बोलीं- मैं डुप्लीकेट नहीं, ब्लूप्रिंट हूं. कांस में मुझे किसी की परछाईं बनने नहीं बुलाया गया
मनोरंजन डेस्क
मुंबई। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर अपने अनोखे स्टाइल और लुक से सुर्खियों में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनके लुक्स की तुलना ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर से किए जाने पर हुआ सोशल मीडिया विवाद है। लेकिन उर्वशी रौतेला ने ट्रोल्स को न केवल मुंहतोड़ जवाब दिया है, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि वह किसी की परछाईं नहीं, बल्कि एक ब्लूप्रिंट हैं।
उनकी यह प्रतिक्रिया तब सामने आई, जब एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्हें ‘जीरो करिज्मा के साथ ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश’ करने वाली बताया गया। इस पर उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘तो जाहिर है कि मैं 0 करिज्मा वाली ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही हूं? डार्लिंग, ऐश्वर्या आइकॉनिक हैं, लेकिन मैं यहां किसी की डुप्लीकेट बनने नहीं आई हूं। मैं खुद ब्लूप्रिंट हूं।’
कांस में दिखाया कॉन्फिडेंस, ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
उर्वशी रौतेला ने यह भी कहा कि उन्हें कांस बुलाया ही इसलिए गया है, ताकि वे भीड़ से अलग दिखें। उन्होंने लिखा, ‘कांस ने मुझे किसी में मिल जाने के लिए नहीं बुलाया गया। मैं यहां अलग दिखने आई हूं। अगर मेरा लुक, मेरा स्टाइल और मेरा कॉन्फिडेंस आपको असहज करता है तो शायद आपको एक गहरी सांस लेनी चाहिए।’ इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि वह हर किसी को समझ नहीं आतीं, क्योंकि वो ‘फायरवर्क के साथ शैंपेन’ जैसी हैं। यह बयान उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है, जो उन्हें बाकी अभिनेत्रियों से अलग बनाता है।
यह भी पढें: भीषण Road Accident में 5 की मौत
ट्रोल्स पर भी खुलकर बोलीं उर्वशी रौतेला
कांस में उर्वशी को रेड कार्पेट पर पोज देने से रोके जाने की खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इस पर भी उन्होंने दो टूक प्रतिक्रिया दी और उस फेसलेस इंस्टाग्राम पेज ‘डाइट सब्या’ पर निशाना साधा जिसने यह दावा किया था। उर्वशी रौतेला ने कहा, ‘मैं डाइट सब्या के खिलाफ पूरी ताकत के साथ खड़ी हूं। वह एक फेसलेस पेज है जो झूठे दावे करता है कि मुझे सीढ़ियों पर ब्लॉक किया गया। सच्चाई को सामने आने दीजिए।’
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी टीम ने सीढ़ियों पर फोटोशूट के लिए अनुमति ली थी, जैसे कि अन्य कलाकारों ने ली। साथ ही कहा कि वह कांस के हर नियम का सख्ती से पालन करती हैं और कोई भी झूठ उनके आत्मविश्वास को नहीं डिगा सकता।

भारत की प्रतिष्ठा से नहीं खेलने दूंगी
उर्वशी रौतेला ने आगे कहा, ‘उनकी बेबुनियाद कहानियां हम जैसों को निशाना बनाती हैं, जो एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का नाम रौशन करते हैं। कोई डाइट सब्या या उनके झूठ मेरी रोशनी कम नहीं कर सकते।’ उन्होंने यह भी साफ किया कि चाहे उन्हें कितना भी ट्रोल किया जाए, वे किसी ट्रोल को पैसे नहीं देंगी। उन्होंने ट्रोल्स को ‘पेड ट्रोल्स’ करार देते हुए उन्हें चेतावनी भी दे डाली।
यह भी पढें: भारी बारिश से देश बेहाल : कई राज्यों में अलर्ट
उर्वशी रौतेला बनीं आत्मविश्वास की मिसाल
उर्वशी रौतेला का यह स्टेटमेंट न केवल ट्रोल्स को जवाब देता है, बल्कि युवा अभिनेत्रियों के लिए एक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। उनका कहना है कि वह अपने अंदाज़ और व्यक्तित्व पर गर्व करती हैं, और किसी की नकल नहीं करना चाहतीं। फेस्टिवल्स जैसे कांस में भागीदारी कर भारत की पहचान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूत करने वाली उर्वशी रौतेला की यह प्रतिक्रिया दर्शाती है कि अब समय आ गया है जब सोशल मीडिया ट्रोलिंग को जवाब देने का साहस भी दिखाना होगा।
उर्वशी रौतेला का प्रभाव
पूरा मामला साफ दर्शाता है कि उर्वशी रौतेला ने जिस तरीके से जवाब दिया, वह किसी भी आम रिएक्शन से बहुत आगे है। यह सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि एक पब्लिक स्टैंड है। उर्वशी रौतेला ने अपने हर शब्द में आत्मविश्वास, गरिमा और साहस दिखाया है।
जहां एक ओर ट्रोल्स का मकसद उर्वशी रौतेला को नीचा दिखाना था, वहीं दूसरी ओर उन्होंने इस मौके को अपने पक्ष में बदल दिया और यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक सोच हैं।

यह भी पढें: Transfer : फिर बदले गए IAS व PCS अफसर
पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।