देश भर के लाखों युवाओं के सामने आ गया उनकी मेहनत का नतीजा
SSC GD Result 2025 से गदगद हुए सफलता अर्जित करने वाले युवा
नेशनल डेस्क
नई दिल्ली। SSC GD Result 2025 अब आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जनरल ड्यूटी कांस्टेबल परीक्षा 2025 का रिजल्ट शुक्रवार को अपनी नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर PDF लिस्ट के साथ अपलोड कर दिया है। इस ऐलान के साथ ही करीब 50 लाख से अधिक युवाओं की धड़कनों को विराम मिला है, जो इस परिणाम की प्रतीक्षा में थे।
PDF रिजल्ट लिंक हुआ Active, अभ्यर्थियों में खुशी की लहर
SSC GD Result 2025 के साथ-साथ आयोग ने रिजल्ट नोटिस भी जारी किया है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर PDF लिस्ट में सर्च कर सकते हैं। यह लिंक सीधे ssc.gov.in की होमपेज पर उपलब्ध है। परीक्षा में सफल घोषित हुए अभ्यर्थियों के चेहरे पर सफलता की मुस्कान लौट आई है, वहीं असफल रहे युवाओं को अगली बार की तैयारी में जुट जाने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: मलिश्का हत्याकांडः दादा ने पोती को उतारा मौत के घाट
60,000 से अधिक पदों पर भर्ती, अब अगला पड़ाव PET और PST
इस परीक्षा के माध्यम से BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB, NIA, SSF और Assam Rifles जैसी प्रतिष्ठित सुरक्षा एजेंसियों में 60,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। SSC GD Result 2025 में सफल घोषित उम्मीदवारों को अब PET (शारीरिक दक्षता परीक्षण) और PST (शारीरिक मानक परीक्षण) के लिए बुलाया जाएगा। ये टेस्ट जिलावार और बलवार निर्धारित केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।
सिर्फ नौकरी नहीं, गर्व से भरी ज़िंदगी का आगाज़
SSC GD कांस्टेबल की नौकरी महज एक रोजगार नहीं बल्कि देश सेवा और अनुशासन से भरे जीवन की शुरुआत है। लाखों युवाओं के लिए यह पद एक सपना है, जो अब SSC GD Result 2025 के जारी होने के साथ हकीकत में बदलने जा रहा है।
आयोग की नई वेबसाइट ssc.gov.in से जुड़े बदलाव भी रहे चर्चा में
इस बार का रिजल्ट SSC की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है, जो हाल ही में ssc.nic.in की जगह शुरू की गई है। वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने के कारण कुछ समय तक सर्वर स्लो रहा, लेकिन अब रिजल्ट डाउनलोड सुचारु रूप से हो रहा है।

यह भी पढ़ें: भारत को लेकर Google की Country Head ने कही बड़ी बात