‘रामलला दर्शन’ के लिए चैत रामनवमी पर रहा अभूतपूर्व इंतजाम
भीड़ ने तोड़े सभी रेकॉर्ड, चैत रामनवमी पर रामलला ने 16 घंटे दिए दर्शन
ड्रोन से की गई निगरानी, श्रद्धालुओं पर छिड़का गया सरयू नदी का जल, वीवीआईपी निकासी मार्ग बदला
संवाददाता
अयोध्या। चैत रामनवमी के पावन अवसर पर अयोध्या नगरी में रामभक्ति का अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ पड़ा। ऐतिहासिक राम मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं ने ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष के साथ माहौल को उत्सवमय बना दिया। रविवार को अनुमानित ढाई लाख से अधिक रामभक्तों ने रामलला के दर्शन किए। यह दृश्य श्रद्धा, सुरक्षा और प्रशासनिक समन्वय का जीवंत उदाहरण बन गया।
रामलला दर्शन के लिए नहीं हुआ कोई व्यवधान
रविवार को चैत रामनवमी होने के कारण तड़के मंगला आरती के बाद जैसे ही मंदिर के पट खुले, दर्शन का सिलसिला बिना किसी मध्याह्न विश्राम के लगातार 16 घंटे तक चला। आम दिनों की तुलना में इस बार न तो राम मंदिर में मध्याह्न बंदी हुई, न ही किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न हुआ। यहां तक कि अभिषेक और श्रृंगार के दौरान भी दर्शन बंद नहीं किए गए। भक्तों को दर्शन की निरंतरता के बीच दिव्यता का अनुभव मिला।
यह भी पढें: पम्बन ब्रिज : भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज
सुरक्षा रही सख्त, व्यवस्थाएं रहीं दुरुस्त
चैत रामनवमी से एक दिन पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौकस हो चुकी थी। शनिवार की शाम से ही रामपथ और रामजन्मभूमि पथ पर बैरीकेडिंग कर दी गई थी। रामलला के सूर्यतिलक और विशेष अभिषेक के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ट्रस्ट और पुलिस प्रशासन ने निकासी मार्ग में फेरबदल किया। वीवीआईपी गेट संख्या तीन से आम दर्शनार्थियों को बाहर निकाला गया, जबकि वीवीआईपी आगंतुकों को पूर्व के गेट नंबर 11 से प्रवेश की अनुमति दी गई।

सुरक्षा और तकनीक का अद्वितीय समन्वय
एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे के अनुसार दोपहर बाद जब भीड़ में थोड़ी कमी आई, तब अंगद टीला परिसर से फिर से श्रद्धालुओं की निकासी प्रारंभ कर दी गई। पूरे आयोजन के दौरान पांच ड्रोन लगातार निगरानी में लगे रहे। एक विशेष ड्रोन बाहर से आए श्रद्धालुओं पर पवित्र सरयू जल का छिड़काव करता रहा, जिससे श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुभूति के साथ-साथ शीतलता का एहसास मिला।
यह भी पढें: वक्फ संशोधन कानून पर केंद्र की न्यायिक पराजय आसान नहीं
श्रद्धालुओं को मिला भोजन प्रसाद, दर्शन रहे सुलभ
निकासी मार्ग में बदलाव के बावजूद सीता रसोई से भोजन प्रसाद का वितरण निरंतर जारी रहा। श्रद्धालुओं ने दर्शन के बाद प्रसाद ग्रहण कर अपनी क्षुधा शांत की। रविवार को अनुमानित ढाई लाख से अधिक भक्तों ने रामलला के दर्शन किए, जो कि अब तक का एक नया रिकॉर्ड है। शनिवार को यह संख्या लगभग 90 हजार थी।
पासधारकों को दोपहर बाद मिला अवसर
विशेष पासधारकों को दर्शन का अवसर दोपहर दो बजे के बाद से मिला। रात 10 बजे तक भक्तों की आवाजाही जारी रही और शयन आरती तक दर्शन की व्यवस्था सामान्य रही। इस दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था की खबर नहीं आई, जिससे यह आयोजन पूर्णतः सफल रहा।
प्रशासन की सूझबूझ और समर्पण दिखा असर
आइजी प्रवीण कुमार और एसएसपी राजकरण नैय्यर के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की सटीक योजना ने इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई। पुलिसकर्मी, ट्रैफिक मैनेजमेंट, स्वयंसेवक, मंदिर ट्रस्ट और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी श्रद्धालु को दर्शन या प्रसाद वितरण में कोई बाधा न हो।

यह भी पढें: वक्फ कानून पर झारखंड में बवाल, राज्य सरकार का रुख आक्रामक
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।