घनश्याम अवस्थी
माना कि पुकारा था—
द्रौपदी ने, गज ने और अजामिल ने,
उनके पास अवसर था;
लेकिन जिन खिलखिलाते बच्चों को
उनकी माँ नहीं बचा सकी,
बाप नहीं बचा सके,
कोई नहीं बचा सका,
और उनको अवसर तक न मिल सका
तुम्हें पुकारने का,
तब तुम रह गये पुकार की प्रतीक्षा में?
आये क्यों नहीं?
उत्तर दो।
गोंडा, उत्तर प्रदेश
सम्पर्कः 9451607772
यह भी पढ़ें: सांस्कृतिक भावभूमि से बन रहा नया भारत