डूडा कार्यालय में एक कर्मचारी को छोड़ सभी अधिकारी कर्मचारी मिले नदारद
पिछले निरीक्षण में दिए निर्देशों का अनुपालन न करने पर सीडीओ ने जिम्मेदारों को लगाई फटकार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले की सीडीओ अंकिता जैन ने शनिवार को विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में कई चौंकाने वाली खामियां सामने आईं। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय में केवल एक कर्मचारी उपस्थित मिला, जबकि अन्य सभी अनुपस्थित थे। इसी तरह लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता भी ड्यूटी से गायब मिले। सीडीओ ने पाया कि उन्होंने गत निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में सफाई व्यवस्था व नाम पट्टिकाएं लगाने आदि के सम्बंध में जो निर्देश दिए थे, उनमें से कुछ का ही अनुपालन किया गया है।
कर्मचारियों की लापरवाही से सीडीओ नाखुश
सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक कर्मचारी अपने नाम, पदनाम और पटल के नाम की स्पष्ट पट्टिका कार्यालय में लगाए। इसके साथ ही कार्यालय परिसर और आस-पास की सफाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने साफ-सफाई के अनुश्रवण की जिम्मेदारी विकास भवन के नाजिर को सौंपी। सीडीओ ने पाया कि लघु सिंचाई, पशुपालन, भूमि संरक्षण, सहकारिता, डूडा, अल्पसंख्यक कल्याण, युवा कल्याण और डीआरडीए जैसे विभागों ने आवश्यक सुधार नहीं किए। इन विभागों के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई।
यह भी पढें: नए मीडिया नियम : रक्षा अभियानों के लाइव कवरेज पर रोक

सीडीओ का स्पष्ट संदेश : अनुशासन से समझौता नहीं
सीडीओ ने कहा कि कार्यालयी कार्यों में अनुशासन, समयबद्धता और पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। जनता की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान ही प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता या उदासीनता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा एक जिम्मेदारी है, जिसमें ईमानदारी, तत्परता और संवेदनशीलता अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी कर्मचारी लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कार्यालय समय से पहुंचना अनिवार्य
सीडीओ ने इस बात पर विशेष बल दिया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचे और पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास ही बड़े बदलाव लाते हैं और इससे जनता का विश्वास भी प्रशासन पर मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को स्वयं को जनता के प्रति सेवा का एक सशक्त माध्यम मानना चाहिए। कार्यालय का वातावरण सहयोगी और जनहितकारी होना चाहिए। उन्होंने टीम भावना, आपसी समन्वय और पेशेवर नैतिकता को मजबूत करने का आह्वान किया। सीडीओ ने स्पष्ट कह दिया है कि आने वाले समय में ढिलाई के लिए कोई स्थान नहीं रहेगा।

यह भी पढें: भूसा दान महादान अभियान से गोरक्षा को नई ताकत
निरीक्षण के समय ये अधिकारी रहे मौजूद
सीडीओ के निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी सुशील श्रीवास्तव, श्रम एवं रोजगार उपायुक्त जेएन राव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधीनस्थों के कार्यों की नियमित निगरानी करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सीडीओ का यह स्पष्ट संदेश है कि यदि वे समय से दायित्व नहीं निभाएंगे, तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
यह भी पढें: Up board result : हाईस्कूल व इंटर के ये हैं टापर!
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।