छात्राओं के लिए जल्द शुरू होंगे जागरूकता कार्यक्रम
अंबुज भार्गव
बलरामपुर। एमएलके पीजी कॉलेज में गुरुवार को महिला यौन उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन प्राचार्य प्रो. जेपी पांडे के निर्देशन में किया गया।
प्रकोष्ठ की संयोजक प्रो. वीणा सिंह ने बताया कि कॉलेज में जैसे ही कक्षाएं प्रारंभ होंगी, छात्राओं के लिए यौन उत्पीड़न से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे नवप्रवेशित छात्राओं में आत्मबल का संचार होगा और वे स्वयं को महाविद्यालय में सुरक्षित महसूस करेंगी।
प्रो. रेखा विश्वकर्मा ने कहा कि छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने हेतु शीघ्र ही सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
बैठक में संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा मिश्रा, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अनामिका सिंह एवं प्राणी विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढें: Fake policeman का खौफनाक कारनामा! 10 महिलाओं से बनाए संबंध
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com