UP News : नैनी जेल में बंद डॉ.श्याम प्रकाश के खिलाफ धमकी का मुकदमा दर्ज

प्रयागराज (हि.स.)। नैनी थाना में मंगलवार की रात जेल में बंद होटल मालिक डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलने एवं धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उक्त मुकदमा शुआट्स के जनसंपर्क अधिकारी रमाकांत दुबे की तहरीर पर दर्ज किया गया। शुआट्स के जनसंपर्क अधिकारी ने आरोप लगाया है कि शहर के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के इन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी डॉ. श्याम प्रकाश द्विवेदी पुत्र राम रक्षा द्विवेदी सैम हिग्गिनटम कृर्षि प्रोद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय तथा वहां के अधिकारियों की छवि धूमिल करने और रंगदारी मांगने के लिए फर्जी आरोप लगाकर बदनाम कर रहा है। हाल ही में जार्जटाउन थाने में बमबाजी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उसका आरोप फर्जी निकला। इसी तरह धार्मिक उन्माद फैलने के लिए अभद्र टिप्पणी करके हिन्दू एवं इसाई समुदाय की भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है। नैनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपित एक दुष्कर्म मामले में नैनी जेल में बंद हैं।अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है

error: Content is protected !!