दवा बनाने वाली कंपनी सिगाची फार्मा में हुआ रिएक्टर ब्लास्ट
केमिकल फैक्ट्री धमाका में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के मजदूर हुए जख्मी
राज्य डेस्क
हैदराबाद! तेलंगाना की एक केमिकल फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। केमिकल फैक्ट्री धमाका इतना भयानक था कि देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 26 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। केमिकल फैक्ट्री धमाका तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पसामैलाराम फेज 1 इलाके में स्थित सिगाची फार्मा कंपनी में हुआ।
हैदराबाद से कुछ ही दूरी पर स्थित इस फैक्ट्री में सुबह करीब 9 बजे जोरदार धमाका हुआ। फैक्ट्री में मौजूद रिएक्टर अचानक फटने से आग भड़क गई और चारों ओर धुएं का घना गुबार छा गया। केमिकल फैक्ट्री धमाका होते ही आसपास के लोग दहशत में आ गए और पूरे इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
आग पर काबू पाने की कोशिशें, मौत का खौफ बरकरार
केमिकल फैक्ट्री धमाका की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिशें तेज कर दी गईं। हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के दौरान फैक्ट्री में करीब 40 से ज्यादा कर्मचारी मौजूद थे। केमिकल फैक्ट्री धमाका के बाद 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई। घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढें: UP Encounter में ढेर हुआ साइको किलर संदीप!
कामगारों में डर, कई राज्यों से आए थे मजदूर
केमिकल फैक्ट्री धमाका ने कर्मचारियों और उनके परिवारों में गहरा खौफ बैठा दिया है। हादसे के समय कई मजदूर रिएक्टर के पास काम कर रहे थे। धमाके के बाद अचानक लगी आग से कुछ कर्मचारी बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन कई लोग अंदर ही फंस गए और बुरी तरह झुलस गए। फैक्ट्री में उत्तर प्रदेश, ओडिशा समेत कई राज्यों से आए मजदूर काम करते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री धमाका के बाद धुएं के ऊंचे-ऊंचे गुबार दूर तक नजर आ रहे थे।

जांच शुरू, प्रशासन पर उठे सवाल
फैक्ट्री में केमिकल फैक्ट्री धमाका के कारणों की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी में बताया गया है कि रिएक्टर में तकनीकी खामी के चलते यह भीषण हादसा हुआ। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि आखिर फैक्ट्री प्रबंधन ने सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया।
इलाके में पसरा मातम, मदद के लिए आगे आए लोग
केमिकल फैक्ट्री धमाका के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। आसपास के गांवों और कॉलोनियों से लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे। घायलों को खून और ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर स्थानीय लोग अस्पतालों में लाइन लगाकर सहायता कर रहे हैं। कई सामाजिक संगठनों ने भी घायलों के परिवारों को भोजन और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई है। फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। प्रशासन ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और लोगों को घटना स्थल से दूर रहने की सलाह दी गई है। केमिकल फैक्ट्री धमाका से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर पर सरकार की नजर बनी हुई है।
यह भी पढें: आतंकी ट्रेनिंग में फंसी प्रयागराज की दलित बेटी!
केमिकल फैक्ट्री धमाका पर PM दुखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केमिकल फैक्ट्री धमाका हादसे पर दुख जाहिर करते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। इसके अलावा, घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। यह रकम प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दी जाएगी। तेलंगाना प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
65 देशों में एक्सपोर्ट होते हैं कंपनी के प्रोडक्ट
केमिकल फैक्ट्री धमाका वाली सिगाची इंडस्ट्रीज फार्मास्यूटिकल पाउडर बनाती है। यह साल 1989 से माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज (MCC) बना रही है। यह सफेद रंग का पाउडर होता है। इसमें कोई गंध या स्वाद नहीं होता है। MCC का उपयोग दवा और कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में किया जाता है। सिगाची इंडस्ट्रीज की हैदराबाद समेत पूरे देश में पांच फैक्ट्रियां हैं। कंपनी के प्रोडक्ट 65 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर में 9.89% की गिरावट आई। तब तक यह 49.72 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढें: UP Weather: 39 जिलों में भारी बारिश व बिजली गिरने की चेतावनी
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com