शुक्रवार को दिशा की बैठक में कीर्तिवर्धन सिंह ने सुस्त अफसरों को चेताया
कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा-फाइलों की जगह अब धरातल पर दिखाई पड़े विकास कार्य
अम्बुज भार्गव
बलरामपुर। केंद्रीय राज्यमंत्री वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन तथा विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने शुक्रवार को बलरामपुर कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने जनहित से जुड़ी योजनाओं में ढिलाई बरतने वाले विभागों पर असंतोष जताते हुए कहा कि अब जवाबदेही से कोई नहीं बचेगा।
कल्याणकारी योजनाओं पर स्टॉल का अवलोकन
बैठक से पूर्व कीर्तिवर्धन सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। बाल विकास एवं पोषण, बेसिक शिक्षा, कृषि, एनआरएलएम और उद्योग विभागों ने योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने स्वयंसेवी सहायता समूहों के उत्पादों की पैकेजिंग और ब्रांडिंग को प्राथमिकता देने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि यदि इन उत्पादों की गुणवत्तापूर्ण पैकेजिंग और उचित ब्रांडिंग हो तो यह राष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।
विद्युत व्यवस्था पर मंत्री की सख्ती
बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने विद्युत आपूर्ति की खराब स्थिति पर अधीक्षण अभियंता विद्युत को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पुराने और जर्जर तारों को तत्काल बदला जाए तथा जनपद में नए विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना का मास्टर प्लान जल्द तैयार कर शासन को भेजा जाए। उन्होंने कहा कि जनता बिजली की समस्या से त्रस्त है, अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढें: तमन्ना भाटिया को लेकर कर्नाटक में मचा बवाल

जल जीवन मिशन को गति देने के निर्देश
केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य में गति लाएं और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता पर कराएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन और विद्युत विभाग की नियमित बैठकें जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में करवाई जाएं।
सुहेलदेव टाइगर रिजर्व को लेकर बड़ा ऐलान
बैठक में कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया कि सुहेलदेव वन्य जीव अभयारण्य को जल्द ही टाइगर रिजर्व का दर्जा मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में तेजी से प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

यह भी पढें: रूस में बाल-बाल बचे भारतीय सांसद!
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में चली समीक्षा
बैठक में बलरामपुर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी नगर व ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने जनहित से जुड़ी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं, जिन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।