रजत जयंती समारोह में दिखेगी आध्यात्मिक आभा!
पिछले 24 वर्षों से गोंडा में निरंतर मनाई जा रही है गीता गोष्ठी
संवाददाता
गोंडा। गोंडा की प्रसिद्ध गीता गोष्ठी इस वर्ष रजत जयंती महोत्सव के रूप में मनाई जाएगी। रामलीला मैदान स्थित रामेश्वरम मंदिर में आयोजित बैठक में गोष्ठी के सदस्यों ने ऐलान किया कि आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक रूप देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के गीता विद्वानों को आमंत्रित किया गया है। समारोह में प्रवचनों से लेकर प्रतियोगिताओं तक, एक आध्यात्मिक उत्सव का पूर्ण दृश्य उपस्थित होगा।
गीता गोष्ठी: ढाई दशक से सतत साधना
बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोष्ठी के संस्थापक एवं संयोजक इं. सुरेश दूबे ने बताया कि वर्ष 2000 ई. में नगर के दर्जन भर युवाओं ने मिलकर हर रविवार को गीता गोष्ठी का आयोजन आरंभ किया था। तब से यह गीता गोष्ठी सतत रूप से जारी है और इस वर्ष इसकी 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।
विद्वानों की होगी दिव्य उपस्थिति
रजत जयंती समारोह को स्मरणीय और प्रेरणास्पद बनाने के लिए देश के विख्यात गीता विद्वानों, मनीषियों और धर्माचार्यों को आमंत्रित किया गया है। वे गीता के तात्विक रहस्यों और जीवन के धार्मिक सिद्धांतों पर प्रवचन करेंगे, जिससे जनमानस को गीता की सारगर्भित शिक्षाओं से लाभ होगा।
यह भी पढ़ें: चार थानेदार सस्पेंड, 7 थानों को मिले नए इंस्पेक्टर
बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं, युवाओं के लिए प्रेरणा
समारोह के दौरान शास्त्रीय संगीत, गीता प्रश्नोत्तरी, और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। ये कार्यक्रम न केवल बच्चों में ज्ञान और संस्कृति के बीज रोपित करेंगे, बल्कि युवाओं को भी आध्यात्मिक मार्ग की ओर प्रेरित करेंगे।
आयोजन की रूपरेखा बनी, सुझाव आमंत्रित
गोष्ठी के एक अन्य संस्थापक जनार्दन सिंह ने रजत जयंती महोत्सव की संभावित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रूपरेखा साझा की और सदस्यों से रचनात्मक सुझाव मांगे। सभी की सम्मिलित सहभागिता से यह आयोजन उल्लेखनीय और अनुकरणीय बनने की ओर अग्रसर है।
यह भी पढ़ें: आहार में शामिल करें ये चीजें, मोटापा होगा छू मंतर
आयोजन समिति की सक्रियता
गोष्ठी आयोजन समिति की बैठक में शामिल प्रमुख सदस्यों में उत्तम कुमार शुक्ल, श्रीराम अवस्थी, अनिल सिंह, अशोक कुमार जायसवाल, गंगाराम शुक्ल, जोगेंद्र प्रसाद दूबे, छेदीलाल सैनी, अशोक कुमार सिन्हा, उमानाथ त्रिपाठी, नारायण प्रसाद पाण्डेय, रामकरन मिश्र, रमेश दूबे, धीरेन्द्र पाण्डेय, चन्द्रभाल पाण्डेय और आर जे शुक्ल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
संस्कृति और साधना का संगम बनेगा गोंडा
गोंडा की यह गीता गोष्ठी न केवल धार्मिक चेतना का केंद्र बनी है, बल्कि समाज निर्माण और मानव मूल्य सृजन की दृष्टि से भी इसका विशेष योगदान रहा है। रजत जयंती महोत्सव एक ऐसा मंच बनेगा, जहां आध्यात्मिकता, संस्कृति और शिक्षा का संगम देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण : एक्टिव केस 6000 के पार, मौतों में उछाल
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।