Anurag Arya ने लापरवाही पर दिखाई Zero Tolerance, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
प्रादेशिक डेस्क
बरेली! जिले में SSP Anurag Arya ने पुलिसिंग में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर बड़ा एक्शन लिया। फरियादियों की शिकायतों को अनसुना करने और ड्यूटी में सुस्ती दिखाने वाले 12 इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कर दिया गया, जबकि दो इंस्पेक्टरों को सस्पेंड और दो को लाइनहाजिर कर विभाग में हड़कंप मचा दिया गया है।
SSP की यह कार्रवाई जिले की पुलिसिंग प्रणाली को दुरुस्त करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, जिले के थानों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई इंस्पेक्टर जनता की बात नहीं सुनते और थानों में अनुशासन की स्थिति चिंताजनक हो चुकी है।
सबसे पहले SSP ने सिरौली के इंस्पेक्टर रामरतन और भुता थाने के इंस्पेक्टर भारत सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इसके बाद फतेहगंज पश्चिमी के इंस्पेक्टर क्राइम प्रदीप कुमार चतुर्वेदी और सुभाषनगर के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को लाइनहाजिर किया गया।
यह भी पढ़ें: महाराजा जय सिंह का निधन: कालाकांकर में अंतिम संस्कार
इज्जतनगर में तैनात इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार को हटाकर भुता थाने का नया प्रभारी बनाया गया। वहीं साइबर थाने से मदन मोहन चतुर्वेदी को हटाकर उन्हें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHT) का प्रभारी बनाया गया है। इंस्पेक्टर जगत सिंह को AHT से हटाकर सिरौली भेजा है। चंद्रप्रकाश शुक्ला को बिथरी चैनपुर भेजा गया, जबकि अभिषेक कुमार को बिथरी से हटाकर सीबीगंज थाना सौंपा गया है।
सीबीगंज में तैनात रहे सुरेश चंद्र गौतम को किला और वहां से राजेश कुमार को शेरगढ़ भेजा गया। शेरगढ़ से आशुतोष द्विवेदी को हटाकर देवरनियां थाना भेजा गया, जबकि देवरनियां से दिनेश कुमार शर्मा को साइबर थाने का नया इंचार्ज बनाया गया है।
पुलिस लाइन से अरुण कुमार श्रीवास्तव को सुभाषनगर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। भमौरा में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा को उसी थाने का प्रभारी बनाया गया है।
SSP के इस फेरबदल में पुलिस लाइन के निरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह को फतेहगंज पश्चिमी में क्राइम इंस्पेक्टर का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं, प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को इंस्पेक्टर क्राइम फतेहगंज पश्चिमी से हटाकर रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया।
इस पूरे फेरबदल को SSP की प्रशासनिक सख्ती और कानून व्यवस्था सुधारने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। विभागीय सूत्रों का मानना है कि इससे थाना स्तर पर जवाबदेही और अनुशासन की भावना मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांडः सोनम का हुआ प्रेगनेंसी टेस्ट!
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।