गूगल क्रोम अपडेट नहीं किया तो हो सकता है बड़ा साइबर हमला-CERT-In
Cyber literacy पर भी रखा करें ध्यान, वरना हो सकता है डेटा चोरी और सिस्टम क्रैश
तकनीक डेस्क
नई दिल्ली। Cyber literacy को लेकर भारत सरकार की एक चेतावनी ने इंटरनेट यूजर्स को हिला दिया है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम ब्राउजर इस्तेमाल करने वाले करोड़ों डेस्कटॉप यूजर्स के लिए हाई रिस्क अलर्ट जारी किया है। अगर आपने अब तक अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट नहीं किया है तो आप एक बड़े साइबर हमले की चपेट में आ सकते हैं।
Cyber literacy का महत्व समझाते हुए CERT-In ने बताया है कि गूगल क्रोम के पुराने वर्जन में कई खामियां मिली हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आपके कंप्यूटर का पूरा कंट्रोल ले सकते हैं। इतना ही नहीं, वे आपके पर्सनल डेटा को चुरा सकते हैं या फिर आपके सिस्टम को पूरी तरह से क्रैश कर सकते हैं।
CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, यह चेतावनी खास तौर पर Windows, Mac और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर उन क्रोम वर्जन के लिए जारी की गई है जो 137.0.7151.119 या 137.0.7151.120 से पुराने हैं। Cyber literacy से जुड़ी यह चेतावनी न सिर्फ व्यक्तिगत यूजर्स के लिए गंभीर है बल्कि उन कंपनियों और सरकारी दफ्तरों के लिए भी खतरनाक है, जो रोजाना क्रोम का इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढें: जीजा सालीः 60 साल के जीजा संग रफूचक्कर हुई साली!
साइबर एक्सपर्ट ईशान सिन्हा के मुताबिक, यूजर्स को तुरंत अपने ब्राउजर को अपडेट करना चाहिए और ऑटो-अपडेट ऑप्शन को ऑन रखना चाहिए। अगर आप Cyber literacy को गंभीरता से लेते हैं तो आपको सिर्फ क्रोम अपडेट करना ही नहीं, बल्कि कई अन्य सावधानियां भी रखनी चाहिए। अनजान ईमेल और पॉप-अप पर क्लिक न करें, केवल सुरक्षित वेबसाइट्स (https और लॉक आइकन वाली) का ही इस्तेमाल करें, और 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का उपयोग करें।
इसके अलावा, आपके ब्राउजर में इंस्टॉल सभी एक्सटेंशन को भी जांचें। जो एक्सटेंशन जरूरी नहीं हैं, उन्हें तुरंत हटा दें। एंटीवायरस और फायरवॉल को एक्टिव रखें, Windows Defender जैसे टूल्स को भी चालू रखें और ऑपरेटिंग सिस्टम तथा अन्य सॉफ्टवेयर को भी लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करते रहें।
यह भी पढें: ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय अफसर के बयान पर बवाल!

Cyber literacy के तहत क्रोम ब्राउजर में कुछ जरूरी सेटिंग्स को ऑन रखना भी जरूरी है। जैसे सेफ ब्राउजिंग फीचर, जो खतरनाक वेबसाइट्स और फिशिंग लिंक से पहले ही आपको चेतावनी देता है। डू नॉट ट्रैक फीचर, जो आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक करने से रोकता है, और थर्ड पार्टी कुकीज को ब्लॉक करना ताकि आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रह सके।
यदि आप नहीं जानते कि आपका क्रोम वर्जन कौन सा है तो यह भी आसान है। क्रोम खोलकर ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें, फिर Help में जाकर About Google Chrome पर क्लिक करें। यहां आपको वर्जन नंबर दिखाई देगा। अगर अपडेट उपलब्ध है तो वह खुद-ब-खुद डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाएगा।
Cyber literacy से जुड़ी इस चेतावनी के बाद हर यूजर को अपने सिस्टम की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए। सरकार की चेतावनी को नजरअंदाज करने का मतलब है खुद को और अपने डेटा को खतरे में डालना। इसलिए अगर आपने अब तक क्रोम अपडेट नहीं किया है तो तुरंत करें। साइबर हमलों के बढ़ते मामलों के बीच Cyber literacy ही आपकी पहली रक्षा है।
यह भी पढें: आतंकी ट्रेनिंग में फंसी प्रयागराज की दलित बेटी!
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com