एमएलके कालेज में आयोजित विदाई समारोह में उमड़ा भावनाओं का ज्वार
अम्बुज भार्गव
बलरामपुर। एमएलके पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में शुक्रवार को आयोजित विदाई समारोह में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शिक्षकों और विद्यार्थियों की आंखें नम थीं। कार्यक्रम में श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह में छलका का विद्यार्थियों का दर्द
विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक शिक्षा संकाय के डीन प्रो श्रीप्रकाश मिश्रा ने शिरकत की। अपने उद्बोधन में उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ रमेश शुक्ला के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि सत्रभर में सफलतापूर्वक आयोजित शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियां अनुकरणीय हैं।
विदाई समारोह में मिले विशेष सम्मान
इस विदाई समारोह में एमए चतुर्थ सेमेस्टर की तनु चौहान को मिस फेयरवेल और रचित शुक्ला को मिस्टर फेयरवेल घोषित किया गया। इसके साथ ही बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड एमए चतुर्थ सेमेस्टर की अनन्या सिंह और सौम्या श्रीवास्तव को प्रदान किया गया। यह सम्मान समारोह विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करने वाला रहा।
यह भी पढें: सुहेलदेव अभयारण्य जल्द बनेगा टाइगर रिजर्व-कीर्तिवर्धन सिंह
भावनात्मक विदाई में शिक्षक-विद्यार्थियों के संबंध रहे केंद्र में
विदाई समारोह में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ रमेश शुक्ला ने एमए चतुर्थ और बीए छठवें सेमेस्टर के छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस विदाई समारोह में विद्यार्थियों की उपलब्धियों को साझा करना प्रेरणास्पद क्षण रहा। विदाई समारोह में शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश मौर्य, राजनीति विज्ञान से डॉ आशीष कुमार लाल, संस्कृत विभाग से डॉ एके दीक्षित, समाजशास्त्र से डॉ दिनेश तिवारी समेत अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे।
विदाई समारोह में छात्रों ने जताया आभार
छात्रों ने विदाई समारोह के दौरान शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया। शिवम सिंह, अंकिता वर्मा, आकाश, अनुज, आकृति, दीक्षा, सुधीर जैसे विद्यार्थियों ने अपनी भावनाएं साझा कीं। उनका कहना था कि अंग्रेजी विभाग से मिले संस्कार हमेशा साथ रहेंगे। विदाई समारोह के आयोजन में विभागीय शिक्षकों की अहम भूमिका रही। डॉ बीएल गुप्ता, डॉ अभयनाथ ठाकुर, डॉ श्रद्धा सिंह ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की। यह आयोजन विभाग की रचनात्मकता और ऊर्जा का परिचायक रहा।

यह भी पढें: रूस में बाल-बाल बचे भारतीय सांसद!
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।