शिक्षा की लूट पर फूटा गोंडा मंडल का गुस्सा!
फीस रेगुलेशन बिल के समर्थन में चलेगा प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान
संवाददाता
गोंडा। फीस रेगुलेशन बिल को लेकर गोंडा में छात्र संगठनों का आक्रोश उबाल पर है। राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने सिंचाई विभाग डाक बंगले में देवीपाटन मंडल (गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच) के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर एक Powerful बैठक की और सरकार से स्पष्ट मांग रखी कि निजी स्कूलों की फीस की मनमानी अब नहीं चलेगी।
फीस रेगुलेशन बिल: निजी स्कूलों की गुंडागर्दी पर रोक जरूरी
बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पूरे प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों द्वारा खुलेआम लूट की जा रही है। नर्सरी जैसी शुरुआती कक्षाओं के नाम पर लाखों रुपये की फीस वसूली जा रही है और प्रशासन मौन बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अभिभावक मानसिक रूप से परेशान हैं, लेकिन सामाजिक दबाव के कारण खुलकर कुछ कह नहीं पा रहे हैं।
प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान
फीस रेगुलेशन बिल की मांग को लेकर संगठन पूरे उत्तर प्रदेश में एक हस्ताक्षर अभियान चला रहा है। उद्देश्य है कि हर नागरिक इस अभियान का हिस्सा बने और सरकार पर दबाव बनाया जाए कि उत्तर प्रदेश में एक सख्त कानून लाया जाए, जिससे आम अभिभावकों को राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें: चार थानेदार सस्पेंड, 7 थानों को मिले नए इंस्पेक्टर
न्याय पंचायत स्तर तक फैलेगा आंदोलन
गोंडा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा कि गोंडा जिले की हर न्याय पंचायत में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। गांव-गांव चौपाल लगाकर लोगों को बताया जाएगा कि सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनका अधिकार है और निजी स्कूलों की लूट के खिलाफ एकजुट होना ही पड़ेगा।
श्रावस्ती में स्कूलों के बाहर होगा प्रदर्शन
श्रावस्ती जिला अध्यक्ष कीर्ति वर्धन तिवारी ने बताया कि उनके जनपद में शिक्षा का स्तर अभी भी पीछे है और वहां जनजागरूकता की बेहद आवश्यकता है। इसलिए प्रत्येक चौराहे और स्कूलों के बाहर प्रदर्शन करके अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा कि कैसे निजी विद्यालयों द्वारा फीस की मनमानी की जा रही है।
बहराइच में नुक्कड़ नाटक और डिजिटल आंदोलन
बहराइच जिला अध्यक्ष सार्थक टेंडर ने कहा कि वे नुक्कड़ नाटक, डिजिटल प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान के ज़रिए गांव-गांव जाकर इस मुद्दे को उठाएंगे। उनका उद्देश्य है कि लोगों को यह समझाया जाए कि फीस रेगुलेशन बिल सिर्फ एक कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि आम जनता के हक की आवाज़ है।

यह भी पढ़ें: आहार में शामिल करें ये चीजें, मोटापा होगा छू मंतर
निर्णायक स्वरूप लेता आंदोलन
बैठक में शामिल प्रमुख कार्यकर्ता जैसे रंजीत पांडेय, प्रिंस गुप्ता, प्रांजल मिश्रा, शुभम तिवारी, आलोक गुप्ता, अमर, नीरज मिश्रा, धीरेंद्र मिश्रा, प्रभात शुक्ला और गुलशन शुक्ला आदि की उपस्थिति ने इस आंदोलन को संगठित और निर्णायक रूप दे दिया है। सभी ने एक स्वर में मांग की कि सरकार तत्काल फीस रेगुलेशन बिल लाकर निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाए।
शिक्षा व्यापार नहीं, अधिकार है
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए जरूरी है कि फीस रेगुलेशन बिल लागू हो। इस आंदोलन ने यह संदेश दिया है कि अब अभिभावक चुप नहीं बैठेंगे। जनता को सस्ती, गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है और उसे इससे मुंह नहीं मोड़ना चाहिए।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण : एक्टिव केस 6000 के पार, मौतों में उछाल
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।