सुप्रीम कोर्ट के 52वें सीजेआई बने जस्टिस बीआर गवई
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस बी.आर. गवई को भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ दिलाई। यह कार्यक्रम दिल्ली में हुआ। जस्टिस गवई अब भारत के नए सीजेआई हैं। देश के इस सबसे अहम पद पर बैठने से पहले गवई ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया। सीजेआई पद की शपथ लेते ही सबसे पहले उन्होंने अपनी मां कमलताई गवई के पैर छुए। जस्टिस गवई भारत के पहले बौद्ध सीजेआई हैं। जस्टिस भूषण गवई की मां ने कड़ी मेहनत एवं दृढ़ संकल्प को अपने बेटे की सफलता का मूल आधार बताते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करके इसे अर्जित किया है।
सीजेआई की मां कमलताई गवई ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में भरोसा जताया था कि उनका बेटा अपने नए पद के साथ पूरा न्याय करेगा। मूलरूप से महाराष्ट्र के अमरावती जिला निवासी जस्टिस गवई के पिता दिवंगत आर. एस गवई बिहार, केरल और सिक्किम के पूर्व राज्यपाल रह चुके हैं और वह ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ के नेता भी थे।
सीजेआई की मां ने कहा, ‘एक मां के रूप में मैं चाहती थी और उम्मीद करती थी कि मेरे बच्चे अपने पिता के पदचिह्नों पर चलकर समाज की सेवा करें, लोगों को सम्मान दें और उनकी हैसियत की परवाह किए बिना उन्हें न्याय दें।’ उन्होंने कहा, ‘यह सभी के लिए बहुत खुशी का क्षण है। वह (जस्टिस भूषण गवई) बहुत छोटी उम्र से ही कठिन परिस्थितियों में और कई समस्याओं को पार करते हुए इतने ऊंचे पद पर पहुंचे हैं।’

यह भी पढें: UP News : दो सहेलियों की शादी से मचा तहलका
मां ने बेटे के संघर्ष के बारे में बताया
सीजेआई की मां ने बताया कि जस्टिस गवई ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अमरावती के एक साधारण स्थानीय स्कूल से की। उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी सफलता और उनके इस शीर्ष पद पर पहुंचने का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प को दूंगी।’ कमलताई ने बताया कि जस्टिस गवई वित्तीय मदद देकर और बीमारों के उपचार का खर्च उठाकर कई जरूरतमंदों की मदद करते हैं।
सीजेआई की मां ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा का ईनाम मिला है।’ जस्टिस गवई की छोटी बहन कीर्ति अर्जुन ने भी पत्रकारों से कहा कि बेहद सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले अमरावती के बेटे ने इतना बड़ा पद हासिल किया है जो उनके लिए बहुत खुशी की बात है। कीर्ति अर्जुन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनका भाई इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएगा।
बहन कीर्ति ने बताया भाई को ईमानदार और निष्ठावान
सीजेआई जस्टिस गवई की छोटी बहन कीर्ति अर्जुन ने कहा कि एक साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर इतना बड़ा मुकाम हासिल करना उनके परिवार के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि वह इस पद की जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से निभाएंगे।’

यह भी पढें: खतरनाक ‘Zina कानून’ ने तोड़ी पाक हिंदू लड़कियों की रीढ़
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।