Saturday, July 19, 2025
Homeव्यापारTexmaco Rail के शेयरों में 5 दिनों से बुलेट जैसी रफ्तार

Texmaco Rail के शेयरों में 5 दिनों से बुलेट जैसी रफ्तार

कैमरून की कंपनी CAMALCO से मिला 535 करोड़ का भारी ऑर्डर

बिजनेस डेस्क

नई दिल्ली। अफ्रीकी देश कैमरून की कंपनी CAMALCO SA से मिले ₹535 करोड़ के ऑर्डर ने भारत की रेल उपकरण निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Texmaco Rail को शेयर बाजार में नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। बीते पांच कारोबारी सत्रों से Texmaco Rail के शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है और बुधवार को भी इसमें 6.46 प्रतिशत की तेज उछाल दर्ज की गई। शुरुआती सत्र में ही कंपनी के शेयर ₹184.65 पर कारोबार करते देखे गए जो पिछले बंद से ₹11.20 अधिक रहा।

यह ऑर्डर दो हिस्सों में विभाजित है। पहले भाग के तहत Texmaco Rail को 560 ओपन-टॉप मालवाहक वैगनों का निर्माण और आपूर्ति 24 माह की अवधि में करनी है, जिसकी लागत ₹282 करोड़ बताई गई है। वहीं दूसरे भाग में कंपनी को अगले 20 वर्षों तक इन वैगनों के रखरखाव का कार्य मिलेगा, जिसकी लागत ₹253 करोड़ आंकी गई है। इस दीर्घकालिक समझौते के अंतर्गत Texmaco Rail को पांच वर्षों में अतिरिक्त 1,040 वैगनों की आपूर्ति और उनके मेंटेनेंस का विकल्प भी CAMALCO की ओर से दिया गया है।

यह भी पढें: अलकनंदा बस हादसाः नदी में गिरी बस, एक की मौत, 10 लापता

पिछले कुछ समय में कंपनी को अन्य महत्त्वपूर्ण ऑर्डर भी प्राप्त हुए हैं। इसमें मुंबई रेलवे विकास निगम से प्राप्त ₹44.04 करोड़ का ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर व अन्य उपकरणों की आपूर्ति का ठेका शामिल है, जिसे कंपनी को 30 माह में पूरा करना है। इसी प्रकार पश्चिम रेलवे से ₹122.31 करोड़ का एक और ठेका Texmaco Rail को 3 जून को मिला था, जो अगले ढाई वर्षों में निष्पादित किया जाएगा।

Texmaco Rail के मौजूदा शेयर मूल्य की बात करें तो यह अभी अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹296.60 से लगभग 37.74 प्रतिशत नीचे चल रहा है, जबकि न्यूनतम स्तर ₹115.10 से यह अब तक 60 प्रतिशत से अधिक ऊपर है। वर्तमान में कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹7,376 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है।

रेलवे निर्माण व इंजीनियरिंग क्षेत्र में Texmaco Rail का यह विस्तार भारत की निर्माण क्षमताओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करता है। इस ऑर्डर से जहां कंपनी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई संभावनाएं मिलेंगी, वहीं शेयरधारकों को भी दीर्घकालिक लाभ की उम्मीदें प्रबल हो गई हैं।

यह भी पढें: पहलगाम आतंकी हमला पर रक्षा मंत्री का साहसिक कदम!

कंपनी के सूत्रों के अनुसार, कैमरून से प्राप्त यह ऑर्डर ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर वर्ल्ड’ दृष्टिकोण के तहत भारत के उत्पादों को वैश्विक पटल पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। इसमें केवल उत्पादन ही नहीं, बल्कि 20 वर्षों तक स्थायी सेवा अनुबंध शामिल है, जो Texmaco Rail की तकनीकी दक्षता और सेवापरक सामर्थ्य को दर्शाता है।

विश्लेषकों की मानें तो इस ऑर्डर से Texmaco Rail की ऑर्डर बुक अब ₹8,000 करोड़ से अधिक की हो चुकी है और इसका प्रभाव कंपनी के आने वाले तिमाही परिणामों में भी दिख सकता है।

पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में Texmaco Rail ने राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। चौथी तिमाही में कंपनी की आमदनी ₹1,346 करोड़ रही जबकि EBITDA ₹97.6 करोड़ रहा। हालांकि शुद्ध लाभ में 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जो ₹40 करोड़ पर आकर रुकी। इसके बावजूद कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो दर्शाता है कि आने वाले वित्तीय वर्ष में Texmaco Rail पुनः उच्च लाभांश दर पर आ सकती है।

वित्तीय जानकारों का मानना है कि Texmaco Rail जैसे मिड-कैप रेलवे इंजीनियरिंग स्टॉक में अभी भी मूल्यवर्धन की पर्याप्त संभावनाएं बनी हुई हैं। दीर्घकालिक निवेशकों के लिए यह स्टॉक अब भी मजबूत प्रतिफल देने वाला सिद्ध हो सकता है।

यह भी पढें: हिमाचल में पांच जगह बादल फटा, 3 की मौत, 21 बहे

RELATED ARTICLES

Most Popular