Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाशानदार रही बृजभूषण सिंह की गोंडा वापसी!

शानदार रही बृजभूषण सिंह की गोंडा वापसी!

पाक्सो एक्ट मामले में बरी, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को नाबालिग पहलवान से यौन शोषण के मामले में बरी कर दिया। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद बृजभूषण सिंह मंगलवार को पहली बार अयोध्या पहुंचे, जहां उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। हजारों कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उनके साथ हनुमानगढ़ी मंदिर तक गया, जहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया।

बृजभूषण सिंह को मिली बड़ी राहत
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26 मई 2025 को बृजभूषण सिंह को नाबालिग पहलवान से यौन शोषण के मामले में बरी कर दिया। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार किया, जिसमें कोई ठोस सबूत न मिलने की बात कही गई थी। नाबालिग शिकायतकर्ता ने एक अगस्त 2023 को बंद कमरे में हुई सुनवाई में अपने बयान से पलटते हुए कहा था कि उसने राजनीतिक और भावनात्मक दबाव में आकर आरोप लगाए थे।

उसने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई, जिसमें वह खुद को पीड़िता मानती हो। कोर्ट ने इस बयान को ’गंभीर परिवर्तनीय साक्ष्य’ माना और मामले को बंद कर दिया। बृजभूषण सिंह ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा, ‘मैंने हमेशा कहा था कि अगर मेरे खिलाफ आरोप साबित हुए, तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा। कोर्ट के फैसले ने मेरी बात को सही साबित किया। यह बजरंगबली और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद है।’

यह भी पढें: राजा रघुवंशी व पत्नी सोनम की चौंकाने वाली गुमशुदगी

बृजभूषण सिंह का जोरदार स्वागत
बरी होने के बाद बृजभूषण सिंह मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। अयोध्या एयरपोर्ट पर 1000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और बृजभूषण सिंह को ‘कुश्ती का भगवान’ कहकर संबोधित किया। इसके बाद, बृजभूषण सिंह सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।

हनुमानगढ़ी में बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘मैं हनुमान जी का भक्त हूं। जो मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं, उन्हें भगवान दंड देंगे। जिन लोगों ने मुझ पर आरोप लगाए, वही मुझे कभी ‘कुश्ती का भगवान’ कहते थे। मैं उनसे बस इतना कहना चाहता हूं ‘कभी पास आके वो इतना बता दें, मुझे सता कर क्या मिला?’

नंदिनी माता मंदिर में किया पूजा
अयोध्या में दर्शन के बाद बृजभूषण सिंह गोंडा लौटे। वहां वह सबसे पहले नंदिनी नगर स्थित नंदिनी माता मंदिर पहुंचे। माता नंदिनी के दर्शन कर उन्होंने आशीर्वाद लिया। इस दौरान सैकड़ों समर्थक उनके साथ थे। गोंडा में उनके स्वागत के लिए गाड़ियों का लंबा काफिला देखा गया। घर पहुंचने पर उनकी बहुओं ने तिलक लगाकर और आरती उतारकर उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था। सच सामने आ गया। यह एक षड्यंत्र था, जो अब उजागर हो चुका है। सारी शक्तियां बेनकाब हो गईं। मैं गर्व के साथ हनुमानगढ़ी गया और अब नंदिनी माता का आशीर्वाद लिया।’

यह भी पढें: कोरोना का खौफ फिर लौटा, एक्टिव केस बढ़ने से चिंता

बृजभूषण सिंह की जीत: यौन शोषण मामले में बरी, अयोध्या में भव्य स्वागत
नंदिनी माता के मंदिर में पूजा करते बृजभूषण सिंह

कानूनों का हो रहा दुरुपयोग
बृजभूषण सिंह ने इस मामले को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘देश में तीन कानूनों दलित उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न और यौन शोषण का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है। ये कानून कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए बने थे, लेकिन इनका गलत इस्तेमाल हो रहा है। इसके कारण नौजवान, अधिकारी और साधु-संत आत्महत्या कर रहे हैं। लोग अपमानित जीवन जी रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए गए, वे पूरी तरह निराधार थे। नाबालिग पहलवान को कुछ लोगों ने भड़काया था। लेकिन जब उसे सच्चाई का पता चला, उसने कोर्ट में सही बयान दिया। कोर्ट ने भी इसे गंभीरता से लिया और मुझे बरी कर दिया।’

दिल्ली पुलिस की भूमिका और एफआईआर
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की थीं। पहली एफआईआर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत थी, जिसमें हरियाणा की महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। दूसरी एफआईआर पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज की गई थी। पॉस्को केस में नाबालिग शिकायतकर्ता ने अपने आरोप वापस ले लिए थे।

दिल्ली पुलिस ने 15 जून 2023 को इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। नाबालिग ने कोर्ट में कहा था कि वह दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है और उसे क्लोजर रिपोर्ट पर कोई आपत्ति नहीं है। इस बयान ने बृजभूषण सिंह के पक्ष में फैसले की नींव रखी।

यह भी पढें: Gonda News : अश्लील वीडियो प्रकरण में एक और नया मोड़!

समर्थकों में उत्साह, जश्न का माहौल
बृजभूषण सिंह के बरी होने की खबर फैलते ही गोंडा में जश्न का माहौल बन गया। उनके समर्थकों ने इसे सच्चाई की जीत बताया। स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और उनके साथ एकजुटता दिखाई। गोंडा के नंदिनी नगर में उनके स्वागत के लिए सैकड़ों लोग जुटे। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और बृजभूषण सिंह को ‘न्याय का प्रतीक’ बताया।

बृजभूषण सिंह का राजनीतिक संदेश
बृजभूषण सिंह ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भूपेंद्र हुड्डा 11 बजे तक मुख्यमंत्री बनने वाले थे, लेकिन संत्री भी नहीं बन पाए। आम आदमी पार्टी का तो सत्यानाश हो गया। मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों को जनता और भगवान जवाब देंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह अन्य महिला पहलवानों के मामलों में भी जल्द ही राहत की उम्मीद करते हैं। इन मामलों को लेकर वह हाईकोर्ट गए हैं और उन्हें विश्वास है कि सच सामने आएगा।

शानदार रही बृजभूषण सिंह की गोंडा वापसी!
बृजभूषण सिंह की जीत: यौन शोषण मामले में बरी, अयोध्या में भव्य स्वागत

यह भी पढें: UP News : 29 मई से प्रस्तावित बिजली हड़ताल पर बिग ब्रेकिंग!

बृजभूषण सिंह का दृढ़ संकल्प
बृजभूषण सिंह ने कहा कि वह इस फैसले से और मजबूत हुए हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा, ‘जो गया, उसके लिए कोई पछतावा नहीं है। जो मिला, वो कम नहीं है। मैं पहले भी अपनी बात पर कायम था और आज भी कायम हूं।’ उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वह भविष्य में और सक्रियता के साथ सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में काम करेंगे।

सच्चाई की जीत
बृजभूषण सिंह के बरी होने से उनके समर्थकों में उत्साह है। अयोध्या और गोंडा में उनके स्वागत ने दिखाया कि उनका जनाधार अभी भी मजबूत है। कोर्ट के फैसले ने न केवल उनके खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया, बल्कि उनके विश्वास को भी मजबूत किया। बृजभूषण सिंह ने इसे सच्चाई की जीत बताते हुए कहा, “न्यायपालिका ने सही फैसला किया। यह मेरे लिए नहीं, बल्कि सच्चाई के लिए जीत है।”

शानदार रही बृजभूषण सिंह की गोंडा वापसी!

यह भी पढें: भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दैदीप्यमान सूर्य वीर सावरकर

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular