाइक, दुकान संचालक की मौत
Gonda News : जिले के इटियाथोक कस्बे में देर रात हुए एक दर्दनाक हादसे में मोबाइल एसेसरीज की दुकान चलाने वाले युवक की जान चली गई। सलमान नामक युवक, जो रात करीब दस बजे दुकान बंद कर बाइक से निकला था, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के पास खड़े एक खाली ट्राले से टकरा गया।
Gonda News : टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने तत्काल उसे गोंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है और हाईवे पर ट्राले खड़े करने की लापरवाही को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं।
बेशकीमती भूमि हड़पने का खेल, डेढ़ दर्जन पर मुकदमा
Gonda News : जिले के परसपुर क्षेत्र में बेशकीमती भूमि पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जबरन इकरारनामा कराने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित अनिल कुमार रस्तोगी की शिकायत पर करीब 18 लोगों पर धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Gonda News : रस्तोगी ने बताया कि उन्होंने करीब छह दशक पूर्व भूमि का बैनामा कराया था और तब से लगातार काबिज भी हैं। लेकिन कुछ लोगों ने फर्जी कागजात के जरिए कब्जे की साजिश रची। एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई दिनेश सिंह को सौंपी गई है। इस मामले में दर्ज होते ही आरोपियों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: नि:संतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करो, पाओ 5 लाख!
शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाया, युवक पर केस
Gonda News : रुपईडीह थाना क्षेत्र के कौड़िया इलाके से एक युवक पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा है। पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि गांव का ही युवक उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिजन इस घटना से बेहद व्यथित हैं, और इस मामले ने क्षेत्र में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।
मोहम्मद अयान की ऐतिहासिक सफलता
Gonda News : जिले के सनबीम स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद अयान को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अयान ने इंटरनेशनल लॉजिक किड्स मेंटल एप्टीट्यूड प्रतियोगिता में अंतिम चरण में करीब सोलह लाख से अधिक परीक्षार्थियों में से 60वीं अंतरराष्ट्रीय रैंक हासिल की। विद्यालय स्तर पर उन्होंने प्रथम स्थान पाकर जिले का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें बधाई दी है। यह सफलता साबित करती है कि गोंडा जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और छात्र अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी दमखम दिखा रहे हैं।
ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य ‘पटना वाले बाबा’ का निधन
Gonda News : जिले के खरगूपुर में बसे ख्यातिप्राप्त ज्योतिषाचार्य व संगीतज्ञ पंडित मदन सिंह शेखावत उर्फ पटना वाले बाबा का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शनिवार शाम उनकी शवयात्रा नगर भ्रमण के बाद झालीधाम आश्रम पहुंची, जहां से उन्हें अयोध्या ले जाकर सरयू नदी में जल समाधि दी गई।
Gonda News : राजस्थान में जन्मे बाबा पटना की एक निजी कंपनी से सेवानिवृत्त होने के बाद अयोध्या आए और झालीधाम आश्रम के स्वामी राममिलन दास से दीक्षा प्राप्त की। उन्होंने जीवन भर ब्रह्मचर्य का पालन किया और किसी से एक रुपया लिए बिना ही ज्योतिष व संगीत की शिक्षा दी। उनके निधन से जिले में शोक की लहर है। उनके शिष्यों व समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके त्यागमयी जीवन को प्रेरणास्रोत बताया।
यह भी पढ़ें: देह व्यापार का भंडाफोड़! अवैध संबंधों के पीछे छिपा काला सच
गोंडा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म विस्तार की तैयारी
Gonda News : गोंडा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली यात्री और मालगाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे प्लेटफॉर्म की कमी से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। मौजूदा समय में स्टेशन पर केवल पांच प्लेटफॉर्म हैं, जबकि यहां से 52 जोड़ी यात्री ट्रेनों के अलावा 100 से अधिक मालगाड़ियों का आवागमन होता है।
Gonda News : अक्सर लखनऊ और गोरखपुर से आने वाली ट्रेनें प्लेटफॉर्म न मिलने की स्थिति में गोंडा स्टेशन से पहले अन्य स्टेशनों पर रोकी जाती हैं, जिससे यात्रियों का समय बर्बाद होता है। रेलवे प्रशासन ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए तीन अतिरिक्त प्लेटफॉर्मों का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया है। वरिष्ठ सहायक मंडल अभियंता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि इंटरलॉकिंग कार्य का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। कार्य पूर्ण होते ही तीन नए प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
बेटी की आत्महत्या के बाद शव छिपाने की कोशिश, पिता व चाचा पर केस
Gonda News : इटियाथोक क्षेत्र के पूरे सिधारी गांव में 15 वर्षीय कोमल उर्फ चांदनी ने शनिवार रात अपने पिता चंद्रकांत सोनकर की मारपीट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। मां मीना देवी के अनुसार, चंद्रकांत शराब पीकर घर आया और पत्नी-बेटी दोनों के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद कोमल ने घर के पास नीम के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी।
Gonda News : घटना की जानकारी मिलने पर चंद्रकांत ने अपने भाई जयकरण को बुलाकर शव को छिपाने का प्रयास किया। दोनों शव को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर चंद्रकांत व जयकरण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। छानबीन जारी है, जबकि परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
आग लगने से ट्रैक्टर समेत कई घरों का सामान राख
Gonda News : गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर अहिरनपुरवा गांव में शनिवार रात भीषण अग्निकांड में कई ग्रामीणों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग रामबहादुर के छप्पर से शुरू हुई और तेजी से फैलते हुए बाबूराम, राम अछैवर और रामभवन के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
Gonda News : इस दौरान ट्रैक्टर, पंपिंग सेट, भूसा, गेहूं और घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकल की टीम समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी क्योंकि घटनास्थल तक पक्की सड़क नहीं है। लेखपाल राधाकांत मिश्र ने बताया कि लगभग पांच लाख रुपये की क्षति का अनुमान है। रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है, जबकि अब तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें: रिंकू-प्रिया की सगाई भव्यता के साथ सम्पन्न!
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।