रक्तदान के प्रति अन्य युवाओं को प्रेरित करेगा दिलीप श्रीवास्तव का सम्मान-सीएमओ
संवाददाता
बाराबंकी। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल परिसर में आयोजित एक समारोह में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने 22 बार स्वैच्छिक रक्तदान करने और रक्तदान शिविरों में लगातार सक्रिय सहयोग देने के लिए पत्रकार और समाजसेवी दिलीप श्रीवास्तव को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दिलीप श्रीवास्तव का सम्मान एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि समाज के उन सभी सेवाभावी लोगों को समर्पित है, जो निस्वार्थ भाव से मानवता के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिनका रक्तदान दूसरों को जीवन देता है, वह स्वयं ‘जीवनदाता’ कहलाते हैं।
जीवन के लिए जरूरी है रक्तदान
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंशुमन यादव ने कहा कि दिलीप श्रीवास्तव का सम्मान रक्तदान के प्रति युवाओं को प्रेरित करेगा। अपर जिला जज श्रीकृष्ण चंद्र ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और कहा कि जब समाज के पत्रकार भी आगे आकर रक्तदान करते हैं, तो यह एक बेहद सशक्त सामाजिक संदेश देता है।
यह भी पढ़ें: Israel Iran Conflict: इजराइल के दुबारा हमले से दहला ईरान! 78 की दर्दनाक मौत

लगातार सेवा भावना से जुड़े हैं दिलीप श्रीवास्तव
दिलीप श्रीवास्तव सम्मान का जिक्र करते हुए अपर मुख्य अधिकारी डॉ डीके श्रीवास्तव ने बताया कि वह सिर्फ रक्तदान तक सीमित नहीं रहे, बल्कि कई रक्तदान शिविरों की सफलता में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ गौरव और डॉ अर्चना वर्मा ने कहा कि ऐसे प्रेरणाप्रद व्यक्तित्वों को सामने लाना आवश्यक है, ताकि और लोग भी प्रेरित हों।
समारोह में दिखा सराहनीय उत्साह
सम्मान समारोह में मौजूद चिकित्सा अधीक्षक राजेश कुशवाहा, पंकज वर्मा, हरजीत कौर, अकिता मिश्रा, आरती यादव, रामदयाल, शशि त्रिपाठी सहित ब्लड बैंक के सभी कर्मियों ने एकमत होकर कहा कि यह सम्मान न केवल दिलीप श्रीवास्तव की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।
भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा यह सम्मान
जिलाधिकारी ने आशा व्यक्त की कि दिलीप श्रीवास्तव सम्मान आने वाले समय में और लोगों को मानव सेवा की राह पर चलने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि पत्रकार श्रीवास्तव भविष्य में भी समाज सेवा के कार्यों में इसी प्रकार योगदान देते रहेंगे।
यह भी पढ़ें: Covid-19: सक्रिय मामलों की संख्या 7400 पार