अब तक कोरोना के 312 एक्टिव मरीज, अहमदाबाद में 20, गाजियाबाद में 4 केस
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली! देश में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर लौट आया है। दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक से लगातार मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में 20 नए मामले सामने आए, जबकि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 4, हरियाणा में 5 और बेंगलुरु में एक 9 महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस तरह देशभर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 312 हो गई है। अब तक 2 मौतें भी हो चुकी हैं।
यूपी में भी सीएम ने की समीक्षा, नई गाइड लाइन जारी
बढ़ते कोरोना का प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई गाइड लाइंस जारी की हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल मीटिंग की है, जिसमें उन्होंने अपने सभी अधिकारियों के साथ अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।
सीएम योगी ने बताया कि फिलहाल राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट के कोई एक्टिव मामले नहीं हैं और न ही पुराने कोई कोविड के मामले हैं। इसलिए, राज्य में फिलहाल हालात स्थिर हैं लेकिन विदेशों में बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए सावधानी और निगरानी दोनों करना जरूरी है। किसी भी तरह की लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है।
यह भी पढें: सुहेलदेव अभयारण्य जल्द बनेगा टाइगर रिजर्व-कीर्तिवर्धन सिंह

गाजियाबाद में 4 नए मरीज, दिल्ली में 23 एक्टिव केस
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना के 4 नए मरीज सामने आए हैं। तीन को होम आइसोलेशन में रखा गया है जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह के अनुसार राजधानी में 23 एक्टिव केस दर्ज किए जा चुके हैं।
हर पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग जरूरी
हालात को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार ने एडवाइजरी जारी की है और सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। दिल्ली के सभी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे हर पॉजिटिव कोविड सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोकनायक अस्पताल भेजें। इसके साथ ही डेली हेल्थ रिपोर्टिंग दिल्ली हेल्थ डेटा पोर्टल पर अनिवार्य कर दी गई है। यह निर्देश ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान, चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में कोविड के मामलों में तेज़ी से इज़ाफा देखा जा रहा है।
गुजरात में गंभीर हालात: एक दिन में 20 नए केस, कुल 40 मामले
गुजरात में कोरोना की रफ्तार डराने लगी है। मई माह में अब तक 40 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 33 एक्टिव केस हैं। अकेले अहमदाबाद में एक दिन में 20 केस सामने आए हैं। अहमदाबाद के थलतेज, बोदकदेव, घाटलोदिया, गोटा और चांदलोदिया इलाकों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए।
शहर की एक 20 वर्षीय युवती को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि बाकी सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सूरत और कड़ी में भी शुक्रवार को 2-2 नए केस मिले हैं। इससे पहले गुरुवार को राजकोट और कड़ी में भी एक-एक मामला सामने आया था।
यह भी पढें: तमन्ना भाटिया को लेकर कर्नाटक में मचा बवाल

हरियाणा अलर्ट मोड पर, 48 घंटे में 5 नए केस
हरियाणा में भी 48 घंटे में 5 कोरोना मरीज सामने आए हैं। गुरुग्राम में लगातार तीसरे दिन केस मिल रहे हैं। ताजा मामले में 45 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। यमुनानगर में 50 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिली, जो मोहाली के एक धार्मिक समागम में शामिल हुई थी।
राज्य सरकार ने PGI रोहतक में 10 बेड रिजर्व कर दिए हैं और सभी सरकारी अस्पतालों में सैंपलिंग और टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। खास बात यह है कि किसी भी मरीज की इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने की पुष्टि होती है।
JN.1 वैरिएंट से बढ़ी चिंता
इस बार कोरोना के पीछे ओमिक्रोन के नए वैरिएंट JN.1 और उसके सब-वैरिएंट्स LF7 और NB1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है। JN.1, ओमिक्रोन के BA2.86 का एक स्ट्रेन है जिसे पहली बार अगस्त 2023 में देखा गया और दिसंबर 2023 में WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया।
इसमें लगभग 30 म्यूटेशन हैं, जो इम्यूनिटी को कमजोर कर देते हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार यह पहले के वैरिएंट्स की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है, हालांकि यह गंभीर रूप नहीं लेता। फिर भी कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है।
यह भी पढें: भारत नेपाल सीमा पर खतरनाक घुसपैठ की आशंका

लक्षण और ‘लॉन्ग कोविड’ का खतरा
कोरोना के JN.1 वैरिएंट के लक्षण कुछ दिनों से लेकर हफ्तों तक रह सकते हैं। लंबे समय तक बने रहने वाले लक्षण ‘लॉन्ग कोविड’ में तब्दील हो सकते हैं — जैसे थकान, सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ, और एकाग्रता में कमी।
मास्क और प्रोटोकॉल पर ज़ोर
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने जनता से अपील की है कि वे भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में भी ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की उपलब्धता की जांच की जा रही है।
देश में कुल एक्टिव केस और मौतों की स्थिति
अब तक देश में कोरोना के 312 एक्टिव केस हैं और 2 मौतें हो चुकी हैं। यह संख्या हालांकि बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन अचानक उभार और नए वैरिएंट्स के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों ने अलर्ट मोड अपना लिया है।

यह भी पढें: रूस में बाल-बाल बचे भारतीय सांसद!
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com