Saturday, June 14, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयबांग्लादेश में कूटनीतिक और राजनीतिक भूचाल

बांग्लादेश में कूटनीतिक और राजनीतिक भूचाल

अचानक देश छोड़ गए पाकिस्तान उच्चायुक्त और पूर्व राष्ट्रपति

आधी रात को लुंगी पहनकर थाईलैंड भाग गए बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद

इंटरनेशनल डेस्क

ढाका (बांग्लादेश)। बांग्लादेश में संकट लगातार गहराता जा रहा है। एक ओर जहां पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद अहमद मारूफ अचानक ढाका छोड़कर बिना पूर्व सूचना के देश से बाहर चले गए, वहीं दूसरी ओर पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद भी आधी रात को गुपचुप तरीके से लुंगी पहनकर थाईलैंड रवाना हो गए। दोनों घटनाओं ने बांग्लादेश के राजनीतिक और कूटनीतिक हलकों में भारी उथल-पुथल पैदा कर दी है।

मारूफ का यूं अचानक जाना चौंकाने वाला
बांग्लादेश में संकट की शुरुआत 11 मई को उस समय हुई जब पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद अहमद मारूफ अचानक ढाका से दुबई होते हुए इस्लामाबाद चले गए। खास बात यह रही कि उन्होंने बांग्लादेश सरकार को इसकी कोई पूर्व जानकारी नहीं दी। जिस दिन मारूफ देश छोड़कर गए, उसी दिन ढाका स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने विदेश मंत्रालय को इस बारे में सूचित किया।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘प्रोथोम आलो’ को बताया कि राजनयिक नियमों के तहत किसी भी राजदूत को यदि अवकाश पर जाना हो, तो विदेश मंत्रालय को उसकी जानकारी पहले दी जाती है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि उनकी अनुपस्थिति में कौन दूतावास की जिम्मेदारी संभालेगा। लेकिन पाकिस्तान उच्चायोग ने यह सूचित करने में विलंब किया। बाद में उप उच्चायुक्त मोहम्मद आसिफ को कार्यवाहक उच्चायुक्त नियुक्त किया गया।

बांग्लादेश संकट: अचानक पलायन और राजनयिक रहस्य ने बढ़ाई अस्थिरता
पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद अहमद मारूफ

यह भी पढें: UP News : दो सहेलियों की शादी से मचा तहलका

ढाका में सक्रिय थे मारूफ
सैयद मारूफ हाल के वर्षों में ढाका में बेहद सक्रिय राजनयिक माने जाते रहे हैं। बांग्लादेश में संकट के समय उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के संबंधों को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किए थे। शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बनी मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के साथ भी उनकी करीबी बताई जाती रही है। उन्होंने पाकिस्तान के विदेश सचिव की यात्रा समेत कई प्रमुख बैठकों की योजना बनाई थी।

पूर्व राष्ट्रपति हामिद की आधी रात में ‘फरारी’
इसी बांग्लादेश में संकट के बीच एक और सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद देश छोड़कर चुपचाप थाईलैंड चले गए। 81 वर्षीय हामिद रात के लगभग 3 बजे ढाका अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से थाई एयरवेज की फ्लाइट से रवाना हुए।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह इतनी जल्दी में थे कि लुंगी पहनकर ही फ्लाइट में सवार हो गए। पूर्व राष्ट्रपति हामिद की इस गुप्त यात्रा ने राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है। यूनुस सरकार ने हामिद के भागने के बाद एयरपोर्ट के कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा सलाहकार सीआर अबरार कर रहे हैं।

हत्या और भ्रष्टाचार के मामलों में जांच
बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद पर बांग्लादेश में संकट के दौरान विरोध प्रदर्शनों में की गई कार्रवाई, हत्या और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप हैं। उन पर इसी वर्ष जनवरी में एक हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, इस मामले में शेख हसीना और उनके परिवार के सदस्य भी सहआरोपी हैं।

हामिद के समर्थकों का कहना है कि वह इलाज के लिए अपने भाई-बहनोई के साथ गए हैं, लेकिन राजनीतिक विरोधी इसे न्याय प्रक्रिया से बचने की कोशिश बता रहे हैं। ढाका के कुछ मीडिया पोर्टलों ने उनकी तस्वीरें प्रकाशित की हैं, जिसमें वह लुंगी में व्हीलचेयर पर बैठे हुए फ्लाइट में जाते दिख रहे हैं।

यह भी पढें: सीजेआई की शपथ लेते ही मां के छुए पैर!

अवामी लीग पर प्रतिबंध, नेताओं की ‘भगदड़’
बांग्लादेश में संकट की जड़ में शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी पर लगा प्रतिबंध भी है। पार्टी के कई बड़े नेता, जिनमें शेख हसीना और अब्दुल हामिद शामिल हैं, पहले ही देश छोड़ चुके हैं। यूनुस सरकार द्वारा इन नेताओं पर मुकदमे दायर किए जा चुके हैं। इनमें कई नेताओं पर विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों की जिम्मेदारी का आरोप है।

दुनिया की नजर बांग्लादेश पर
बांग्लादेश में उत्पन्न संकट की स्थिति ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी चिंतित कर दिया है। पाकिस्तान के उच्चायुक्त का अचानक प्रस्थान और एक पूर्व राष्ट्रपति का आधी रात को देश छोड़ना, यह संकेत देते हैं कि बांग्लादेश राजनीतिक अस्थिरता और कूटनीतिक अनिश्चितता के दौर में प्रवेश कर चुका है। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पर विपक्षियों का आरोप है कि वह राजनीतिक विद्वेष के तहत कार्रवाई कर रही है और विरोधियों को देश छोड़ने के लिए मजबूर कर रही है।

बांग्लादेश के  पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हमीद का गुप्त पलायन
बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हमीद का गुप्त पलायन

यह भी पढें: खतरनाक ‘Zina कानून’ ने तोड़ी पाक हिंदू लड़कियों की रीढ़

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular