Saturday, July 19, 2025
Homeराष्ट्रीयRaja Raghuvanshi की बहन के खिलाफ असम में FIR

Raja Raghuvanshi की बहन के खिलाफ असम में FIR

राजा की ममेरी बहन ने किया था दावा-असम में दी गई राजा की ‘नरबलि’

Raja Raghuvanshi मामले में हर दिन हो रहे नए खुलासे, मिले दो मंगल सूत्र

नेशनल डेस्क

इंदौर! Raja Raghuvanshi Murder Case में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं और अब यह केस सोशल मीडिया से होते हुए असम तक जा पहुंचा है। मुख्य आरोपित जेल में हैं, लेकिन अब राजा की बहन सृष्टि की एक पोस्ट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल राजा की ममेरी बहन सृष्टि रघुवंशी ने राजा की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो और पोस्ट डाले थे। उन्हीं में से एक वीडियो में उसने दावा किया कि असम में राजा की ‘नरबलि’ दी गई थी। असम पुलिस ने इसे धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला मानते हुए सृष्टि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

धार्मिक भावनाएं आहत करने का गंभीर आरोप
Raja Raghuvanshi Murder Case में सृष्टि की इस पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए असम पुलिस ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। सृष्टि के इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया। सृष्टि ने अपनी पोस्ट में सोनम पर असम में राजा की नरबलि देने का आरोप लगाया था। अब राजा के परिजनों ने साफ कर दिया है कि वे असम पुलिस से माफी मांगने के लिए तैयार हैं।

सोनम के पास मिले दो मंगलसूत्र
Raja Raghuvanshi Case में सोनम की भूमिका पहले से ही संदिग्ध थी। अब राजा के भाई विपिन ने आरोप लगाया कि पुलिस को सोनम के पास दो मंगलसूत्र मिले हैं, जबकि परिवार ने केवल एक ही दिया था। विपिन ने कहा कि सोनम ने इंदौर आकर अपने प्रेमी राज से शादी कर ली। उन्होंने पुलिस को परिवार द्वारा दिए गए आभूषणों के फोटो भी सौंपे हैं।

यह भी पढें: Shami Wife Maintenance Case: हर माह देंगे इतनी भारी भरकम रकम!

आरोपितों की रिमांड समाप्त, भेजे गए जेल
Raja Raghuvanshi Murder Case में आरोपितों की रिमांड बुधवार को समाप्त हो गई। प्रापर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स ने आरोपी विशाल उर्फ विक्की को फ्लैट किराए पर दिया था। सोनम की गिरफ्तारी के बाद लोकेंद्र और सिलोम ने चौकीदार की मदद से फ्लैट का सामान गायब कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। एसआईटी ने तीनों को शिलांग के एडीजे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने लोकेंद्र और बलवीर को सात दिन तथा सिलोम को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।

‘सोनम के भाई का नार्को टेस्ट हो’, परिवार की मांग
Raja Raghuvanshi Murder Case में अब सोनम के भाई गोविंद पर भी शक गहराने लगा है। राजा के भाई विपिन ने गोविंद को धोखेबाज बताते हुए उसका नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। विपिन का कहना है कि जरूरत पड़ी तो वे सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। विपिन ने दावा किया था की राजा की हत्या में सोनम और उसका परिवार भी शामिल है। उन्होंने सोनम, राज, गोविंद और देवीसिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है।

सोशल मीडिया पोस्ट ने बिगाड़ा खेल
Raja Raghuvanshi Murder Case में सृष्टि की वायरल पोस्ट ने पूरे केस का रुख बदल दिया। एक सोशल मीडिया पोस्ट ने साबित कर दिया कि किस तरह एक बयान पूरे देश में तूफान खड़ा कर सकता है। अब देखना यह होगा कि मामले में यह नया मोड़ क्या रंग लाता है और सृष्टि के खिलाफ दर्ज केस का क्या परिणाम निकलता है।

यह भी पढें: Fake policeman का खौफनाक कारनामा! 10 महिलाओं से बनाए संबंध

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular