गुजरात से आए श्रद्धालुओं का भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगम पर किया स्वागत

प्रयागराज (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध संगम तट पर गुजरात से लगभग 800 श्रद्धालुओं का एक दल शुक्रवार को आया। जिसका स्वागत अभिनंदन भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। सभी पर्यटक संगम स्नान के साथ अक्षयवट, स्थित आदिदेव चरण पादुका का पूजन अर्चन किया तथा लेटे हनुमान जी का दर्शन पूजन किया।

भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा कि संगम तट भारतीय संस्कृति की पहचान है और अब यह देश के प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर एक सामाजिक धार्मिक मिलन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। जैसा कि अभी कुछ दिवस पूर्व इस स्थान पर तमिल समागम का आयोजन हुआ था।

इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक तीरथराज पांडे द्वारा सभी पर्यटक को स्वागत पुष्प वर्षा करते हुए एवं चंदन टीका लगाकर स्वागत किया गया। सभी तीर्थयात्री संगम के अलौकिक दृश्य को देखकर काफी प्रसन्न रहे।

अवसर पर राजेश केसरवानी, तीरथराज पांडे, गिरिजेश मिश्रा, मनोज शुक्ला, सुभाष वैश्य, अनुपमा पाण्डेय, भरत निषाद, मृदुला पांडे, रोहित पप्पू पांडे, रीता सिंह,चंद्रा अहलूवालिया, आशीष द्विवेदी, सचिन मिश्रा, श्याम प्रकाश पांडे, विजय पटेल, अनिल केसरवानी आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

विद्या कान्त

error: Content is protected !!