Saturday, June 14, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडादेश के 3 कानूनों का हो रहा वृहत्तर दुरुपयोग-बृजभूषण सिंह

देश के 3 कानूनों का हो रहा वृहत्तर दुरुपयोग-बृजभूषण सिंह

दिल्ली से लौटे बृजभूषण सिंह का अयोध्या में किया गया शानदार स्वागत

मैं हनुमान भक्त, मेरे खिलाफ साजिश रचने वालों को भगवान देंगे दंड-बृजभूषण सिंह

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि देश में तीन कानूनों दलित उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है। ये कानून कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए बने थे, लेकिन इनका गलत इस्तेमाल हो रहा है। इसके कारण नौजवान, अधिकारी और साधु-संत आत्महत्या कर रहे हैं। लोग अपमानित जीवन जी रहे हैं। वह मंगलवार की शाम बिश्नोहरपुर स्थित आवास पर दिल्ली की एक अदालत द्वारा उनके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत एक नाबालिग महिला पहलवान द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में बरी किए जाने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

बृजभूषण सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए गए, वे पूरी तरह निराधार थे। नाबालिग पहलवान को कुछ लोगों ने भड़काया था। लेकिन जब उसे सच्चाई का पता चला, उसने कोर्ट में सही बयान दिया। कोर्ट ने भी इसे गंभीरता से लिया और मुझे बरी कर दिया। उन्होंने कहा कि अभी पहलवानों द्वारा दर्ज कराया गया एक मुकदमा खत्म हुआ है। दूसरा भी खत्म होगा क्योंकि उसमें भी कोई सच्चाई नहीं है।

यह भी पढें: Gonda News : अश्लील वीडियो प्रकरण में एक और नया मोड़!

बृजभूषण सिंह ने कहा कि किसी और को हो या न हो, मुझे अपने पर पूरा भरोसा है। मुझे पता है कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है। अदालत के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद बृजभूषण सिंह मंगलवार को पहली बार दिल्ली से अयोध्या पहुंचे, जहां उनके हजारों समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के जनसैलाब के साथ वह अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर तक गए, जहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया।

बृजभूषण सिंह ने कहा कि नाबालिग पहलवान ने अदालत में स्पष्ट किया कि उसके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई, जिसमें वह खुद को पीड़िता मानती हो। कोर्ट ने इस बयान को ’गंभीर परिवर्तनीय साक्ष्य’ माना और मामले को बंद कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा कहा था कि अगर मेरे खिलाफ आरोप साबित हुए, तो मैं खुद फांसी पर लटक जाऊंगा। कोर्ट के फैसले ने मेरी बात को सही साबित किया। यह बजरंग बली और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद है।’

यह भी पढें: Gonda Capsule : एक जुलाई से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

उन्होंने कहा, ‘मैं हनुमान जी का भक्त हूं। जो मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं, उन्हें भगवान दंड देंगे। जिन लोगों ने मुझ पर आरोप लगाए, वही मुझे कभी ‘कुश्ती का भगवान’ कहते थे। मैं उनसे बस इतना कहना चाहता हूं ‘कभी पास आके वो इतना बता दें, मुझे सता कर क्या मिला?’ बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था। सच सामने आ गया। यह एक षड्यंत्र था, जो अब उजागर हो चुका है। सारी शक्तियां बेनकाब हो गईं।

बृजभूषण सिंह ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भूपेंद्र हुड्डा 11 बजे तक मुख्यमंत्री बनने वाले थे, लेकिन संत्री भी नहीं बन पाए। आम आदमी पार्टी का तो सत्यानाश हो गया। मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों को जनता और भगवान जवाब देंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह अन्य महिला पहलवानों के मामलों में भी जल्द ही राहत की उम्मीद करते हैं। इन मामलों को लेकर वह हाईकोर्ट गए हैं और उन्हें विश्वास है कि सच सामने आएगा।

यह भी पढें: शानदार रही बृजभूषण सिंह की गोंडा वापसी!

उन्होंने कहा कि वह इस फैसले से और मजबूत हुए हैं। समर्थकों से उन्होंने कहा, ‘जो गया, उसके लिए कोई पछतावा नहीं है। जो मिला, वो कम नहीं है। मैं पहले भी अपनी बात पर कायम था और आज भी कायम हूं।’ उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वह भविष्य में और सक्रियता के साथ सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में काम करेंगे। बृजभूषण सिंह ने इसे सच्चाई की जीत बताते हुए कहा, ‘न्यायपालिका ने सही फैसला किया। यह मेरे लिए नहीं, बल्कि सच्चाई के लिए जीत है।’

अयोध्या दर्शन के बाद बृजभूषण सिंह सबसे पहले नंदिनी नगर स्थित नंदिनी माता मंदिर पहुंचे। माता नंदिनी के दर्शन कर उन्होंने आशीर्वाद लिया। नंदिनी नगर में उनके स्वागत के लिए सैकड़ों लोग जुटे। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और बृजभूषण सिंह को ‘न्याय का प्रतीक’ बताया।

बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26 मई 2025 को बृजभूषण सिंह को नाबालिग पहलवान से यौन शोषण के मामले में बरी कर दिया। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार किया, जिसमें कोई ठोस सबूत न मिलने की बात कही गई थी। नाबालिग शिकायतकर्ता ने एक अगस्त 2023 को बंद कमरे में हुई सुनवाई में अपने बयान से पलटते हुए कहा था कि उसने राजनीतिक और भावनात्मक दबाव में आकर आरोप लगाए थे।

बृजभूषण सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार

यह भी पढें: भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दैदीप्यमान सूर्य वीर सावरकर

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular