मानसून की दस्तक से बिगड़ा जनजीवन, भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का प्रकोप विकराल रूप ले चुका है। केरल, असम, मेघालय और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश से न सिर्फ जनजीवन प्रभावित हुआ है बल्कि आपदा जैसी स्थिति बन गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी के अनुसार भारी बारिश के चलते कई राज्यों में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। मानसून की समय से पूर्व दस्तक ने सामान्य जीवन को बुरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है।
केरल में भारी बारिश से जहां पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं असम की स्थिति भयावह हो चुकी है। राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी तेज़ हवाओं और बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। इस आपदा की स्थिति में केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड में हैं।
असम में भारी बारिश से बिगड़े हालात
पूर्वोत्तर राज्य असम में भारी बारिश की वजह से हालात चिंताजनक हो गए हैं। गुवाहाटी सहित कई जिलों में जलभराव की गंभीर समस्या देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने अधिकांश क्षेत्रों के लिए भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। अरुणाचल प्रदेश और मेघालय से हो रही लगातार वर्षा की वजह से असम में जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।
गुवाहाटी में गुरुवार रात से जारी भारी बारिश के कारण यातायात बाधित हुआ है और सामान्य जीवन पटरी से उतर गया है। राज्य में नौ लाख से अधिक बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।
यह भी पढें: NEET PG Exam को लेकर चौंकाने वाला सुप्रीम आदेश!
केरल में तबाही की बारिश, पांच की मौत
भारी बारिश का सबसे भयावह रूप केरल में देखने को मिला है। शुक्रवार को राज्य के सभी 14 जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। मलप्पुरम से दो लोगों के लापता होने की सूचना है। लगभग 2,000 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है, जबकि 60 राहत शिविरों में दो हजार से अधिक लोगों को शरण दी गई है। बारिश के कारण राज्य की अधिकांश ट्रेनें देरी से चल रही हैं और जनजीवन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते प्डक् ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

मेघालय में भी कहर, तीन की जान गई
मेघालय के पूर्व खासी हिल्स जिले में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश से तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों में एक वृद्ध महिला और एक नाबालिग शामिल हैं। इस प्राकृतिक आपदा से 25 गांवों में एक हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इस बीच, मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दंपती की खोज के लिए बचाव कार्य शनिवार को दोबारा शुरू किया जाएगा।
दिल्ली, यूपी में भी बदला मौसम, भारी बारिश के आसार
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शुक्रवार की शाम धूल भरी आंधी और हल्की बारिश देखी गई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में मौसम ने करवट ली है। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भारी बारिश की संभावना है, हालांकि गर्मी से कोई विशेष राहत नहीं मिलेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
यह भी पढें: INS विक्रांत से पणजी में गरजे राजनाथ सिंह
देश के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश का असर
पिछले 24 घंटों में लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश के साथ मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। तमिलनाडु, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, ओडिशा और राजस्थान में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इन इलाकों में भारी बारिश ने फसल, यातायात और दैनिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाला है।
रेड अलर्ट के बावजूद राहत के इंतजार में लोग
मौसम विभाग की चेतावनियों और प्रशासन की तैयारियों के बावजूद जनता को राहत नहीं मिल रही है। भारी बारिश ने जीवन को ठहराव पर ला खड़ा किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून के इस अति सक्रिय स्वरूप से आने वाले दिनों में और कठिनाइयाँ बढ़ सकती हैं। सरकारी तंत्र अलर्ट पर है, लेकिन लोगों को जागरूक और सतर्क रहना होगा ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

यह भी पढें: Transfer : फिर बदले गए IAS व PCS अफसर
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।